AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 04 : परीक्षा उपयोगी 100 प्रश्नों का सीरीज प्रश्न क्रमांक 61 से 80
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 2024 में सैनिक स्कूल में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों और उनके पालकों के लिए यह समय विशेष महत्वपूर्ण है। बच्चों की तैयारी अब लगभग पूर्ण हो चुकी है। अब का समय आधिकाधिक प्रैक्टिस करने का है। बारबार प्रैक्टिस से ही तैयारी का आकलन तथा कमियों को दूर किया जा सकता है।
आज इस लेख में सैनिक स्कूल गणित के प्रैक्टिस वाली 100 प्रश्नों की सीरीज का प्रश्न क्रमांक 61 से 80 तक के 20 प्रश्नों दिया जा रहा है। इस श्रृंखला का यह चौथा भाग आपकी तैयारी को थोड़ा और मजबूती प्रदान करेगी आशा है आपको पसंद आए।
यादि आप इस सीरीज के पिछले “भाग 1”, “भाग 2”, “भाग 3” तथा “भाग 5” का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें –
“प्रैक्टिस सेट भाग – 1”
“प्रैक्टिस सेट भाग – 2”
“प्रैक्टिस सेट भाग – 3”
“प्रैक्टिस सेट भाग – 5“
नोट –
सभी प्रश्न हिन्दी/English माध्यम में दिया गया है। सभी प्रश्नों के उत्तर कुंजी 80 वें प्रश्न के बाद दिया गया है।
ये प्रश्न नवोदय चयन परीक्षा के लिए भी उपयोगी है।
सैनिक स्कूल 20 महत्वपूर्ण प्रश्न –
प्रश्न 61. 507, 273 तथा 234 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए –
Find the greatest common factor of 507, 273 and 234 –
(A) 13
(B) 26
(C) 39
(D) 52
प्रश्न 62. एक घनाभ में भुजाओं की संख्या होती है –
The number of sides in a cuboid is –
(A) 6
(B) 12
(C) 16
(D) 24
प्रश्न 63. 102 × 102 – 100 × 100 = ?
(A) 4
(B) 40
(C) 44
(D) 404
प्रश्न 64. 1 से 100 के मध्य ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिसके वर्गमूल का वर्गमूल एक पूर्णांक के रूप में प्राप्त हो –
How many such numbers are there between 1 to 100, whose square root of square root is found as an integer?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
प्रश्न 65. 300 का तीन चौथाई के वर्गमूल को किसी संख्या में जोड़ने पर 300 प्राप्त होता है, वह संख्या है –
Adding the square root of three fourth of 300 to a number gives 300, that number is –
(A) 300
(B) 285
(C) 225
(D) 255
प्रश्न 66. नीचे दिए गए संख्या रेखा में A अपने स्थान से 6 आगे बढ़कर 9 स्थान पीछे चलता है। अब A किस स्थान पर है –
In the number line given below, A moves 6 places ahead of his position and moves 9 places behind. Where is A now?
(A) 0
(B) -5
(C) 1
(D) -1
प्रश्न 67. एक मोबाइल को अंकित मूल्य में बेचने पर 7.5% लाभ होती है, यदि क्रय मूल्य 2400 हो, तो अंकित मूल्य ज्ञात करें –
There is a profit of 7.5% on selling a mobile at the marked price, if the cost price is 2400, then find the marked price –
(A) 2500
(B) 2550
(C) 2580
(D) 2600
प्रश्न 68. 34/5 किन दो संख्याओं के मध्य स्थित होगा –
34/5 will lie between which two numbers?
(A) 17 और 18
(B) 6 और 7
(C) 4 और 5
(D) 3 और 4
प्रश्न 69. एक परीक्षा में 40 के पूर्णांक पर, राजू तथा रहीम के प्राप्तांक क्रमशः 23 अंक तथा 33 अंक है। राजू से रहीम का प्रतिशत अंक कितना अधिक है –
In an examination rounding out 40, the marks obtained by Raju and Rahim are 23 marks and 33 marks respectively. What is the percentage marks of Rahim more than that of Raju?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%
प्रश्न 70. निम्न में से किन 3 भिन्नों का योगफल एक पूर्ण संख्या के रूप में प्राप्त होगा –
The sum of which of the following 3 fractions will be obtained as a whole number –
(i) 13/10 (ii) 8/5 (iii) 7/5 (iv)11/10
(A) (i), (ii), (iii)
(B) (i), (ii), (iv)
(C) (ii), (iii), (iv)
(D) (i), (iii), (iv)
प्रश्न 71. 25 विभिन्न संख्याओं का औसत 16 है। उसमें से 22, 35 और 13 को छोड़कर पुनः औसत ज्ञात करने पर प्राप्त होगा।
The average of 25 different numbers is 16. Out of that, excluding 22, 35 and 13 will be obtained after finding the average again.
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
प्रश्न 72. एक धनात्मक पूर्णांक का किसी धनात्मक पूर्णांक से किस संक्रिया के अंतर्गत ऋणात्मक परिणाम प्राप्त हो सकता है –
Under which operation a positive integer can get a negative result from a positive integer –
(A) भाग / division
(B) गुणन / multiplication
(C) घटाना / Subtraction
(D) जोड़ना / adding
प्रश्न 73. 4(-4)-(-4)-(-4)-(-4) = ?
(A) 4
(B) -4
(C) -8
(D) -12
प्रश्न 74. वह छोटी से छोटी संख्या क्या है, जो एक अंकीय सभी विषम संख्याओं से पूरी-पूरी विभाजित है –
What is the smallest number which is exactly divisible by all the odd numbers in one digit?
(A) 945
(B) 315
(C) 630
(D) 145
प्रश्न 75. जब 3447 को 22.5 से भाग दिया जाता है, तो भागफल प्राप्त होगा –
When 3447 is divided by 22.5, the quotient will be –
(A) 153.2
(B) 15.32
(C) 1532
(D) 1.532
प्रश्न 76. 3, 4, 5, 6 तथा 4, 5, 6, 7 की लघुत्तम समापवर्तक का अनुपात है –
The ratio of L.C. M. of 3, 4, 5, 6 and 4, 5, 6, 7 is –
(A) 1/6
(B) 1/7
(C) 5/6
(D) 3/7
प्रश्न 77. एक बस की चाल 72 किलोमीटर/घंटा है। बस 1 सेकंड में कितने मीटर चलती है –
The speed of a bus is 72 km/h. How many meters does the bus travel in 1 second?
(A) 2 मीटर
(B) 12 मीटर
(C) 1.2 मीटर
(D) 20 मीटर
प्रश्न 78. एक वस्तु ₹54 प्रति दर्जन में बेचा जाता है। इसकी लागत ₹5 प्रति वस्तु है। प्रतिशत में हानि ज्ञात कीजिए –
An article is sold for ₹ 54 per dozen. Its cost is ₹ 5 per item. Find the loss in percentage –
(A) 6%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12%
प्रश्न 79. √256 ÷ 42 = ?
(A) 0
(B) 1
(C) 4
(D) 16
प्रश्न 80. वह छोटी-से-छोटी संख्या क्या है, जिससे 49, 62 तथा 87 को भाग देने पर क्रमशः 1, 2 और 3 शेषफल प्राप्त होता है –
What is the least number which when divided by 49, 62 and 87 leaves remainder 1, 2 and 3 respectively?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 12
यहाँ भी प्रैक्टिस करें
AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 01 : प्रश्न क्रमांक 01 से 20
AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 02 : प्रश्न क्रमांक 21 से 40
AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 03 : प्रश्न क्रमांक 41 से 60
AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 05 : प्रश्न क्रमांक 61 से 80
उत्तर कुंजी –
Q.No. | Ans | Q.No. | Ans | Q.No. | Ans | Q.No. | Ans |
61 | C | 66 | B | 71 | B | 76 | B |
62 | B | 67 | C | 72 | C | 77 | D |
63 | D | 68 | B | 73 | B | 78 | C |
64 | B | 69 | D | 74 | B | 79 | B |
65 | B | 70 | B | 75 | A | 80 | B |
छ.ग. हॉस्टल अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 ओएमआर शीट कैसे भरें | ओएमआर शीट का नमूना डाउनलोड करें | OMR SHEET 100 QUESTIONS
JNV भूपदेवपुर (रायगढ़) में मनाया गया स्वच्छता सहभागिता दिवस 2024
About Author
Gavel Sir
S.P. Gavel, an accomplished educator from Raigarh, Chhattisgarh, holds multiple degrees and has over 20 years of teaching and editorial experience. He specializes in Navodaya Vidyalaya Entrance Exam preparation, offering YouTube classes, model papers, online test series, and personalized guidance to help students succeed.More