Answer Key जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6th 2024 | JNVST Answer Key 2024

आज 20 जनवरी 2024 को देश भर में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6th (शिक्षा सत्र 2024-25) का सफलतापूर्वक आयोजन हो गया। अब बच्चों को इस परीक्षा का संभावित उत्तर कुंजी (Probable Answer Key) दिया जा रहा है, ज्ञातव्य हो कि देश भर में यह परीक्षा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कोड पर लिया गया है लेकिन सभी कोड के प्रश्न एक जैसे हैं। प्रश्नों का क्रम आगे-पीछे जरूर है लेकिन सभी कोड के पेपर में एक जैसे प्रश्न दिए गए हैं। देशभर के सभी राज्यों के सभी कोड के प्रश्न पत्रों के लिए मॉडल आंसर अलग अलग बनाना संभव नहीं है इसलिए हम यहाँ प्रश्न पेपर VS246J परीक्षण पुस्तिका कोड T के सभी पृष्ठों पर सभी प्रश्नों के सही उत्तरों पर सही (✔️) का निशान लगाकर अपलोड कर दिया है, आप अपने कोड के पेपर से हमारे द्वारा दिए गए आंसर को अच्छी तरह से मिलान कर सकते हैं।

अपने उत्तरों का मिलान करके आपके द्वारा सही किए गए कुल प्रश्नों की संख्या को कमेन्ट करें। आपने कुल 80 प्रश्नों में कितने प्रश्न सही किया है कमेन्ट करे। अपने प्राप्तांकों के आधार पर हमारे द्वारा जारी कट-ऑफ मार्क्स (Cut-off Mark) से अपना स्थिति का मिलान करें।

Leave a Comment