इस वर्ष Covid-19 की वजह से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) कक्षा छठवीं का परीक्षा आखिरकार देर सबेर 11 अगस्त 2021 को संपन्न हो गई। परीक्षा के तुरन्त पश्चात बच्चे, माता-पिता, अभिभावक एवं शिक्षकों द्वारा नवोदय चयन परीक्षा 2021 की रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है किंतु यह परीक्षा केंद्रीय स्तर की परीक्षा होने की वजह से लाखों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है इस वजह से परीक्षा ओएमआर शीट मूल्यांकन से लेकर अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग आरक्षण रोस्टर तैयार करने में समय अधिक लग सकती है जिसके कारण रिजल्ट आने में कुछ विलंब जरूर हो रही है।
इस बीच कुछ अभिभावकों में यह संशय की स्थिति बनी हुई है कि बच्चे को कक्षा 6 के लिए अपने स्थानीय विद्यालय में एडमिशन कराएं या ना कराएं, तो ऐसे अभिभावकों के लिए हमारी ओर से यह सलाह है कि वह अपने बच्चे का एडमिशन अपने स्थानीय विद्यालयों में अवश्य करा लें यदि बच्चे का नवोदय के लिए चयन हो जाता है, तो उसे कक्षा छठवीं अध्ययनरत का ही टीसी देकर आप नवोदय में एडमिशन करा सकते हैं और नवोदय के लिए चयनित नहीं होने की स्थिति में उसका कक्षा 6 की पढ़ाई किसी प्रकार की बाधित भी नहीं होगी। एक बार फिर आप लोगों को बता दें कि जो बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए हैं वे जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट का इंतजार करते हुए अपना एडमिशन अपने स्थानीय विद्यालयों में कक्षा 6 के लिए नहीं किया है वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी विद्यालय में कक्षा 6 हेतु एडमिशन करा लें इससे आपकी नवोदय चयन परीक्षा में चयनित होने पर भी किसी भी प्रकार से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी और आप बिना समस्या के अपने नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के लिए एडमिशन ले सकते हैं
Gavel sir