AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा एवं नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 गणित प्रैक्टिस सेट 01 : परीक्षा से पहले इन 20 प्रश्नों का कर लें तैयारी |

Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more

28.01.2024 (रविवार) को देश भर में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजित होने जा रही है। परीक्षा की तैयारी तथा सफलता के लिए बार-बार प्रैक्टिस होना बहुत ही जरूरी है। प्रैक्टिस का महत्व तब और अधिक बढ़ जाता है जब परीक्षार्थी मजबूती से तैयारी कर रहा हो तथा प्रैक्टिस पेपर परीक्षा उपयोगी हो।

ऐसे ही इस लेख में गणित भाग से संभावित 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आएँ हैं। परीक्षार्थी इन प्रश्नों का तैयारी अच्छी तरह से कर लें तथा आने वाली परीक्षा के लिए मजबूती से तैयार रहें। यह प्रश्न नवोदय तैयारी करने वाले बच्चों के लिए भी बेहद उपयोगी है।

नोट –
सभी प्रश्न हिन्दी/English माध्यम में दिया गया है। सभी प्रश्नों के उत्तर कुंजी 20 वें प्रश्न के बाद दिया गया है।
ये प्रश्न नवोदय चयन परीक्षा के लिए भी उपयोगी है।

यादि आप इस सीरीज के पिछले “भाग 2”, “भाग 3”, “भाग 4” तथा “भाग 5” का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें –

“प्रैक्टिस सेट भाग – 2”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 3”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 4”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 5”

सैनिक स्कूल 20 महत्वपूर्ण प्रश्न –

प्रश्न 1. अंक 8, 3, 4, 1, 5 प्रत्येक का केवल एक बार प्रयोग करके लिखी जा सकने वाली सबसे बड़ी और सबसे छोटी सम संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए-
Find the difference between the largest and the smallest even number that can be written using the digits 8, 3, 4, 1, 5 each only once.

(A) 71973
(B) 71856
(C) 72730
(D) 71730

प्रश्न 2. सरल कीजिए simplify
9+3-2×(2×3)+84÷2+(72÷6+7×3-9)+6 = ?

(A) 84
(B) 0
(C) 72
(D) 1

प्रश्न 3. प्रत्येक संख्या को निकटतम सैकड़ा में पूर्णांकित करके गुणनफल 1234 × 567 का अनुमान लगाएं.
Estimate the product 1234 × 567 by rounding each number to the nearest hundred.

(A) 72000
(B) 600000
(C) 60000
(D) 720000

प्रश्न 4. एक कार्यालय में 15 कर्मचारियों का औसत वेतन 255 रुपये है तथा शेष 6 कर्मचारियों का 374 रुपये है। कार्यालय के सभी कर्मचारियों का औसत वेतन ज्ञात कीजिए-
The average salary of 15 employees in an office is Rs 255 and that of remaining 6 employees is Rs 374. Find the average salary of all the employees of the office-

(A) ₹ 299
(B) ₹ 298
(C) ₹ 289
(D) ₹ 288

प्रश्न 5. तीन संख्याएँ 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं और उनका ल.स. (L.C.M.) 300 है। उनका म.स. (H.C.F.) है.
Three numbers are in the ratio 2 : 3 : 4 and their L.C.M. is 300. His H.C.F. is.

(A) 25
(B) 50
(C) 35
(D) 30

प्रश्न 6. एक मैच में 6 खिलाड़ियों के रनों का औसत 37 है। यदि उनमें से 5 द्वारा बनाए गए रन क्रमशः 11, 37, 22, 50, तथा 44 हैं, तो छठवें खिलाडी़ द्वारा बनाए गए रन ज्ञात कीजिए।
The average of runs of 6 players in a match is 37. If the runs scored by 5 of them are 11, 37, 22, 50, and 44 respectively, then find the runs scored by the sixth player.

(A) 48
(B) 58
(C) 21
(D) 41

प्रश्न 7. गोलू अपने ₹ 100 का ₹ 25 खर्च करता है। देव अपने ₹ 150 का 1/6 खर्च करता है। गोलू और देव के खर्च का अनुपात है –
Golu spends ₹ 25 of his ₹ 100. Dev spends 1/6 of his ₹ 150. The ratio of expenditure of Golu and Dev is –

(A) 1 : 6
(B) 5 : 6
(C) 6 : 5
(D) 1 : 1

प्रश्न 8. सरल कीजिए simplify
(-6+7+9)×(-5+9)×16-8 = ?

(A) -320
(B) -632
(C) 320
(D) 632

प्रश्न 9. (√16/√25 × 25/16 ÷ 4/√256) किस के बराबर है –
(√16/√25 × 25/16 ÷ 4/√256) is equal to –

(A) 4
(B) 5
(C) 25
(D) 16

प्रश्न 10. सरल कीजिए simplify
1.5 ÷ 0.5 × 7.5 ÷ 0.5-0.4 = ?

(A) 44.4
(B) 4.46
(C) 44.6
(D) 4.44

प्रश्न 11. पेड़ पर झूला बांधने के लिए प्रांजल ने 4 मीटर 25 सेंटीमीटर रस्सी लाया तथा उज्जवल ने 5.5 मीटर रस्सी लाया। कुल रस्सी की लंबाई ज्ञात कीजिए।
To tie the swing on the tree, Pranjal brought 4 meters 25 cm rope and Ujjwal brought 5.5 meters rope. Find the total rope length.

(A) 9.30 मीटर meters
(B) 14.25 मीटर meters
(C) 9.75 मीटर meters
(D) 10.25 मीटर meters

प्रश्न 12. 4, 11, 18, 25, 32, 39, 46 का औसत है-
The average of 4, 11, 18, 25, 32, 39, 46 is-

(A) 25
(B) 26
(C) 25.5
(D) 26.5

प्रश्न 13. एक बस 6 घंटे में 35 किमी/घंटा की गति से एक निश्चित दूरी तय करता है। उसी दूरी को 4.2 घंटे में तय करने के लिए, उसे कितनी गति से यात्रा करनी चाहिए?
A bus covers a certain distance in 6 hours at the speed of 35 km/h. At what speed should he travel to cover the same distance in 4.2 hours?

(A) 45 कि.मी./घं km/h
(B) 42 कि.मी./घं km/h
(C) 55 कि.मी./घं km/h
(D) 50 कि.मी./घं km/h

प्रश्न 14. यदि A का P% 36 है तथा B का P% 27 है, तो A और B के बीच संबंध ज्ञात कीजिए।
If P% of A is 36 and that of B is 27, then find the relation between A and B.

(A) 3A = 4B
(B) A = B
(C) 4A = 3B
(D) 2A = 3B

प्रश्न 15. 6, 7 और 18 का लघुत्तम समापवर्त्य है-
The least common common of 6, 7 and 18 is-

(A) 121
(B) 144
(C) 126
(D) 108

प्रश्न 16. किसी संख्या के 2/3 वें के एक-चौथाई का एक तिहाई 16 है। उस संख्या का 25% कितना होगा ?
One-third of one-fourth of 2/3 of a number is 16. What will be 25% of that number?

(A) 72
(B) 48
(C) 192
(D) 288

प्रश्न 17. A किसी काम को 12 दिनों में कर सकता है और B उसी काम को 9 दिनों में कर सकता है। C की मदद से उन्होंने 3 दिनों में ही काम पूरा कर लिया। तो C अकेला उस कार्य को कितने दिनों में कर सकता है?
A can do a piece of work in 12 days and B can do the same work in 9 days. With the help of C, he completed the work in 3 days. Then in how many days can C alone do the work?

(A) 7 दिन days
(B) 7.2 दिन days
(C) 7.5 दिन days
(D) 7.8 दिन days

प्रश्न 18. एक बाजार में औसतन 310 ग्राहक रविवार को और 217 अन्य दिन आते हैं। रविवार से शुरू होने वाले 31 दिन के महीने में ग्राहकों की औसत संख्या कितनी होगी ?
An average of 310 customers visit a market on Sundays and 217 on other days. What will be the average number of customers in the 31 day month starting from Sunday?

(A) 232
(B) 222
(C) 230
(D) 236

यहाँ भी प्रैक्टिस करें

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 01 : प्रश्न क्रमांक 01 से 20

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 02 : प्रश्न क्रमांक 21 से 40

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 03 : प्रश्न क्रमांक 41 से 60

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 04 : प्रश्न क्रमांक 61 से 80

प्रश्न 19. आकृति में, वृत्त के अंदर वर्गों की संख्या का वृत्त के अंदर तारों की संख्या तथा त्रिभूजों की संख्या का वृत्त के अंदर की सभी आकृतियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए.
In the figure, find the ratio of the number of squares inside the circle to the number of stars inside the circle and the number of triangles to the number of all the figures inside the circle.

(A) 5/3, 4/12
(B) 3/5, 4/12
(C) 4/5, 3/12
(D) 5/3, 3/12

प्रश्न 20. एक बल्लेबाज 13वें मैच में शतक के स्कोर पर आउट हो जाता है और इस प्रकार उसका औसत 5 बढ़ जाता है। 13वें मैच से पहले उसका औसत ज्ञात कीजिए।
A batsman gets out on the score of a century in the 13th match and thus increases his average by 5. Find his average before the 13th match.

(A) 35
(B) 37
(C) 38
(D) 40

उत्तर कुंजी –

Q.No.Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans
01B06B11C16A
02C07D12A17B
03D08D13D18A
04C09B14C19B
05A10C15C20A

नवोदय में ग्रामीण सीट 80, शहरी सीट …….

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए शहरी और ग्रामीण आरक्षण का सिस्टम कुछ अलग ही तरह का [...]
Read more

नवोदय Four Code Model Paper कक्षा 6 New OMR के साथ उपलब्ध।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं के परीक्षा पैटर्न पर वर्ष 2025-26 प्रवेश परीक्षा के लिए नए सिलेबस के [...]
Read more
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
© 2024 Navodaya Study. All rights reserved.

Navodaya Study App

Available On Playstore
  • Daily Live Classes
  • 26 Model Paper & Solution
  • 100 Practice Test
  • Old Year Question Paper
  • Parent+Teacher Guidance