नवोदय कक्षा 6th 2025 कट-ऑफ मार्क | Navodaya Cut-Off marks 2025 Class 6th

18 जनवरी 2025 को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के परीक्षण पुस्तिका अनुसार प्रथम दृष्टया, उम्मीदवारों के प्रदर्शन तथा इस वर्ष के परीक्षा प्रश्न-पेपर की कठिनाई स्तर के अनुसार हमारी नवोदय स्टडी टीम द्वारा एक अनुमान लगया गया है कि इस परीक्षा में आरक्षित सीटों के आनुसार कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन होने की संभावना है।

यहाँ जो कट-ऑफ अंक दिए जा रहे हैं वह एक अनुमान मात्र है जो आज 18 जनवरी 2025 के परीक्षण पुस्तिका में आये प्रश्नों के कठिनाई स्तर के आधार पर है जबकि परीक्षा का रिजल्ट (चयन लिस्ट) जिलेवार जारी होता है। इस आधार पर कुछ बेहतर स्कूली शिक्षा वाले जिलों तथा कमजोर स्कूली शिक्षा वाले जिलों के अंकों में 2% का विचलन संभव है।

कुछ जिलों में बेहतर स्कूली शिक्षा होने के बावजूद भी कट-ऑफ कम चला जाता है क्योंकि ऐसे जिलों में कुछ आन्य बेहतर विकल्प भी होते हैं जिससे आवेदन संख्या कम होते हैं। इसके विपरित कुछ पिछड़े जिलों में भी कट-ऑफ ऊपर चला जाता है क्योंकि यहाँ कोई विकल्प नहीं होने के कारण आधिक आवेदन की जाती है तथा तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

कट-ऑफ मार्क 2025 :-

शहरी/ग्रामीण अनारक्षित 25% सीटों के लिए अनुमानित कट-ऑफ मार्क (80 प्रश्न में से)

CategoryBoysGirls
UR75-8073-80
OBC73-7571-73
ST70-7569-73
SC70-7568-73
18 जनवरी 2025 को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के कट-ऑफ मार्क शहरी/ग्रामीण अनारक्षित

ग्रामीण बच्चों के लिए आरक्षित 75% सीट का अनुमानित कट-ऑफ मार्क (80 प्रश्न में से)

CategoryBoysGirls
UR72-7570-73
OBC70-7268-70
ST65-7262-70
SC64-7261-70
18 जनवरी 2025 को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के कट-ऑफ मार्क ग्रामीण बच्चों के लिए आरक्षित

पेपर की पूरा एनालिसिस के साथ अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें-

नवोदय कक्षा 6th 2025 कट-ऑफ मार्क | Navodaya Cut-Off marks 2025 Class 6th

Leave a Comment