नवोदय / सैनिक प्रवेश के लिए तैयारी कितनी और कैसे हो

देशभर में प्रत्येक वर्ष नवोदय/सैनिक प्रवेश परीक्षा के लिए लाखों विद्यार्थी अपनी किस्मत आजमाते हैं। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी सम्मिलित होने के कारण इन विद्यालयों के सीमित सीट (स्थान) पर बेहतरीन तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होती है। आज के इस लेख में नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में कक्षा छठी स्तर पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी के संबंध में कुछ जरूरी बातें और आवश्यक टिप्स देने जा रहे हैं, जिसमें महत्वपूर्ण बातें हैं कि- "आपकी तैयारी कितनी हो?, कितनी लंबी हो ?, किन-किन तरीकों और किन-किन अध्ययन सामग्रियों से तैयारी हो ?, साथ ही तैयारी कहां और किससे कराया जाए?" इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे-

सबसे पहले बात करते हैं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की यह प्रवेश परीक्षा प्रत्येक जिलों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं स्तर पर बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष एक बार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा में प्रत्येक जिलों के लिए सामान्यतः 80 बच्चों का चयन किया जाता है। इस 80 सीटों के लिए 2000 से 20000 तक परीक्षार्थी भाग लेते हैं इस कारण यहां प्रतियोगिता और भी अधिक हो जाता है। प्रत्येक राज्यों में एक सैनिक स्कूल होती है जिसमें प्रवेश के लिए वर्ष में एक बार अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है इसमें भी हजारों की संख्या में विद्यार्थी भाग लेते हैं इन दोनों विद्यालयों में परीक्षा से संबंधित बातें यहां दी जा रही है अंत तक जरूर पढ़े।

जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रत्येक वर्ष माह जुलाई के आसपास प्रवेश परीक्षा की नोटिफिकेशन के साथ आनलाईन फॉर्म भरने का समय शुरू हो जाता है और 15 अगस्त तक आनलाईन फॉर्म भरे जाते हैं। वहीं परीक्षा की तिथि जनवरी माह में तीसरे या चौथे सप्ताह के शनिवार को निर्धारित होती है। सैनिक स्कूल का प्रवेश फॉर्म सितंबर अक्टूबर तक आता है या भी ऑनलाइन माध्यम से होता है। प्रवेश परीक्षा जनवरी से अप्रैल के बीच कभी भी होती है।

परीक्षा की तैयारी से संबंधित विशेष बातें -

उपर्युक्त बातों से स्पष्ट है कि फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा की तिथि के बीच वह ब मुश्किल 5 से 6 माह का समय ही होता है इतने कम समय में इस परीक्षा में सफलता के मुताबिक तैयारी कर पाना इन छोटे-छोटे बच्चों के लिए बहुत ही कठिन काम है, साथ ही तैयारी कराने वाले शिक्षक के लिए भी यह आसान नहीं है।

यदि आपका उद्देश्य आपके बच्चों को इन विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की है तो तैयारी से संबंधित निम्नलिखित जरूरी बातों को ध्यान से समझे -

  1. बच्चों को छोटे ही कक्षा से अवगत कराएं कि उसका उद्देश्य नवोदय या सैनिक स्कूल में प्रवेश प्राप्त करना है।
  2. इस उद्देश्य के अनुसार आप पहले ही परीक्षा से संबंधित जरूरी बातों से अवगत रहे और बच्चों को छोटी-छोटी बातों से अवगत कराते रहेंगे।
  3. किसी ऐसे व्यक्ति, शिक्षण संस्था या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ हमेशा संपर्क में बने रहें, जो इन परीक्षाओं से संबंधित हर समय सही और सटीक जानकारी अपडेट करता हो।
    हमारे साथ जुड़े रहने के लिए - "हमारा वाट्सएप Follow करें"
  4. उक्त माध्यमों से जानकारी इकट्ठा करते रहें कि आपके बच्चे को तैयारी के लिए किस प्रकार के अध्ययन सामग्रियों की आवश्यकता पड़ेगी।
  5. कोई एक व्यक्ति या संस्था आपको पूरी जानकारी नहीं दे पाएगा या नहीं देगा, हो सकता है कुछ बातें छूट जाए इसलिए आप एक से अधिक व्यक्तियों या संस्थाओं के साथ जुड़े रहे और सही समय पर सही निर्णय लेना है कि आपको कैसे तैयारी करानी है।
  6. ध्यान रहे, बच्चों को कक्षा पांचवी में पहुंचने से पहले ही छोटे कक्षाओं (3री-4थी) से ही परीक्षा की बेसिक तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति, शिक्षण संस्था या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जो आपकी नजर में या प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्छा तैयारी कराता है, से जोड़कर तैयारी शुरू कर दें।

हमारा नवोदय स्टडी आनलाईन प्लेटफॉर्म उपर्युक्त सभी मापदण्ड को पूर्ण करने में सक्षम है आप हमारा आकलन अवश्य करें। हमारे प्लेटफॉर्म पर प्रारंभिक तैयारी से संबंधित "NAVODAYA SAINIK BASIC CLASS" जो बच्चे को कक्षा पांचवीं में पहुंचने से पहले ही परीक्षा की तैयारी करने में आपकी मदद कर सकता है -

1 thought on “नवोदय / सैनिक प्रवेश के लिए तैयारी कितनी और कैसे हो”

Leave a Comment