AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 02 : परीक्षा से पहले 100 प्रश्नों का सीरीज

Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more

यह प्रैक्टिस सीरीज सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 को ध्यान में रखकर 28.01.2024 (रविवार) को आयोजित होने वाली कक्षा 6 वीं के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु गणित के अति महत्वपूर्ण 100 प्रश्नों की श्रृंखला के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस श्रृंखला का यह दूसरा भाग आपकी प्रैक्टिस के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाली प्रश्नों को समावेश करके तैयार किया गया है।

आज के इस भाग में प्रश्न क्रमांक 21 से 40 तक कुल 20 प्रश्न दिया गया है। यादि आप इस सीरीज के पहले भाग के प्रश्न क्रमांक 01 से 20 का प्रैक्टिस नहीं किया है, तो यहाँ क्लिक करें “भाग एक” या इस टेस्ट अन्त में लिंक दिया गया है वहाँ से भी आप “भाग एक” में प्रवेश कर सकते हैं।

यादि आप इस सीरीज के पिछले “भाग 1”, “भाग 3”, “भाग 4” तथा “भाग 5” का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें –

“प्रैक्टिस सेट भाग – 1”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 3”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 4”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 4”

नोट –
सभी प्रश्न हिन्दी/English माध्यम में दिया गया है। सभी प्रश्नों के उत्तर कुंजी 40 वें प्रश्न के बाद दिया गया है।
ये प्रश्न नवोदय चयन परीक्षा के लिए भी उपयोगी है।

सैनिक स्कूल 20 महत्वपूर्ण प्रश्न –

  1. श्याम, मोहित, रमन, रहिम और रोहित किसी कार्य को पूरा करने पर रु. 30118 मिले। आपस में समान रूप से बाँटने के बाद कितने रुपये बचे थे.
    Shyam, Mohit, Raman, Rahim and Rohit get Rs. 30118 found. How much money was left after dividing it equally amongst themselves.

    (A) रु. 623
    (B) रु. 18
    (C) रु. 8
    (D) रु. 3
  1. एक किसान बैक से ₹ 940 का ऋण साधारण ब्याज पर उतने ही वर्षों के लिए लिया जितनी ब्याज दर है। यदि उसने ₹ 235 का ब्याज ऋण अवधि के अंत में दिया, तो ब्याज दर कितनी थी ?
    A loan of ₹ 940 was taken from a Kisan Bank at simple interest for the same number of years as the rate of interest. If he paid an interest of ₹ 235 at the end of the loan tenure, what was the rate of interest?

    (A) 2.6
    (B) 4.7
    (C) 7
    (D) 5
  1. 5 दर्जन केलों की कीमत 72 रुपये है। 20.40 रुपये में कितने केले खरीदे जा सकते हैं?
    The cost of 5 dozen bananas is Rs.72. How many bananas can be bought for Rs 20.40?

    (A) 72
    (B) 17
    (C) 27
    (D) 37
  1. एक वर्गाकार कागज जिसकी भुजा 15 से.मी. है, को बराबर दो भागों में काट कर दो आयत बना दिया जाता है। दोनों आयतों का परिमाप होगा –
    A square paper whose side is 15 cm. It is cut into two equal parts to form two rectangles. The perimeter of both the rectangles will be –

    (A) 60 से.मी. CM
    (B) 75 से.मी. CM
    (C) 90 से.मी. CM
    (D) 65 से.मी. CM
  1. 9 संख्याओं का औसत 15.15 है तथा 11 संख्याओं का औसत 17.65 है। सभी संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए?
    The average of 9 numbers is 15.15 and that of 11 numbers is 17.65. Find the average of all the numbers?

    (A) 16.161
    (B) 16.0525
    (C) 16.525
    (D) 16.565
  1. यदि 60 का 25% किसी संख्या के 15% के बराबर होता है, तो वह संख्या होगी –
    If 25% of 60 is equal to 15% of a number, then that number will be –

    (A) 100
    (B) 75
    (C) 85
    (D) 90
  1. एक आयताकार खेत के चारों ओर 5 तह में कांटे की तार लगाना है जिसकी लंबाई 40 मीटर और चौड़ाई 28 मीटर है तथा दूसरी 38 मीटर भुजा वाले वर्गाकार खेत के चारों ओर 4 तह में कांटे की तार लगाना है, तो कौन से खेत में कम कांटे की तार लगेगी और कितना।
    A barbed wire is to be installed in 5 folds around a rectangular field whose length is 40 meters and width is 28 meters and the barbed wire is to be installed in 4 folds around a square field of side 38 meters, then which field has less thorns? What wire will it take and for how much?

    (A) आयताकार, 88 मीटर rectangular, 88 m
    (B) आयताकार, 72 मीटर rectangular, 72 m
    (C) वर्गाकार, 88 मीटर square, 88 m
    (D) वर्गाकार, 72 मीटर square, 72 m
  1. एक कमरे की चौड़ाई से.मी. में ज्ञात कीजिए जिसका क्षेत्रफल 133 वर्ग मी, तथा लम्बाई 14 मी. है।
    Width of a room in cm Find the area whose area is 133 sq m and the length is 14 m. Is.

    (A) 1400
    (B) 950
    (C) 900
    (D) 1330
  1. एक त्रिभुज के तीनों कोणों का माप 60 60 60 है, त्रिभुज है-
    The measure of the three angles of a triangle is 60 60 60, the triangle is-

    (A) समकोण त्रिभुज right angled triangle
    (B) समबाहु त्रिभुज Equilateral triangle
    (C) अधिककोण त्रिभुज obtuse triangle
    (D) विषमबाहु त्रिभुज scalene triangle
  1. A संख्या रेखा पर -12 के स्थान पर है तथा B, A से 3 स्थान कम पर है। B का स्थान है –
    A is at -12 position on the number line and B is 3 places less than A. B’s position is –

    (A) – 15
    (B) – 9
    (C) – 10
    (D) – 14
  1. एक शून्येत्तर पूर्ण संख्या और उसके दो उत्तरवर्ती का गुणनफल हमेशा होता है-
    The product of a non-zero whole number and its two successors is always:

    (A) 3 से विभाज्य divisible by 3
    (B) 6 से विभाज्य divisible by 6
    (C) एक सम संख्या an even number
    (D) उपर्युक्त सभी All of the above
  1. एक आयताकार बगीचा 130 मी. लंबा और 110 मी. चौड़ा है। इसके बीच में 110 मी. लंबा और 90 मी. चौड़ा एक तरणताल है। शेष हिस्से का क्षेत्रफल है-
    A rectangular garden is 130 m. long and 110 m. is wide. 110 m in the middle of it. long and 90 m. There is a wide swimming pool. The area of ​​the remaining part is-

    (A) 11700 वर्ग मी. sq. m.
    (B) 1430 वर्ग मी. sq. m.
    (C) 12100 वर्ग मी. sq. m.
    (D) 4400 वर्ग मी. sq. m.
  1. एक राशि 3.5 साल में 7% की दर से रघ् 1837.5 का साधारण ब्याज देती है, राशि क्या है?
    A sum of money gives simple interest of Rs 1837.5 at the rate of 7% in 3.5 years, what is the amount?

    (A) ₹ 7050
    (B) ₹ 5370
    (C) ₹ 7500
    (D) ₹ 7530
  1. नीचे तालिका तीन व्यक्तियों के तीन महिनों का आय दर्शाया गया है। इस तालिका की जानकारी का प्रयोग कीजिए और निम्नलिखित के उत्तर दीजिए :
    किन तो व्यक्तियों का औसत आय अधिक है-
    The table below shows the income of three persons for three months. Use the information in this table and answer the following :
    Which of the following persons have higher average income?

    person……jan……february…….march
    A ………….350 ………180 ………. 350
    B ………….610 ………150 ………. 110
    C ………….190 ………490 ………. 180
    (A) B और C, B and C
    (B) A और C, A and C
    (C) A और B, A and B
    (D) कोई नहीं, none
  1. जब घड़ी 1 बजे का समय होता है, तो घंटा एवं मिनट के सुईयों का कोण मान होता है-
    When the time of the clock is 1 o’clock, then the angle value of the hour and minute hands is-

    (A) 15°
    (B) 45°
    (C) 60°
    (D) 30°
  1. त्रिभुज A, B, C में कोण C का मान क्या होगा-
    What will be the value of angle C in triangle A, B, C?

    (A) 35°
    (B) 45°
    (C) 25°
    (D) 15°
  1. 8 से.मी. भुजा की एक घन को काटकर 8 घन से.मी. आयतन वाले कितने घन बनाए जा सकते हैं-
    8 cm By cutting a cube of side 8 cubic cm. How many cubes of volume can be made-

    (A) 32
    (B) 64
    (C) 8
    (D) 16
  1. एक बड़े घन का भुजा 12 सेमी है। उसके सभी पृष्ठों को पॉलिस से रंगा गया है। इससे प्रत्येक 3 सेमी भाग के छोटे-छोटे घन काटे जाते हैं। कम-से-कम एक पृष्ठ में पॉलिस लगा हुआ कितने छोटे घन बनेंगे ?
    The side of a large cube is 12 cm. All its pages are painted with police. From this small cubes of 3 cm each are cut. How many small cubes will be made with at least one surface polished?

    (A) 26
    (B) 27
    (C) 1
    (D) 54
  1. रोमन अंक CDXCIX को अरबीक अंक में लिखिए –
    Write the Roman numeral CDXCIX in Arabic numeral –

    (A) 589
    (B) 489
    (C) 499
    (D) 449
  1. एक हेक्टोमीटर बराबर होता है-
    One hectometer is equal to-

    (A) 1000 से.मी., CM
    (B) 10000 से.मी., CM
    (C) 100 से.मी., CM
    (D) 100000 से.मी., CM

यहाँ भी प्रैक्टिस करें

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 01 : प्रश्न क्रमांक 01 से 20

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 03 : प्रश्न क्रमांक 41 से 60

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 04 : प्रश्न क्रमांक 61 से 80

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 04 : प्रश्न क्रमांक 61 से 80

उत्तर कुंजी –

Q.No.Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans
21D26A31D36C
22D27D32D37B
23B28B33C38A
24C29B34C39C
25C30A35D40B

नवोदय में ग्रामीण सीट 80, शहरी सीट …….

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए शहरी और ग्रामीण आरक्षण का सिस्टम कुछ अलग ही तरह का [...]
Read more

नवोदय Four Code Model Paper कक्षा 6 New OMR के साथ उपलब्ध।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं के परीक्षा पैटर्न पर वर्ष 2025-26 प्रवेश परीक्षा के लिए नए सिलेबस के [...]
Read more
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
© 2024 Navodaya Study. All rights reserved.

Navodaya Study App

Available On Playstore
  • Daily Live Classes
  • 26 Model Paper & Solution
  • 100 Practice Test
  • Old Year Question Paper
  • Parent+Teacher Guidance