हजारों प्रश्नों का नवोदय प्रवेश परीक्षा मॉक टेस्ट कक्षा 6 2023 के लिए : सफलता का आधार

2023-24 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं स्तर पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयारी के तरह-तरह उपाय करते नजर आते हैं। अधिक से अधिक अध्ययन सामाग्रियों की तालाश होती रहती है ताकि तैयारी भी अधिक से अधिक हो सके

हमारी नवोदय स्टडी टीम ने इसी को और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारे वेबसाइट के माध्यम से ऐसे ही तैयारी करने वाले बच्चों के लिए पूरी तरह मुफ्त में मॉक टेस्ट सीरीज तैयार कर अपलोड किया हुआ है। विद्यार्थी इस टेस्ट सीरीज क़ देकर अपनी तैयारी को और भी अधिक मजबूत बनाने में उपयोग कर सकते हैं।

मॉक टेस्ट में अपने भाषा (माध्यम) बदलने की सुविधा :

इस टेस्ट में विद्यार्थी अपने परीक्षा के लिए चुने हुए माध्यम के अनुसार भाषा बदलकर पेपर दे सकता है। भाषा बदलने के लिए टेस्ट देने से पहले, प्रश्न क्र. 1 के ऊपर में एक बटन दिया गया है। बटन के पुल डाउन एरो को क्लिक करने पर आपको विभिन्न भाषाओं या माध्यमों के आप्शन देखने को मिलेगा। किसी एक भाषा को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है आप जिस भाषा को आप सेलेक्ट करेंगे आपका मॉक टेस्ट उसी भाषा या माध्यम में बदल जाएगा और आप आसानी से अपना टेस्ट पूरा कर पाएंगे।

हमारे टीम द्वारा विद्यार्थियों के लिए जो मॉक टेस्ट सीरीज का निर्माण किया गया है यह सीरीज विगत वर्षों से हजारों बच्चों को सफलता देकर नवोदय विद्यालय तक पहुंचाया है। आप भी इन मॉक टेस्ट सीरीज का उपयोग करके अपनी तैयारी को और भी अधिक मजबूत कर सकते हैं।

साईट पर दिए गए 100 से अधिक मॉक टेस्टों में हजारों प्रश्नों का समावेश किया गया है। इसके बार-बार प्रैक्टिस करने से बहुत से सवाल हल करने में आसान हो जाते हैं तथा बच्चे तय समय सीमा में नवोदय प्रवेश परीक्षा में दिए गए सवालों को आसानी से हल कर लेते हैं।

FREE MATH MOCK TEST
FREE MENTAL ABILITY MOCK TEST
FREE LANGUAGE MOCK TEST

Leave a Comment