AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 03 : परीक्षा उपयोगी 100 प्रश्नों का सीरीज प्रश्न क्रमांक 41 से 60

शिक्षा सत्र 2024-25 में सैनिक स्कूल कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 28.01.2024 (रविवार) को देश भर में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजित करेगी।

300 अंकों की इस परीक्षा में गणित खण्ड से 150 अंकों के लिए 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस लेख के माध्यम से सैनिक स्कूल गणित के अति महत्वपूर्ण 100 प्रश्नों की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए प्रश्न क्रमांक 41 से 60 तक के 20 प्रश्नों के लिए इस श्रृंखला का यह तीसरा भाग आपकी प्रैक्टिस के लिए बहुत ही उपयोगी है तथा आशा है कि आपकी तैयारी में कुछ मददगार हो।

यादि आप इस सीरीज के पिछले “भाग 1”, “भाग 2”, “भाग 4” तथा “भाग 5” का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें –

“प्रैक्टिस सेट भाग – 1”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 2”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 4”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 5”

नोट –

सभी प्रश्न हिन्दी/English माध्यम में दिया गया है। सभी प्रश्नों के उत्तर कुंजी 60 वें प्रश्न के बाद दिया गया है।
ये प्रश्न नवोदय चयन परीक्षा के लिए भी उपयोगी है।

सैनिक स्कूल 20 महत्वपूर्ण प्रश्न –

प्रश्न 41. दो संख्याओं का गुणनफल 1352 है। यदि एक संख्या दूसरी का 1/8 है। छोटी संख्या जात कीजिए।
The product of two numbers is 1352. If one number is 1/8 of the other. Enter the smaller number.

(A) 26
(B) 2
(C) 8
(D) 13

प्रश्न 42. (कथन-1) अरेबिक संख्या पद्धति गुणनफल पर आधरित है। (कथन-2) रोमन संख्या पद्धति में संकेताक्षरों को जोड़ा तथा घटाया जाता है।
(A) कथन-1 सत्य तथा कथन-2 असत्य है
(B) दोनों कथन असत्य है
(C) कथन-1 असत्य तथा कथन-2 सत्य है
(D) दोनों कथन सत्य है
The Arabic number system is based on the product. (Statement-2) In Roman numeral system, abbreviations are added and subtracted.
(A) Statement-1 is true and Statement-2 is false
(B) Both the statements are false
(C) Statement-1 is false and Statement-2 is true
(D) Both the statements are true

प्रश्न 43. एक कोण का माप समकोण का आधा है। इसके संपूरक कोण का माप होगा ?
The measure of an angle is half of a right angle. What will be the measure of its supplementary angle?

(A) 30°
(B) 90°
(C) 135°
(D) 45°

प्रश्न 44. 422.15 – 1213.212 + 42.215 + 606.606 × 2 का मान क्या है ?
What is the value of 422.15 – 1213.212 + 42.215 + 606.606 × 2?

(A) 379.935
(B) 464.365
(C) 844.3
(D) 0

प्रश्न 45. 9.65 और 2.579 के अंतर से 2.263 और 3.521 के योग को घटाएं –
Subtract the sum of 2.263 and 3.521 from the difference of 9.65 and 2.579 –

(A) 1.287
(B) 1.305
(C) 2.705
(D) 1.35

प्रश्न 46. एक गोलाकार टंकी जिसकी व्यास 2.1 मीटर तथा ऊँचाई 3 मीटर है, और पानी से पूरा भरा हुआ है। टैंक में भरे हुए पानी लीटर में है।
A circular tank whose diameter is 2.1 m and height is 3 m, and is completely filled with water. The water filled in the tank is in litres.

(A) 10395
(B) 103950
(C) 1039.5
(D) 1039500

प्रश्न 47. निम्न आकृति की परिमाप ज्ञात कीजिए –
Find the perimeter of the following figure –

(A) 105 से.मी.
(B) 80 से.मी.
(C) 55 से.मी.
(D) 42 से.मी.

प्रश्न 48. निम्न में से कौन-सा भिन्न सबसे छोटी है-
Which of the following fraction is the smallest?

(A) 5/8
(B) 13/20
(C) 23/40
(D) 3/4

प्रश्न 49. रुपये 2640 की राशि के लिए ब्याज के रूप में रुपये 165 पाने के लिए यदि समय 30 माह हो, तो वार्षिक साधारण ब्याज की दर होगा ?
If the time taken to get Rs 165 as interest for an amount of Rs 2640 is 30 months, then the rate of simple interest per annum will be?

(A) 5%
(B) 2.5%
(C) 6.25%
(D) 3.5%

प्रश्न 50. 1/12 घण्टा, 1/4 घण्टा, 1/6 घण्टा, तथा 1/10 घण्टा। इन सभी का योग होगा-
1/12 hour, 1/4 hour, 1/6 hour, and 1/10 hour. The sum of all these will be-

(A) 32 मिनट/Minute
(B) 34 मिनट/Minute
(C) 36 मिनट/Minute
(D) 38 मिनट/Minute

प्रश्न 51. एक चतुर्भुज के कोण ABCD का अनुपात क्रमशः 1 : 4 : 2 : 5 है, यदि कोण D का मान 150° है, तो कोण A और C के माप का योग ज्ञात कीजिए।
The ratio of angle ABCD of a quadrilateral is 1 : 4 : 2 : 5 respectively, if the value of angle D is 150°, then find the sum of the measures of angles A and C.

(A) 90°
(B) 60°
(C) 150°
(D) 180°

प्रश्न 52. निम्नलिखित में से कौन-सी रोमन संख्या गलत है ?
Which of the following Roman numbers is incorrect?

(A) MD
(B) CX
(C) DM
(D) XC

प्रश्न 53. एक वृत्त का व्यास 14 से.मी. है, इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए –
The diameter of a circle is 14 cm. Find its area –

(A) 144 से.मी.2
(B) 154 से.मी.2
(C) 616 से.मी.2
(D) 304 से.मी.2

प्रश्न 54. एक आदमी अपने कुल यात्रा 180 कि.मी. का 1/3 भाग 45 किमी/घंटे, 1/5 भाग 72 किमी/घंटे, 1/6 भाग 90 किमी/घंटे तथा शेष भाग 60 किमी/घंटे पर पूरा करता है। उसकी औसत चाल लगभग है।
A man covers his total journey 180 kms. It covers 1/3 part at 45 km/h, 1/5 part at 72 km/h, 1/6 part at 90 km/h and the remaining part at 60 km/h. His average speed is approx.

(A) 72 किमी/घंटा km/h
(B) 60 किमी/घंटा km/h
(C) 90 किमी/घंटा km/h
(D) 45 किमी/घंटा km/h

प्रश्न 55. जब 1313.13 को 13 से भाग दें, तो भागफल ज्ञात कीजिए।
When 1313.13 is divided by 13, find the quotient.

(A) 11.1
(B) 101.1
(C) 11.01
(D) 101.01

प्रश्न 56. संख्या N का वर्ग तथा N का अंतर N के 8 गुना के बराबर है, तो N का मान है-
The square of a number N and the difference of N is equal to 8 times that of N, then the value of N is-

(A) 16
(B) 10
(C) 8
(D) 9

प्रश्न 57. 22 मीटर लंबाई और 13 मीटर चौड़ाई की एक हॉल के फर्श 50 सेमी के वर्गाकार टाइल द्वारा ढका हुआ है। इस सड़क को बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली टाइलों की संख्या ज्ञात कीजिए –
The floor of a hall of length 22 m and breadth 13 m is covered by 50 cm square tiles. Find the number of tiles used to build this road.

(A) 1430
(B) 1140
(C) 1144
(D) 1340

प्रश्न 58. दो पूरक कोणों में एक कोण दूसरे का 1/4 है। दोनों कोणों में छोटे कोण का मान है-
Among two complementary angles, one angle is 1/4 of the other. The value of the smaller of the two angles is

(A) 18°
(B) 72°
(C) 36°
(D) 45°

प्रश्न 59. 162 – 600 का 0.27 = ?
162 – 600 Of 0.27 = ?

(A) 0
(B) 162
(C) 224
(D) 27

प्रश्न 60. मोनू, राजेश और रमन का कुल भार 82.65 किग्रा है। यदि मोनू और राजेश का भार 50.3 किग्रा तथा राजेश और रमन का भार 56.5 किग्रा है, तो राजेश का भार ज्ञात कीजिए ।
The total weight of Monu, Rajesh and Raman is 82.65 kg. If the weight of Monu and Rajesh is 50.3 kg and that of Rajesh and Raman is 56.5 kg, then find the weight of Rajesh.

(A) 32.35 किग्रा kg
(B) 26.15 किग्रा kg
(C) 24.15 किग्रा kg
(D) 30.35 किग्रा kg

यहाँ भी प्रैक्टिस करें

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 01 : प्रश्न क्रमांक 01 से 20

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 02 : प्रश्न क्रमांक 21 से 40

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 04 : प्रश्न क्रमांक 61 से 80

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 05 : प्रश्न क्रमांक 81 से 100

उत्तर कुंजी –

Q.No.Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans
41D46A51A56D
42D47C52C57C
43C48C53B58C
44B49B54B59A
45A50C55D60C

Leave a Comment

Leverage agile frameworks to provide a robust synopsis for high level overviews. Iterative approaches to corporate strategy foster collaborative thinking to further the overall value proposition.
Download Now