JNVST 2024 कक्षा 6 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें | JNVST 2024 RESULT DECLARED, STEP BY STEP GUIDE

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 कि रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। अपने रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट जांच करने के लिए रोलनंबर तथा जन्मतिथि की जरूरत पड़़ेगी।
रिजल्ट का लिंक आपको नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाईट navodaya.gov.in प्राप्त हो जाएंगे।

यदि आप यहीं से सीधे रिजल्ट जांच करने वाले पेज पर जाना चाहते हैं तो निचे लिंक तथा रिजल्ट जांच करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाई-स्टेप दिया जा रहा है।

1. निचे दिये गए लिंक को क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज खुलेगा।

2. निर्धारित स्थान पर अपना रोलनंबर तथा जन्मतिथि (कलेण्डर का उपयोग करें) भरकर निचे दिये गए CHECK RESULT पर क्लिक करें।

3. क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आ जाएगा।

4. रिजल्ट चेक करने के बाद कमेन्ट सेक्शन पर कमेन्ट करे आपका सलेक्शन हुआ या नहीं या अन्य कोई बातें हो तो भी लिखें। यथा संभव जवाब दिया जाएगा।

अपना रिजल्ट चेक करेंCLICK HERE

11 thoughts on “JNVST 2024 कक्षा 6 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें | JNVST 2024 RESULT DECLARED, STEP BY STEP GUIDE”

  1. Result check karne ke baad aisa likha hua aa rha hai “congratulations you are provisionally selected for admission”

    Reply
  2. पहले रिजल्ट हो गया और फिर बाद में नहीं दिख रहा है इसका कारण क्या है रोल नंबर 278360 और डेट ऑफ बर्थ 03/09/2012 है रिजल्ट का स्क्रीनशॉट भी मेरे पास है इस पर क्या किया जाए समिति पर कैसे किया जाए या रिजल्ट आने के बाद क्या होता है बताने का कष्ट करें

    Reply

Leave a Comment

Leverage agile frameworks to provide a robust synopsis for high level overviews. Iterative approaches to corporate strategy foster collaborative thinking to further the overall value proposition.
Download Now