सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा प्रैक्टिस सेट 05 : गणित के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न, परीक्षा के लिए जाने से पहले एकबार जरूर देखें

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा प्रैक्टिस सेट 05 : गणित के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न, परीक्षा के लिए जाने से पहले एकबार जरूर देखें
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more

पूरे देश भर में एकसाथ आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 के लिए अब समय बहुत कम ही रह गए हैं। ऐसे समय में पूरी पुस्तक से परीक्षा उपयोगी प्रश्नों को छांटकर तैयारी करना मुश्किल है। इस काम को सरल बनाने के लिए हमरी “नवोदय स्टडी टीम” की ओर से यह पहला प्रयास शायद आपके कुछ काम आ जाए। थोड़े समय में अधिक तैयारी के लिए कुछ चयनित प्रश्नों की जरूरत होती है। हमारा यह प्रयास आपको पसंद आएगा। प्रश्नों का चयन करते समय पिछले वर्षों के परीक्षण पुस्तिकाओं का बारीकी से अध्ययन करके पाठ्यक्रम के अनुरूप यहाँ दिए गए 100 प्रश्न बिल्कुल नये प्रश्न तैयार किया गया है।

इस लेख में 100 प्रश्नों की प्रैक्टिस का अंतिम प्रश्न क्रमांक 81 से 100 तक 20 प्रश्न दिया है। इस श्रृंखला का यह पांचवाँ और अंतिम भाग आपकी तैयारी को मजबूत करेगी। आपकी सफलता की शुभकामनाओं के साथ।

यादि आप इस सीरीज के पिछले “भाग एक”, “भाग दो” तथा “भाग तीन” के प्रश्न क्रमांक 01 से 20, 21 से 40 तथा 41 से 60 का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें

“प्रैक्टिस सेट भाग – 1”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 2”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 3”

“प्रैक्टिस सेट भाग – 4”

नोट –

सभी प्रश्न हिन्दी/English माध्यम में दिया गया है। सभी प्रश्नों के उत्तर कुंजी 60 वें प्रश्न के बाद दिया गया है।
ये प्रश्न नवोदय चयन परीक्षा के लिए भी उपयोगी है।

प्रश्न 81. किसी संख्या को 13 से विभाजित करने पर भागफल 7 आता है तथा एक दूसरी संख्या को 7 से विभाजित करने पर भागफल 11 आता है। संख्याओं का म.स. (HCF) है।
When a number is divided by 13, the quotient is 7 and when another number is divided by 7 the quotient is 11. is the HCF of the numbers.

(A) 13
(B) 7
(C) 11
(D) 1

प्रश्न 82. यदि चतुर्भुज ABCD में कोण A, B, C तथा D का मान क्रमश: 2x, 3x, 4x तथा 5x + y हो, तो y का मान होगा-
If the angles A, B, C and D in a quadrilateral ABCD are 2x, 3x, 4x and 5x + y respectively, then the value of y will be-

(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 10

प्रश्न 83. दो संख्याओं के म.स. (HCF) तथा ल.स. (LCM) का अनुपात 1 : 6 है। यह संख्याएँ निम्नलिखित में से कौन-सी “नहीं” हो सकती –
The ratio of HCF and LCM of two numbers is 1 : 6. Which of the following “cannot” be these numbers?

(A) 12, 18
(B) 10, 60
(C) 36, 216
(D) 18, 54

प्रश्न 84. 7644 का अभाज्य गुणनखंड क्या है –
What is the prime factorization of 7644?

(A) 2 × 2 × 3 × 7 × 7 × 13
(B) 2 × 2× 7 × 7 × 39
(C) 2 × 2 × 49 × 39
(D) 2 × 3 × 7 × 7 × 7 × 13

प्रश्न 85. 18 पेंसिल का मूल्य 14 पेन के मूल्य के बराबर है। कितनी पेन 45 पेंसिलों के मूल्य के बराबर होंगे-
The cost of 18 pencils is equal to the cost of 14 pens. How many pens will be equal to the cost of 45 pencils?

(A) 35
(B) 36
(C) 30
(D) 32

प्रश्न 86. 23 का 13% एवं 13 का 23% का योगफल होगा –
The sum of 13% of 23 and 23% of 13 will be –

(A) 5.98
(B) 36.36
(C) 36.00
(D) 1.00

प्रश्न 87. एक दुकानदार 10 कुर्सियों को अंकित मूल्य से 10% छूट में खरीद कर बेचते समय प्रत्येक कुर्सियों पर क्रमशः 1%, 2%, 3%, …….. 10% की छूट प्रदान करता है। इस सौदे में उसके लाभ का प्रतिशत है –
A shopkeeper while buying and selling 10 chairs at 10% discount on marked price allows 1%, 2%, 3%, ……….. 10% discount on each of the chairs respectively. The percentage of his profit in this transaction is –

(A) 4.5%
(B) 5%
(C) 5.5%
(D) 10%

प्रश्न 88. दिए गए आकृतियों में कोणों के मापों का कौन सा अनुक्रम सही तरीके से मेल खाता है-
Which of the following sequence of measures of angles in the given figures is correctly matched ?

(A) 60°, 120°, 90°, 150°
(B) 60°, 180°, 90°, 120°
(C) 60°, 108°, 90°, 150°
(D) 60°, 108°, 90°, 120°

प्रश्न 89. दो संख्याओं का अनुपात 12 : 21 है। यदि पहली संख्या को 9 तथा दूसरी संख्या को 6 से गुणा किया जाए तो, नया अनुपात होगा-
The ratio of two numbers is 12 : 21. If the first number is multiplied by 9 and the second number by 6, the new ratio will be-

(A) 9 : 6
(B) 6 : 9
(C) 6 : 7
(D) 7 : 6

प्रश्न 90. निम्न में से किस अभाज्य संख्या में 2 जोड़ कर भाज्य संख्या बनाया जा सकता है –
Which of the following prime numbers can be added 2 form a composite number?

(A) 89
(B) 51
(C) 41
(D) 91

प्रश्न 91. किसी कार्य को 10 दिन में पूरा करने के लिए 15 आदमी लगाया गया। यदि 7 दिन में काम आधे हुए हों तो, निर्धारित समय में काम पूरा कराने के लिए कितने आदमी और लगाया जाना चाहिए-
15 men were employed to complete a work in 10 days. If the work is half done in 7 days, then how many more men should be employed to complete the work in the stipulated time?

(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 35

निर्देश : निम्नलिखित तालिका में 6 व्यक्तियों के नाम तथा उनके द्वारा अर्जित आय तथा व्यय का विवरण दिया गया है। प्रश्न क्रमांक 92 से 96 तक के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तालिका को ध्यान पूर्वक अध्ययन कीजिए-

नाम/Name आय/Profit व्यय/Expense
ज्ञान/Dyan300225
करण/Daran500400
शिवा/Shiva450360
देव/Dev150110
जीवा/Jiva350275
रहिम/Rahim250175

प्रश्न 92. सबसे अधिक बचत कौन करता है –
Who saves the most –

(A) ज्ञान/Dyan
(B) करण/Daran
(C) जीवा/Jiva
(D) रहिम/Rahim

प्रश्न 93. किन दो व्यक्तियों का बचत प्रतिशत एक समान (बराबर) है –
Which two persons have the same percentage of savings?

(A) करण – शिवा/Karan – Shiva
(B) ज्ञान – करण/Gyan – Karan
(C) देव – जीवा/Dev – Jiva
(D) देव – रहिम/Dev – Rahim

प्रश्न 94. सबसे कम आय वाला व्यक्ति तथा सबसे अधिक आय वाला व्यक्ति के आय का अनुपात है –
The ratio of the income of the person with the lowest income to that of the person with the highest income is

(A) 3 : 10
(B) 3 : 7
(C) 7 : 3
(D) 10 : 3

प्रश्न 95. सबसे अधिक बचत प्रतिशत किसका है-
Who has the highest saving percentage?

(A) ज्ञान/Gyan
(B) करण/Karan
(C) जीवा?Jiva
(D) रहिम/Rahim

प्रश्न 96. सबसे कम तथा सबसे अधिक बचत करने वाले दोनों व्यक्तियों के बचत का अंतर है –
The difference between the savings of the least and the highest savers is –

(A) 40
(B) 25
(C) 60
(D) 50

प्रश्न 97. एक घड़ी को ₹ 90 में बेचने पर 25% की हानि होती है। 25% लाभ कमाने के लिए विक्रय मूल्य क्या होगा –
There is a loss of 25% by selling a watch for ₹ 90. What will be the selling price to make 25% profit –

(A) ₹ 112.5
(B) ₹ 150
(C) ₹ 156.25
(D) ₹ 125

प्रश्न 98. दो वस्तुओं के अंकित मूल्य का अनुपात 3 : 7 है। यदि पहले वस्तु 40% हानि पर तथा दूसरे वस्तु 30% लाभ पर बेचा जाए तो, इस सौदे में कुल लाभ या हानि का प्रतिशत होगा –
There is a loss of 25% by selling a watch for ₹ 90. What will be the selling price to make 25% profit?

(A) 9% लाभ/Profit
(B) 10% हानि/Loss
(C) 9% लाभ/Profit
(D) 10% हानि/Loss

प्रश्न 99. 7 : 91 : : ? : 455
(A) 13
(B) 175
(C) 35
(D) 5

प्रश्न 100. किसी संख्या और उसके 60% का अनुपात होगा –
The ratio of a number and its 60% will be –

(A) 3 : 5
(B) 6 : 4
(C) 5 : 3
(D) 4 : 6

यहाँ भी प्रैक्टिस करें

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 01 : प्रश्न क्रमांक 01 से 20

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 02 : प्रश्न क्रमांक 21 से 40

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 03 : प्रश्न क्रमांक 41 से 60

AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 | गणित प्रैक्टिस सेट 04 : प्रश्न क्रमांक 61 से 80

उत्तर कुंजी –

Q.No.Ans Q.No. Ans Q.No. Ans Q.No. Ans
81B86A91B96C
82D87B92B97B
83D88D93A98C
84A89C94A99C
85A90A95D100C

नवोदय भाषा एवं व्याकरण 2025 भाग – 01,02,03…07,08

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के परीक्षा में विगत कुछ वर्षों में भाषा परीक्षण के अन्तर्गत अनुच्छेद पर [...]
Read more

जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी विभिन्न भाषाओं में : 101+ मॉक टेस्ट : आज ही शुरू करें

कक्षा 6 वीं स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालयों प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2025-26 की तैयारी करने [...]
Read more

About Author

Gavel Sir

S.P. Gavel, an accomplished educator from Raigarh, Chhattisgarh, holds multiple degrees and has over 20 years of teaching and editorial experience. He specializes in Navodaya Vidyalaya Entrance Exam preparation, offering YouTube classes, model papers, online test series, and personalized guidance to help students succeed.More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
© 2024 Navodaya Study. All rights reserved.

Navodaya Study App

Available On Playstore
  • Daily Live Classes
  • 26 Model Paper & Solution
  • 100 Practice Test
  • Old Year Question Paper
  • Parent+Teacher Guidance