नवोदय रिजल्ट सूचकांक 2020 v/s 2021 | Navodaya Result Index 2020 V/s 2021

इस पोस्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) कक्षा 6वीं से संबंधित एक नई जानकारी मिलेगी । यह जानकारी हमारी टीम navodayastudy.com एवं हमारे You tube Channel Navodaya Tips & Study द्वारा कुछ रेण्डम विद्यार्थियों से जानकारी एकत्रित कर तैयार किया गया है।

हमरी टीम प्रत्येक वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सम्पन्न होने के बाद तथा प्रवेश परीक्षा रिजल्ट आने के बाद आंकड़ों का संग्रहण तथा विवेचना का कार्य करती है। इस सर्वेक्षण से कुछ आंकड़े एकत्रित किया जाता है तथा इन आंकड़ों के आधार पर आकलन एवं निष्कर्ष के रूप में कुछ नई जानकरियाँ सामने लाती है। वर्तमान समय में अधिक आंकड़े जुटाने के लिए आनलाईन व्यवस्था अहम भूमिका निभा रही है। अतः अब अधिक जानकारी उपलब्ध होने की वजह से हमारे आंकड़े और भी सटीक होने लगे हैं।
यहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020 के रिजल्ट के बाद प्राप्त आंकड़ों के निष्कर्ष का 2021 के जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के बाद एकत्र किए गए आंकड़ों के निष्कर्ष से तुलनात्मक ब्याख्या शेयर करेंगे।
2020 के रिजल्ट में नवोदय विद्यालय हेतु चयनित बच्चों का औसत अंक नीचे तालिका में दिया गया है –

2020 रिजल्ट के बाद प्राप्त आकड़े एवं 2021 JNV चयन परीक्षा के बाद एकत्र किए गए आंकड़ों के निष्कर्ष

खण्ड2020 औसत अंक2021 औसत अंक
मानसिक योग्यता48.2048.35
अंकगणित19.2620.53
भाषा परीक्षण16.8022.31
कुल योग84.26 91.19

इसी प्रकार इस वर्ष 11 अगस्त 2021 को संपन्न हुए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में चयन होने योग्य अनुमानित कट ऑफ अंक का यदि औसत अंक निकाला जाए तो ऊपर दिए गए तालिका के अनुसार प्राप्त होता है –
अब निष्कर्ष यह निकल कर आ रहा है कि इस वर्ष पिछले वर्ष 2020 की तुलना में कट ऑफ अंक 6.93% ऊपर रहेगी अर्थात ज्यादा रहेगी। इस वर्ष का औसत सलेक्शन अनुमान सूचकांक 91.19% अंक रहेगा।

Leave a Comment

Leverage agile frameworks to provide a robust synopsis for high level overviews. Iterative approaches to corporate strategy foster collaborative thinking to further the overall value proposition.
Download Now