नवोदय कक्षा 6th कट-ऑफ मार्क अनुमान

29 अप्रैल 2023 को सम्पन्न हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पुस्तिका के स्तर के आधार पर अध्ययन पश्चात हमारी नवोदय स्टडी टीम ने अपने स्तर पर एक संभावित कट ऑफ मार्क्स तैयार किया है जिसमें परीक्षा में आरक्षित सीटों के आनुसार 80 प्रश्न में कितने प्रश्न सही करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन होने की संभावना व्यक्त किया गया है।

ध्यान रहे यह कट ऑफ मार्क्स एक अनुमान मात्र है जिसे देशभर के अलग-अलग राज्यों से जानकारी प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर सर्वेक्षण द्वारा हमारी नवोदय स्टडी टीम फिर से एक बार नयी एवं विश्वसनीय कट ऑफ मार्क्स अनुमान जारी करेगा कि इस परीक्षा में आरक्षित सीटों के आनुसार 80 प्रश्न में कितने प्रश्न सही करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन होने की संभावना है। इसे जारी होने में परीक्षा के बाद 7 से 8 दिन का समय लगेगा।

यहाँ जो कट-ऑफ अंक दिए जा रहे हैं यह प्रश्न पुस्तिका के कठिनाई स्तर पर आधारित है, जबकि परीक्षा का रिजल्ट (चयन लिस्ट) जिलेवार जारी होता है। इस आधार पर कुछ बेहतर स्कूली शिक्षा वाले जिलों तथा कमजोर स्कूली शिक्षा वाले जिलों के अंकों में 2% का विचलन (अंतर) संभव है।

कुछ जिलों में बेहतर स्कूली शिक्षा होने के बावजूद भी कट-ऑफ कम चला जाता है क्योंकि ऐसे जिलों में कुछ आन्य बेहतर विकल्प भी होते हैं जिससे आवेदन संख्या कम होते हैं। इसके विपरित कुछ पिछड़े जिलों में भी कट-ऑफ ऊपर चला जाता है क्योंकि यहाँ कोई विकल्प नहीं होने के कारण आधिक आवेदन की जाती है तथा तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

कट-ऑफ मार्क :-

शहरी/ग्रामीण अनारक्षित 25% सीटों के लिए अनुमानित कट-ऑफ मार्क (80 प्रश्न में से)

CategoryBoysGirls
UR74-8073-80
OBC73-7472-73
ST72-7471-73
SC72-7470-73

ग्रामीण बच्चों के लिए आरक्षित 75% सीट का अनुमानित कट-ऑफ मार्क (80 प्रश्न में से)

CategoryBoysGirls
UR72-7370-73
OBC70-7268-72
ST65-7263-71
SC63-7260-70

FAQs

नवोदय का रिजल्ट कब आएगा ?

वैसे तो नवोदय का रिजल्ट आने में ढाई से तीन महिने का समय लगता है। इस वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट आने की संभावना है।

हमरे जिले में कितने बच्चों ने नवोदय की परीक्षा दी है ?

यह जानकारी आपके जिले के नवोदय विद्यालय से मिल जाएगी।

नवोदय मॉडल आन्सर (navodaya model answer) कब जारी होगा ?

नवोदय विद्यालय समिति मॉडल आन्सर जारी नहीं करता है।

नवोदय परीक्षा के प्राप्तांक कैसे पता करें ?

नवोदय की रिजल्ट में केवल चयनित हुआ या नहीं हुआ की जानकारी मिलती है। आपके द्वारा अर्जित अंक नहीं बताया जाता।

Leave a Comment