नवोदय प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 कक्षा 6 के प्रश्न पत्र से 14 कठिन सवाल (उलझ गए कुछ बच्चे)

पिछले कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष कक्षा 6 में दाखिला के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को कुछ अधिक कठिन सवालों से जूझना पड़ा है। हम यहाँ उन 14 कठिन सवालों पर चर्चा करेंगे जो विद्यार्थियों को हल करने में कठिनाई महसूस हुयी। जिन विद्यार्थियों ने इन सवालों को अच्छे से हल कर लिया है उनका जवाहर नवोदय विद्यालय में दखिला मिल जाने की भरपूर संभावना है। जो विद्यार्थी 2025 में दाखिला के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं या तैयारी कर रहे हैं उन्हें ऐसे सवालों की तैयारी पर ध्यान देने की जरुरत है। इस पोस्ट से भविष्य में जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा।

नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 में अधिकतम गलतियाँ इन 14 प्रश्नों पर देखने को मिल रही है। भविष्य में तैयारी करने वाले बच्चों की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है कि ऐसे प्रश्नों का तैयारी अच्छी तरह से करें ताकि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने का सपना पूरा हो सके।

आगे एक-एक कर उन 14 सवालों को देखिए जो हमारे दृष्टि में बच्चों के लिए कठिन तथा उलझाने वाले सवाल थे और वे सवाल कौन-कौन से हैं। यदि आपने इन 14 सवालों को सही-सही हल कर लिया है तो आपका पेपर भी अच्छा बना होगा।

आगे आने वाली पोस्ट में इन सभी सवालों पर व्याख्यात्मक हल के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे। देखें वे 14 सवाल कौन-कौन से हैं :

1

2

3

4

80 विद्यार्थियों का एक समूह पिकनिक पर गया। इस समूह में 20% विद्यार्थी लड़कियाँ हैं तथा शेष लड़के हैं। इसमें कितनी और लड़कियाँ सम्मिलित की जाएँ कि समूह में लड़के 70% हो जाएँ? (प्रतिशात सिलेबस में नहीं है)
(A) 16
(B) 24
(C) 12
(D) 8

5

रहीम ने दिनेश से 10 अंक अधिक प्राप्त किए। जॉर्ज ने रहीम से 25 अंक कम प्राप्त किए। सभी तीनों के अंकों का योगफल 235 है। जॉर्ज ने अंक प्राप्त किए :
(A). 80
(B) 65
(C) 90
(D) 75

6

एक वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अन्तर ₹240 है। यदि लाभ 20% है, तो विक्रय मूल्य है : (प्रतिशात सिलेबस में नहीं है)
(A) ₹1,200
(B) ₹ 1,440
(C) ₹ 1,800
(D) ₹ 2,440

7

यदि एक विक्रेता एक कुर्सी को 15% लाभ के स्थान पर 8% लाभ पर बेचता है, तो उसे ₹56 कम मिलते हैं। कुर्सी का क्रय मूल्य है : (प्रतिशात सिलेबस में नहीं है)
(A) ₹700
(B)₹ 800
(C) ₹900
(D) ₹950

8

दो संख्याओं का योगफल 8 तथा उनका गुणनफल 15 है। इनके व्युत्क्रमों का योगफल क्या होगा ?
(A) 8/15
(B) 15/8
(C) 23
(D) 7

9

10

5 से० मी० को किलोमीटर में लिखते हैं
(A) 0.005 कि० मी०
(B) 0.0005 कि० मी०
(C) 0.00005 कि० मी०
(D) 0.000005 कि० मी०

11

4.239 को 0.9 से भाग करने पर प्राप्त होता है। :
(A) 0.471
(B) 4.71
(C) 47.1
(D) 471

12

'वास्तविक' शब्द __ है.
(A) क्रिया-विशेषण
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) संज्ञा

13

'बन गए' क्रिया का _ काल है।
(A) वर्तमान
(B) भूत
(C) भविष्य
(D) अनिश्चित

14

अनुच्छेद में प्रयुक्त 'सहित' का अर्थ __ है।
(A) के साथ
(B) पीछे से
(C) घटित
(D) निरंतर

Leave a Comment