NAVODAYA FREE MOCK TEST FOR ENTRANCE EXAM CLASS 6TH

वेबसाईट की खास बातें
📌 कोई शुल्क नहीं
📌 रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
📌 लॉग-इन करने की जरूरत नहीं

2022-23 में जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के इच्छुक बच्चों के सपने सकार हो यही उद्देश्य के साथ हमारी Navodaya study टीम द्वारा बच्चों की अच्छी तैयारी के लिए मॉक टेस्ट (आनलाईन प्रैक्टिस परीक्षा) सीरीज तैयार किया है। यह सीरीज बिना किसी शुल्क के (फ्री) हमारे वेबसाईट के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस मॉक टेस्ट की प्रमुख विशेषताओं के बारे में बात करें तो -

  • इस मॉक टेस्ट को प्रत्येक बार ओपन करने पर प्रश्नों के क्रम के साथ-साथ विकल्प के क्रम भी बदल जाते हैं जिससे बच्चों का सही परीक्षण तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
  • दूसरी महत्वपूर्ण बात है भाषा (Language) परिवर्तन - बच्चे को मॉक टेस्ट अपनी भाषा (Language) में बदलने की सुविधा दी गई है, इससे देशभर के सभी प्रान्तों के बच्चे इस मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकते हैं।
  • टेस्ट में परीक्षा उपयोगी नवीनतम प्रश्नों का समावेश किया गया है जिससे बच्चों में परम्परागत प्रश्नों के आतिरिक्त आधुनिकतम नये पैटर्न के प्रश्नों की समझ का विकास होगा।
  • टेस्ट के प्रश्नों को इस तरह से संयोजित किया गया है कि बच्चे बार-बार प्रैक्टिस करके स्वतः (स्वमेव) सीखते चले जाएंगे।
  • समझ नहीं आने वाले प्रश्नों के लिए YouTube Channel पर सैकड़ों विडिओ अपलोड किए जा रहे हैं जहाँ अनुभवी शिक्षक द्वारा बच्चों के अनुरूप पाठ का गठन किया गया है, बच्चे सहज ही कठिन प्रश्नों को समझ पाते हैं।

अब बात करते हैं जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार मॉक टेस्ट में भी निचे दिये गये सभी तीनों खण्डों के सैकड़ों उपयोगी प्रश्नों को सम्मिलित करके टेस्ट तैयार किया गया है।

  1. मानसिक योग्यता परीक्षण
  2. अंक गणित परीक्षण
  3. भाषा योग्यता परीक्षण
  • अन्त में एक महत्वपूर्ण बात बता दें कि यहाँ प्राप्त होने वाली सभी प्रश्नों का निर्माण हमारी टीम के द्वारा किया जाता है किसी भी प्रकार से दूसरे प्रकाशन या पूराने परीक्षा प्रश्न पत्र के प्रश्नों का उपयोग नहीं किया जाता है।

परीक्षा पैटर्न के अनुसार सभी खण्डों के मॉक टेस्ट का लिंक नीचे दीया जा रहा है, लिंक को क्लिक कर प्रवेश करें, सत्यता की जांच जरूर करें तथा आवश्यकता वाले बच्चों को शेयर करें।

अंक गणित परीक्षणCLICK HERE
मानसिक योग्यता परीक्षण CLICK HERE
भाषा योग्यता परीक्षण CLICK HERE
YouTube Channel CLICK HERE

Leave a Comment