DOCUMENT REQUIRED FOR ADMISSION IN JNV | नवोदय में दाखिला के लिए जरुरी दस्तावेज

विगत 30 अप्रैल 2022 को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश वर्ष 2022-23 के लिए चयन परीक्षा का आयोजन हो चुका है। इस परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयनित होना निश्चित है। अपनी प्रदर्शन चेक करें [Check Your Number] तथा Cut Off Mark देखकर चयनित होने की सीमा में होने पर सफल होने की प्रत्याशा रखकर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश संबंधी पूर्व तैयारी करना शुरू कर सकते हैं। सफल परीक्षार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु किन-किन आवश्यक दस्तावेजों एवं जरूरी चीजों की जरूरत पड़ेगी उसकी सूची नीचे कॉलम में दी जा रही है। विस्तृत विवरण के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें या हमारे यूट्यूब पर विडिओ देखें –

जरूरी दस्तावेजों की सूची

जरूरी दस्तावेज रिमार्क
प्रवेश आवेदन फार्मजवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है
जाति प्रमाण-पत्रसक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया (फोटोकॉपी)
निवास प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया (फोटोकॉपी)
आय प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया (फोटोकॉपी)
जन्म प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया (फोटोकॉपी)
मेडिकल सर्टिफिकेट जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया (ओरिजनल)
अंकसूची कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवीं (फोटो कॉपी)
आधार कार्ड विद्यार्थी के साथ-साथ माता-पिता या अभिभावक (फोटोकॉपी)
शाला स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र पांचवी पास का या कक्षा छठवीं में अध्ययनरत (ओरिजनल)
पासपोर्ट साइज के फोटो विद्यार्थी के 10 तथा माता-पिता या अभिभावक के 2-2
माता-पिता का शिक्षा प्रमाण-पत्र फोटोकॉपी
नवोदय परीक्षा प्रवेश-पत्र फोटोकॉपी
ग्रामीण होने का प्रमाण-पत्र राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) द्वारा प्रमाणीकरण
  • प्रवेश आवेदन फार्म- सबसे पहले नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए एक प्रवेश आवेदन फार्म की जरूरत पड़ेगी जो आपको आपके जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है। इस प्रवेश आवेदन फार्म को साफ-साफ तथा पूरी तरह से भरकर उसके साथ जो-जो डॉक्यूमेंट संलग्न करने की जरूरत पड़ेगी उसकी एक-एक कर जानकारी यहाँ दी जा रही है –
  • जाति प्रमाण-पत्र – सबसे पहले जाति प्रमाण-पत्र की जरूरत उन विद्यार्थियों के लिए है, जो जाति के आधार पर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पा रहे हैं अर्थात आरक्षण की सीट पर चयन हुआ है। तो उनको सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
  • निवास प्रमाण-पत्र – दूसरी महत्वपूर्ण प्रमाण-पत्र है निवास प्रमाण-पत्र, आप जिस जिले में निवासरत है तथा जहाँ के लिए आप नें जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लिए आवेदन किया है वहाँ का निवास प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, नवोदय प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • आय प्रमाण-पत्र – तीसरे प्रमाण-पत्र विद्यार्थी के माता-पिता या पालक के नाम पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण-पत्र या नौकरी पेशा करने वालों के लिए वेतन प्रमाण-पत्र नवोदय प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • जन्म प्रमाण-पत्र – विद्यार्थी का जन्म प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी नवोदय प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • मेडिकल सर्टिफिकेट – पाँचवें नम्बर में मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार कराना है। यह फार्म नवोदय प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ प्राप्त होगा जिसे जिला मेडिकल बोर्ड में बच्चे का मेडिकल वेरिफिकेशन कराकर जिला मेडिकल बोर्ड का प्रमाणीकरण के साथ संलग्न करना होगा। ध्यान रहे प्रत्येक जिले में जिला मेडिकल बोर्ड यह कार्य सप्ताह में केवल एक दिन करती है। आप अपने जिले के जिला शासकीय अस्पताल से निर्धारित दिन को पहले से पता कर लें कि सप्ताह में किस दिन मेडिकल बोर्ड की कार्य होती है। उसी दिन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल से मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार करा लें।
  • अंकसूची – कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवीं, ये तीन कक्षाओं के अंकसूची आपको नवोदय प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • आधार कार्ड – विद्यार्थी के साथ-साथ माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड नवोदय प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • शाला स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र – यह प्रमाण-पत्र कक्षा पांचवी पास का या कक्षा छठवीं में अध्ययनरत का रहेगा।
  • पासपोर्ट साइज के फोटो – बच्चे का 10 पासपोर्ट साइज के फोटो तथा माता-पिता के दो-दो या तीन-तीन पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।
  • माता-पिता का शिक्षा प्रमाण-पत्र- यदि विद्याथी के माता-पिता या कोई एक पढ़े लिखे हैं तो उनके अंतिम शिक्षा का प्रमाण-पत्र या अंकसूची भी नवोदय प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • नवोदय परीक्षा प्रवेश-पत्र- आपके नवोदय प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड यानी कि प्रवेश-पत्र भी नवोदय में प्रवेश लेते समय जमा करना होगा।
  • ग्रामीण होने का प्रमाण-पत्र- इस प्रमाण-पत्र का फार्मेट नवोदय प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ प्राप्त होगा जिसे राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) द्वारा प्रमाणीकरण कराना होगा।

14 thoughts on “DOCUMENT REQUIRED FOR ADMISSION IN JNV | नवोदय में दाखिला के लिए जरुरी दस्तावेज”

  1. I live in Fakina supaul. My name is Anjali kumari. My solve right answer 85.46 and caste category o b c so I known my selection. Jobs supaul bihar

    Reply
  2. गुरु जी नमस्ते
    सर एक समस्या हैं कृपा करके सुलझाये

    मेरी बेटी का सेलेक्शन jnv मे हुआ है

    गुरु जी मेरी बेटी अपने ननिहाल मे रहकर के class 1 to 5 तक पढ़ी है और वही से नवोदय का फॉर्म भर के सेलेक्टेड हो गयी है

    मेरी बेटी मेरा और उसकी माँ का आधार जिस जिले मे नवोदय है उस जिले का नही है, बस class 3 to 5 तक का result और rural certificate उस जिले का है उसके अलावा सभी डॉक्यूमेंट उसी राज्य के दूसरे जिले का है

    Please help me
    Gavel sir
    25 जुलाई को डॉक्यूमेंट
    जमा करने के लिये बुलाया गया है

    Reply

Leave a Comment