जेएनवीएसटी कक्षा 6 हिंदी और अंग्रेजी अभ्यास परीक्षा, एपिसोड – 11 | JNVST Class 6 Hindi & English Practice Test, Daily Online Test Series – 11

JNVST CLASS 6 HINDI & ENGLISH PRACTICE TEST NO.- 11 : नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आज इस सिरीज का 11वाँ एपिसोड जारी किया जा रहा है। नये प्रश्नों की इस श्रृंखला से आप अपनी तैयारी को और एक कदम आगे लेजाएं। तो चलिए निचे दिए गए लिंक पर प्रैक्टिस शुरू करते हैं। प्रैक्टिस शुरू करने से पहले…

टेस्ट संबंधी निर्देश एवं विशेषताएँ :-

  • टेस्ट ऑनलाइन क्वीज मोड पर है, टेस्ट पूरा करने तथा SUBMIT बटन दबाने पर उत्तर कुंजी तथा रिजल्ट प्राप्त होंगे।
  • प्रश्नों के लिए अलग से उत्तर कुंजी नहीं दिया गया है।
  • टेस्ट पूरी तरह नवोदय परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस पर आधारित है।
  • मानसिक योग्यता के ये प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम के विद्यार्थियों के लिए है।
  • नये एवं परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया गया है।
  • इस प्रैक्टिस के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है।

नोट : इस ऐपिसोड का लिंक निचे दिया जा रहा है अपना प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें-

DAILY FREE ONLINE TEST 11
DAILY FREE ONLINE TEST 10
DAILY FREE ONLINE TEST 09
OTHER ONLINE TESTS

Practice Sets for Class 6 Entrance Exam – Daily Online Test Series – 10

JNVST 2023-24 : नवोदय प्रैक्टिस Daily Online Test Series का आज दसवाँ एपिसोड जारी करते हुए तथा बताते हुए हमें इस बात की बहुत खुशी हो रही है कि बहुत संख्या में बच्चे, हमारे शिक्षक साथी, अभिभावकों के द्वारा इस सीरीज को बेहद पसंद किया जा रहा है तथा प्रतिदिन उनकी संख्याएँ बढ़ती जा रही है।

आज के इस एपिसोड के साथ इस वेबसाईट पर शानदार दूसरे प्रैक्टिस सेट का 80 प्रश्न पूरे हो जाएंगे। आगे की आने वाली एपिसोड नं. 11 से 15, 16 से 20 तथा 21 से 25 में 80-80 नवीनतम प्रश्नों के साथ नये प्रैक्टिस पेपर का वेब सीरीज लगातार जारी होते रहेंगे।

आज के इस एपिसोड में अनुच्छेद 3 एवं 4 से संबंधित पूछे गये 10 प्रश्नों को हल करने से पूर्व निचे दिये गये “आज का टिप्स” अवश्य पढ़ लेवें। अनुच्छेद को ध्यान पूर्वक पढ़ना जरूरी है अन्यथा आप सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर नहीं दे पाएंगे।

आज का टिप्स :-

  • आज के अनुच्छेद में कुछ ऐसे प्रश्न दिए गए हैं जो अनुच्छेद से सम्बन्धित तो है किन्तु अनुच्छेद के अन्दर से उत्तर न मिले।
  • ऐसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इसलिए अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर देना चाहिए।
  • समय का ध्यान रखते हुए पहले सरल प्रश्नों को हल करें।
  • ठिन प्रश्नों में यदि अधिक समय खराब हो रहा हो तो, ऐसे प्रश्नों को आखरी समय में हल करने के लिए छोड़ दीजिए।
  • अनुच्छेद पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पहले दो प्रश्नों को पढ़ लें फिर अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इससे उन दो प्रश्नों का उत्तर जल्दी निकल जाते हैं।
  • इसके बाद बाकी के तीन प्रश्नों के उत्तर निकालने पर फोकस करें, ऐसे करने से समय की बचत होती है।

नोट : इस ऐपिसोड का लिंक निचे दिया जा रहा है अपना प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें-

DAILY FREE ONLINE TEST 10
DAILY FREE ONLINE TEST 9

इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न पूरे दिए गए हैं।

वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ शुरु से लेकर आज तक जारी किए गए सभी एपिसोड के लिंक लिस्ट का लिंक दिया जा रहा है दिया जा रहा है।

OTHER TESTS

नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट | Practice Sets for Class 6 Entrance Exam – Daily Online Test Series – 09

JNVST 2023-24 : आज के नवोदय प्रैक्टिस Daily Online Test Series 9 में नवोदय भाषा परीक्षा के पूछे जाने वाले 20 प्रश्नों के लिए अपठित गद्यांश (अनुच्छेद) पर आधारित प्रैक्टिस सामग्री पब्लिश किया जा रहा है। इस परीक्षा में सफलता के लिए इस भाग पर बच्चे को अधिक से अधिक प्रैक्टिस की जरूरत होती है तथा इस पर आधारित सामग्रियां भी कम ही प्राप्त होते हैं। यहाँ दिए गए अनुच्छेद नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण है। भाषा परीक्षण भाग को सहज या सरल मानकर कम ध्यान देना परीक्षा में सफलता के लिए बाधा उत्पन्न कर सकता है। इस भाग की तैयारी तथा परीक्षा के समय ध्यान रखने वाले वाली कुछ टिप्स निचे दिया जा रहा है-

आज का टिप्स :-

बहुत से बच्चे भाषा परीक्षण के अनुच्छेद को बिना पढ़े ही सीधे प्रश्न पढ़कर उत्तर खोजते हैं। ऐसे करने से जो हानियाँ होती है इस प्रकार है-

  • बिना अनुच्छेद पढ़े प्रश्न पढ़कर मिलतेजुलते शब्दों के आधार पर उत्तर खोजने की आदत न करें।
  • अनुच्छेद को एकबार पढ़कर पूरी तरह समझ ले कि गद्यांश में क्या संदेश दिया गया है या किस बारे में जानकारी दी गई है।
  • अनुच्छेद को पढ़कर समझ लें तथा दिये गए प्रश्नों का उत्तर उसके भावार्थ के आधार पर खोजें न कि मिलतेजुलते शब्दों पर।
  • पहले जल्दी समझ में आने वाले प्रश्नों को हल करें फिर कठिन प्रश्नों के लिए अनुच्छेद को दुबारा पढ़ें तत्पश्चात उत्तर का चयन करें।
  • कभी कभी अनुच्छेद पर आधारित बाहर से भी प्रश्न दिये जाते हैं। जिसका सम्बन्ध अनुच्छेद से तो होता है किन्तु उत्तर अनुच्छेद में नहीं होता। ऐसे प्रश्नों का उत्तर बच्चे को अपने विवेक से देना होता है। इसलिए अनुच्छेद को समझकर अवश्य पढ़िए।
  • ज्यादा से ज्यादा शब्दों का भावार्थ समझने का प्रयास करें। पर्यायवाची, समानार्थी तथा विलोम शब्दों का तैयारी करें।

उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखते हुए आज के नवीनतम प्रश्नों का शुरुआत करें कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।

अगले एपिसोड 10 में भाषा परीक्षण अनुभाग के अनुच्छेद 3-4 तथा उनपर आधारित प्रश्नों की तैयारी में हम लगे हुए हैं। हमारी इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर हमें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी आप सभी की है। हमारी अधिकतम लोगों तक पहुंच आपकी अधिकतम सुविधाओं का स्रोत बने इसी आशा के साथ। कृपया ध्यान जरूर देवें।

नोट : इस ऐपिसोड का लिंक निचे दिया जा रहा है अपना प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें-

DAILY FREE ONLINE TEST 09

इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न पूरे किए जाएंगे।

वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ शुरुआत से लेकर आज तक जारी किए गए सभी एपिसोड के लिंक लिस्ट का लिंक दिया जा रहा है दिया जा रहा है।

DAILY FREE ONLINE TEST 08
DAILY FREE ONLINE TEST 07
DAILY FREE ONLINE TEST 06
DAILY FREE ONLINE TEST 05
DAILY FREE ONLINE TEST 04
DAILY FREE ONLINE TEST 03
DAILY FREE ONLINE TEST 02
DAILY FREE ONLINE TEST 01

नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट | Practice Sets for Class 6 Entrance Exam – Daily Online Test Series – 05

नवोदय Daily Online Test Series का पाँचवाँ भाग : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की तैयारी के लिए क्रमबद्ध रूप से जारी Daily Online Test Series का आज पाँचवाँ भाग में भाषा परीक्षण के नये अनुच्छेद 3 तथा 4 पर आधरित नवीनतम प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस भाग जारी कर दिया गया है। यह सीरीज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 वीं में एडमिशन सत्र 2022-23 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए है। वेबसाईट पर विद्यार्थी इसे बिना कोई शुल्क के प्रैक्टिस कर सकते हैं। हमारी संस्था Navodaya Study की इस पहल को सफल बनाने के लिए इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।

“Daily Online Test Series – 01″ एवं ” 02″ पर मानसिक योग्यता के 40 प्रश्न तथा “03” पर अंक गणित के 20 प्रश्नों का आपने प्रैक्टिस नहीं किया है, तो निचे लिंक दिया जा रहा है । पहले एपिसोड -01, 02, 03 तथा 04 पूरा कर लें तथा आज के 05 में दिए गए भाषा अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक हल करें। भाषा परीक्षण के पूरे 4 अनुच्छेदों के लिए एपिसोड 4 एवं 5 को हल करें।

कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।

सभी लिंक निचे दिया जा रहा है। एक-एक कर प्रैक्टिस करें –

DAILY FREE ONLINE TEST 05
DAILY FREE ONLINE TEST 04
OTHER DAILY TESTS

नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट – Daily Online Test Series – 04

भाषा अनुच्छेद की तैयारी : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के लिए प्रैक्टिस हेतु वेब सीरीज का आज चौथा भाग में भाषा अनुच्छेद पर आधारित नवीनतम अनुच्छेद, नवीनतम प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस हेतु जारी कर दिया गया है। इस वेब सीरीज में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। वेबसाईट पर विद्यार्थी इसे बिना कोई शुल्क के प्रैक्टिस कर सकते हैं। हमारी संस्था Navodaya Study की इस पहल को सफल बनाने के लिए इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

“Daily Online Test Series – 01” एवं “02” पर मानसिक योग्यता के 40 प्रश्न तथा “03” पर अंक गणित के 20 प्रश्नों का आपने प्रैक्टिस नहीं किया है, तो निचे लिंक दिया जा रहा है । पहले एपिसोड -01, 02, 03 पूरा कर लें तथा आज के एपिसोड – 04 पर भाषा अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक हल करें।

कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।

सभी लिंक निचे दिया जा रहा है। एक-एक कर प्रैक्टिस करें –

DAILY FREE ONLINE TEST 04
DAILY FREE ONLINE TEST 03

नवोदय भाषा परीक्षण की तैयारी अब इस तरह भी करें

अब नवोदय प्रवेश परीक्षा में भाषा परीक्षण के अन्तर्गत परम्परागत प्रश्नों के अलावा नये जमाने के एडवांस लेवल के प्रश्न पुछे जाने लगे हैं। पहले की भाषा अनुच्छेदों के प्रश्नों के उत्तर अनुच्छेद के शब्दों से खोज कर निकाले जा सकते थे। अब धीरे-धीरे सभी परीक्षाओं के प्रश्न स्तर कठिन होते जा रहे हैं। स्वभाविक भी है क्योंकि परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ रही है, तो कम्पीटीशन भी बढ़ते जा रहा है। इन कारणों से आधुनिक एडवांस प्रश्न परम्परागत प्रश्नों का स्थान लेते जा रहा है।

उपर्युक्त बातों को अच्छी तरह समझने के लिए यहाँ नीचे एक अनुच्छेद उदाहरण स्वरूप दिया जा रहा है। अनुच्छेद को ध्यान पूर्वक अध्ययन करके देखें कि नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर कोई एवरेज परीक्षार्थी शायद ही दे पाए। क्योंकि प्रश्नों के उत्तर अनुच्छेद के शब्दों से खोज कर सीधे-सीधे प्राप्त होने वाला नहीं है। जबतक परीक्षार्थी अनुच्छेद का भावार्थ एवं वाक्यों से संबंधित बातों को नहीं समझ लेगा ऐसे प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम नहीं होगा।

अनुच्छेद पढ़ें तथा सभी प्रश्नों का उत्तर तैयार कर लें। अन्त में सभी प्रश्नों के लिए हमारा विचार भी देखें।

अनुच्छेद-

पृथ्वी के चारो ओर वायुमंडल है जो गैसों की तहों से निर्मित है। जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल में प्रवेश करता है तो सूर्य की कुछ गरमी गैसों के द्वारा रोक ली जाती है और शेष वापस वायुमंडल में चली जाती है। रोकी हुई गरमी से पृथ्वी गरम रहती है और वह हमारे जीवित रहने के लिए पर्याप्त सुखद होती है। परंतु पिछली कुछ शताब्दियों में मनुष्य ने कुछ उपकरणों और जुगतों का उपयोग प्रारंभ कर दिया है जैसे वातानुकूलन यंत्र, कारें इत्यादि जो तेल, गैस, कोयला आदि जैव ईंधनों से चलते हैं। ये सब वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। यह गैस उस गरमी को रोक लेती है जो अन्यथा पृथ्वी के वायुमंडल में चली जाती परिणाम स्वरूप पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि होती है। इसी तथ्य को वैश्विक भूमंडलीय तापन कहा जाता है और इससे जलवायु में परिवर्तन आता है

तापमान में वृद्धि होने से ग्लेशियर पिघल रहे हैं जिससे समुद्रों का जलस्तर बढ़ रहा है। यदि जलस्तर बढ़ा तो कुछ निम्न धरातल वाले देश या शहर सदा के लिए पानी में निमग्न हो जाएंगे।

प्र. 1 लेखक के अनुसार भूमंडलीय तापमान में वृद्धि का कारण है:

(A) ग्लेशियरों का पिघलना
(B) तेल और गैसें
(C) मानवीय गतिविधियाँ
(D) पृथ्वी का वायुमंडल

प्र. 2 निम्नलिखित में से किस विचार का उल्लेख अनुच्छेद में नहीं हुआ है ?

(A) वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड को सोख कर ताप नियंत्रण करते हैं।
(B) पिघलते ग्लेशियरों के कारण समुद्रों में जलस्तर बढ़ रहा है।
(C) किसी दिन कुछ निम्न धरातलवाले देश डूब जाएंगे।
(D) जैव ईंधनों को जलाने से वायु में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ रही है।

प्र. 3 ‘निमग्न’ शब्द का अर्थ है :

(A) तैरता हुआ
(B) डूबा हुआ
(C) पानी के नीचे तैरता हुआ
(D) बाढ़ग्रस्त

प्र. 4 कार्बन डाइऑक्साइड तब छोड़ी जाती है, जब –

(A) सूर्य की किरणें पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करती है।
(B) ग्लेशियर पिघलकर समुद्रों में गिर जाते हैं।
(C) जुगतों और उपकरणों को चलाने के लिए जैव ईंधन का उपयोग किया जाता है।
(D) शहर और कस्बे पानी में डूब जाते हैं।

प्र. 5 निम्नलिखित में से कौनसा उदाहरण जैव ईंधन का नहीं

(A) तेल
(B) गैस
(C) कोयला
(D) कारें

प्रत्येक प्रश्नों के लिए समालोचना एवं उत्तर की जांच –

प्र. 1 में भूमंडलीय तापमान में वृद्धि का कारण पुछा गया है।
यहाँ दो आप्शन (B) तेल और गैसें (C) मानवीय गतिविधियाँ। ये दोनों कहीं न कहीं सही है।
उत्तर (C)

प्र. 2 में यदि सभी आप्शन्स का भावार्थ अच्छे से समझ ले तो ही सही उत्तर पर पहुंचा जा सकता है ।
उत्तर (A)

प्र. 3 में अनुच्छेद का भावार्थ समझना जरूरी है या ‘निमग्न’ शब्द का पर्यायवाची याद हो।
उत्तर (B)

प्र. 4 में उत्तर सीधे-सीधे प्राप्त हो रहा है।
उत्तर (C)

प्र. 5 में उत्तर सीधे-सीधे प्राप्त तो हो रहा है किन्तु अतिरिक्त विशेष ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता होगी।
उत्तर (D)

सारांश :

अन्त में निष्कर्ष के में कहा जा सकता है कि उपर्युक्तानुसार बच्चों को भाषा की तैयारी कराते समय एक बात अवश्य ध्यान रखें कि बच्चे उत्तर को अनुच्छेद के अन्दर खोजे नहीं बल्कि अनुच्छेद को पढ़कर अच्छी तरह समझने का प्रयास करें। ऐसे छुपे हुए उत्तर भी आसानी से हल हो जाएंगे।

पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।
नीचे कमेन्ट बाक्स पर अपनी राय जरूर देवें।
धन्यवाद !

JNV NEW OMR SHEETCLICK HERE
JNV MODEL PAPERCLICK HERE
JNV MOCK TESTCLICK HERE
JNV IMP QUESTIONCLICK HERE
JNV OLD PAPERCLICK HERE