नवोदय भाषा परीक्षण की तैयारी अब इस तरह भी करें
अब नवोदय प्रवेश परीक्षा में भाषा परीक्षण के अन्तर्गत परम्परागत प्रश्नों के अलावा नये जमाने के एडवांस लेवल के प्रश्न पुछे जाने लगे हैं। पहले की भाषा अनुच्छेदों के प्रश्नों के उत्तर अनुच्छेद के शब्दों से खोज कर निकाले जा सकते थे। अब धीरे-धीरे सभी परीक्षाओं के प्रश्न स्तर कठिन होते जा रहे हैं। स्वभाविक भी है क्योंकि परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ रही है, तो कम्पीटीशन भी बढ़ते जा रहा है। इन कारणों से आधुनिक एडवांस प्रश्न परम्परागत प्रश्नों का स्थान लेते जा रहा है।
उपर्युक्त बातों को अच्छी तरह समझने के लिए यहाँ नीचे एक अनुच्छेद उदाहरण स्वरूप दिया जा रहा है। अनुच्छेद को ध्यान पूर्वक अध्ययन करके देखें कि नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कोई एवरेज परीक्षार्थी शायद ही दे पाए। क्योंकि प्रश्नों के उत्तर अनुच्छेद के शब्दों से खोज कर सीधे-सीधे प्राप्त होने वाला नहीं है। जबतक परीक्षार्थी अनुच्छेद का भावार्थ एवं वाक्यों से संबंधित बातों को नहीं समझ लेगा ऐसे प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम नहीं होगा।
अनुच्छेद पढ़ें तथा सभी प्रश्नों का उत्तर तैयार कर लें। अन्त में सभी प्रश्नों के लिए हमारा विचार भी देखें।
अनुच्छेद-
पृथ्वी के चारो ओर वायुमंडल है जो गैसों की तहों से निर्मित है। जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल में प्रवेश करता है तो सूर्य की कुछ गरमी गैसों के द्वारा रोक ली जाती है और शेष वापस वायुमंडल में चली जाती है। रोकी हुई गरमी से पृथ्वी गरम रहती है और वह हमारे जीवित रहने के लिए पर्याप्त सुखद होती है। परंतु पिछली कुछ शताब्दियों में मनुष्य ने कुछ उपकरणों और जुगतों का उपयोग प्रारंभ कर दिया है जैसे वातानुकूलन यंत्र, कारें इत्यादि जो तेल, गैस, कोयला आदि जैव ईंधनों से चलते हैं। ये सब वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। यह गैस उस गरमी को रोक लेती है जो अन्यथा पृथ्वी के वायुमंडल में चली जाती परिणाम स्वरूप पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि होती है। इसी तथ्य को वैश्विक भूमंडलीय तापन कहा जाता है और इससे जलवायु में परिवर्तन आता है
तापमान में वृद्धि होने से ग्लेशियर पिघल रहे हैं जिससे समुद्रों का जलस्तर बढ़ रहा है। यदि जलस्तर बढ़ा तो कुछ निम्न धरातल वाले देश या शहर सदा के लिए पानी में निमग्न हो जाएंगे।
प्र. 1 लेखक के अनुसार भूमंडलीय तापमान में वृद्धि का कारण है:
(A) ग्लेशियरों का पिघलना
(B) तेल और गैसें
(C) मानवीय गतिविधियाँ
(D) पृथ्वी का वायुमंडल
प्र. 2 निम्नलिखित में से किस विचार का उल्लेख अनुच्छेद में नहीं हुआ है ?
(A) वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड को सोख कर ताप नियंत्रण करते हैं।
(B) पिघलते ग्लेशियरों के कारण समुद्रों में जलस्तर बढ़ रहा है।
(C) किसी दिन कुछ निम्न धरातलवाले देश डूब जाएंगे।
(D) जैव ईंधनों को जलाने से वायु में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ रही है।
प्र. 3 ‘निमग्न’ शब्द का अर्थ है :
(A) तैरता हुआ
(B) डूबा हुआ
(C) पानी के नीचे तैरता हुआ
(D) बाढ़ग्रस्त
प्र. 4 कार्बन डाइऑक्साइड तब छोड़ी जाती है, जब –
(A) सूर्य की किरणें पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करती है।
(B) ग्लेशियर पिघलकर समुद्रों में गिर जाते हैं।
(C) जुगतों और उपकरणों को चलाने के लिए जैव ईंधन का उपयोग किया जाता है।
(D) शहर और कस्बे पानी में डूब जाते हैं।
प्र. 5 निम्नलिखित में से कौनसा उदाहरण जैव ईंधन का नहीं
(A) तेल
(B) गैस
(C) कोयला
(D) कारें
प्रत्येक प्रश्नों के लिए समालोचना एवं उत्तर की जांच –
प्र. 1 में भूमंडलीय तापमान में वृद्धि का कारण पुछा गया है।
यहाँ दो आप्शन (B) तेल और गैसें (C) मानवीय गतिविधियाँ। ये दोनों कहीं न कहीं सही है।
उत्तर (C)
प्र. 2 में यदि सभी आप्शन्स का भावार्थ अच्छे से समझ ले तो ही सही उत्तर पर पहुंचा जा सकता है ।
उत्तर (A)
प्र. 3 में अनुच्छेद का भावार्थ समझना जरूरी है या ‘निमग्न’ शब्द का पर्यायवाची याद हो।
उत्तर (B)
प्र. 4 में उत्तर सीधे-सीधे प्राप्त हो रहा है।
उत्तर (C)
प्र. 5 में उत्तर सीधे-सीधे प्राप्त तो हो रहा है किन्तु अतिरिक्त विशेष ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता होगी।
उत्तर (D)
सारांश :
अन्त में निष्कर्ष के में कहा जा सकता है कि उपर्युक्तानुसार बच्चों को भाषा की तैयारी कराते समय एक बात अवश्य ध्यान रखें कि बच्चे उत्तर को अनुच्छेद के अन्दर खोजे नहीं बल्कि अनुच्छेद को पढ़कर अच्छी तरह समझने का प्रयास करें। ऐसे छुपे हुए उत्तर भी आसानी से हल हो जाएंगे।
पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।
नीचे कमेन्ट बाक्स पर अपनी राय जरूर देवें।
धन्यवाद !
JNV NEW OMR SHEET | CLICK HERE |
JNV MODEL PAPER | CLICK HERE |
JNV MOCK TEST | CLICK HERE |
JNV IMP QUESTION | CLICK HERE |
JNV OLD PAPER | CLICK HERE |
नवोदय भाषा एवं व्याकरण 2025 भाग – 01,02,03…07,08
जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी विभिन्न भाषाओं में : 101+ मॉक टेस्ट : आज ही शुरू करें
About Author
Gavel Sir
S.P. Gavel, an accomplished educator from Raigarh, Chhattisgarh, holds multiple degrees and has over 20 years of teaching and editorial experience. He specializes in Navodaya Vidyalaya Entrance Exam preparation, offering YouTube classes, model papers, online test series, and personalized guidance to help students succeed.More