नवोदय 101 फ्री प्रैक्टिस टेस्ट सफलता का ब्रह्मास्त्र | JNV 101 FREE PRACTICE TEST CLASS 6

वेबसाइट पर नवोदय फ्री प्रैक्टिस टेस्ट कैसे दें ?

इस वेबसाइट पर दिए गए नवोदय 101 प्रैक्टिस टेस्ट को देश के नवोदय की तैयारी करवाने वाले बहुत से शिक्षकों ने पसंद किया है और उन्होंने इसे सफलता के लिए एक ब्रह्मास्त्र के रूप में उपयोगी बताया है। शिक्षकों के अनुसार इस टेस्ट में दिए गए सभी प्रश्नों को अपने बच्चों के लिए प्रतिदिन का कोचिंग के माध्यम के रूप में उपयोग भी कर रहे हैं। शिक्षक हमसे संपर्क करते हुए इसके बारे में पूरी जानकारी देने हेतु हमें अनुरोध किया है इस अनुरोध के आधार पर हमने यह पोस्ट आप लोगों के लिए लिखा है ताकि जो इस टेस्ट के बारे में नहीं समझ पा रहे हैं वह भी पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें और इसे एक बार जरूर आजमाएं ताकि आप की तैयारी में किसी प्रकार की कमी ना हो और जो बातें आपकी अध्ययन के अंतर्गत छूट जाते हैं वह भी पूरा हो जाए और आपको मदद मिले। पूछे गए सभी प्रश्न परीक्षा उपयोगी है, किसी भी प्रश्न को दोबारा उपयोग नहीं किया गया है। इस टेस्ट के माध्यम से लंबे समय तक बच्चा अध्ययन के ओर आकर्षित होगा और अध्ययन में रुचि पैदा होगी इस आधार पर हमने इस टेस्ट को बच्चों के स्तर, परीक्षा की तैयारी और इस कोविड-19 के समय अधिक से अधिक समय तक बच्चों को शिक्षा की ओर उन्मुख करने के लिए 101 टेस्ट के रूप में तैयार किया है। इसमें बहुत से बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

हमारे वेबसाइट के अंदर जाते ही होम पेज पर ही आपको Navodaya Mock Test नाम का बटन प्राप्त होगा इसे क्लीक करते ही आपको 1 से 101 तक Free प्रैक्टिस टेस्ट वाली लिंक दिखाई देगा। प्रत्येक टेस्ट लिंक में 10-10 प्रश्न मिलेंगे। मानसिक योग्यता अंकगणित एवं भाषा योग्यता से संबंधित अलग-अलग टेस्ट में अलग-अलग 10-10, 12-12 प्रश्न दिये गये हैं। टेस्ट प्रारंभ करने के लिए आपको बटन को क्लिक करना होगा। आप जिस भी बटन को क्लिक करेंगे उस टेस्ट का एक नया पेज ओपन होगा। आपके सामने इस टेस्ट का 10 प्रश्न खुलकर आ जाएगा। प्रत्येक प्रश्नों के लिए 4 संभवित उत्त्रों में किसी एक को चयन करने के लिए उत्तर के सामने वाले गोले को क्लीक या ऊंगली से टच करना होगा। इसी प्रकार प्रत्येक प्रश्न को हल करने होगें। 20 मिनट का समय मिलेगा अर्थात 20 मिनट समय निर्धारित किया गया है इस 20 मिनट में आपको टेस्ट को पूरा करना है। सबसे नीचे आपको एक ‘‘SUBMIT’’ बटन दिखाई देगा। इस ‘‘SUBMIT’’ बटन दबा करके टेस्ट सबमिट कर देना है तथा 10 सेकेण्ड इंतजार करना है। 10 सेकेण्ड बाद आपको आपका रिजल्ट दिखाई देगा रिजल्ट में आपने कितना प्रतिशत अंक प्राप्त किया, साथ ही साथ आपको प्रत्येक प्रश्नों के लिए आपने जो उत्तर दिया है वह सही है या गलत, ये सारी बातें दिखाई देने लगेंगे। ‘‘SUBMIT’’ बटन नहीं दबाने पर आपको आपका रिजल्ट और सही उत्तर प्राप्त नहीं होगे।

नवोदय तैयारी हेतु 1100 प्रश्नों का एक अनुपम संग्रह

इस वेबसाइट पर दिए गए 101 ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट में नवोदय प्रवेश परीक्षा उपयोगी 1100 महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है, जो नवोदय तैयारी कक्षा 6 वीं के लिए एक ब्रह्मास्त्र के रूप में काम करेगा। ये सभी प्रश्न हमारे एवं हमारे सहयोगी अनुभवी शिक्षकों के लंबे अनुभव के आधार पर तैयार किया गया है। इस टेस्ट को तैयार करने में हमारे परम मित्र एवं सहयोगी शिक्षक श्री टिकेश्वर पटेल ‘‘आदर्श एकेडमी, भेंगारी, जिला रायगढ़’’ का महत्पूर्ण योगदान है। तथा उन्होंने अपने वर्षों के अनुभव को हमारे साथ साझा किया। इन सभी 101 टेस्ट के अंतर्गत अंक गणित के 800 प्रश्न, मानसिक योग्यता के 120 प्रश्न तथा भाषा योग्यता के 100 प्रश्न जिसके अंतर्गत 20 अनुच्छेद सम्मिलित किया गया है साथ ही साथ 80 प्रश्न वाली एक प्रैक्टिस पेपर को इसमें सम्मिलित किया गया है। इस प्रकार ये संपूर्ण टेस्ट बच्चों की तैयारी को और भी मजबूत बनाने के लिए तैयार किया गया है। इससे बहुत से बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं आप भी इस ऑनलाइन टेस्ट में सम्मिलित होकर लाभ उठाएँ |

Leave a Comment