अंतिम तिथि से पहले करें नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

इस वर्ष कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत बच्चे जो वर्ष 2022-23 में कक्षा छठवीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक हैं, प्रवेश के सपने सजाए हैं तो इसके लिए उन्हें ऑल इंडिया जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 में सम्मिलित होना होगा तथा परीक्षा की अच्छी तरह तैयारी करके अच्छे अंकों के साथ प्रवीण्य सूची में अपना स्थान लाना होगा।

यह चयन परीक्षा पूरे भारत में इस वर्ष केवल एक पाली में दिनांक 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी। ऑल इंडिया जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा।

आनलाईन आवेदन फार्म जमा करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पहले 30 नवंबर 2021 को अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था जिसे अन्य प्रशासनिक कारणों से तिथि को आगे बढ़ाते हुए 15 दिसंबर 2021 किया गया है।

आज की तिथि तक जिन विद्यार्थियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा नहीं किया है वे अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए यथासंभव जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा अवश्य करा लेवें।

  • जवाहर नवोदय विद्यालय की निःशुल्क तैयारी
  • NAVODAYA FREE MOCK TEST
  • TELEGRAM CHANNEL
  • FREE JNV PREPARATION VIDEO
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने के लिए विद्यार्थियों को जिन जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित है-

    • पूरी तरह से भरे हुए आवेदन फार्म जो विद्यार्थी के विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित किया गया हो,
    • विद्यार्थी के नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो,
    • विद्यार्थी के रनिंग हैंड में हस्ताक्षर,
    • पिता के रनिंग हैंड में हस्ताक्षर तथा
    • विद्यार्थी के आधार कार्ड नंबर।

    उपर्युक्त सभी तैयारी के साथ विद्यार्थी को यथाशीघ्र ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने हेतु किसी जानकार व्यक्ति, अपने अध्यापक या ग्राहक सेवा केंद्र जहां ऑनलाइन संबंधी कार्य किए जाते हैं से संपर्क करके अपनी ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहिए।

    आनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के आसपास अधिकांश लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर लॉगिन किया जाता है इस कारण वेबसाइट सर्वर पर अधिक दबाव पड़ता है जिससे पोर्टल खोलने या ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करने में समस्याएं होती है और बहुत से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने से वंचित हो जाते हैं जिससे उनके जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के सपने टूट जाते हैं।

    ध्यान रहे आपके पास अब थोड़े ही समय बाकी रह गया है। सभी साधारण काम छोड़ कर बच्चों के सपने साकार करने, बच्चों को उनके मनपसंद विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए उनके ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें।

    आज के बच्चे देश के भविष्य हैं,

    उन्हें आगे बढ़ने में हमारी ओर से किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना हो।

    आवेदन फार्म जमा करेंCLICK HERE

    जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 में आवेदन करने वाले समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएँ।

    धन्यवाद

    Leave a Comment

    Leverage agile frameworks to provide a robust synopsis for high level overviews. Iterative approaches to corporate strategy foster collaborative thinking to further the overall value proposition.
    Download Now