JNVST 2023 कक्षा 6 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें | JNVST RESULT 2023 CLASS 6TH DECLARED, STEP BY STEP GUIDE

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 कि रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। अपने रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट जांच करने के लिए रोलनंबर तथा जन्मतिथि की जरूरत पड़़ेगी।
रिजल्ट का लिंक आपको नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाईट navodaya.gov.in प्राप्त हो जाएंगे।

यदि आप यहीं से सीधे रिजल्ट जांच करने वाले पेज पर जाना चाहते हैं तो निचे लिंक तथा रिजल्ट जांच करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाई-स्टेप दिया जा रहा है।

1. निचे दिये गए लिंक को क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज खुलेगा।

2. निर्धारित स्थान पर अपना रोलनंबर तथा जन्मतिथि (कलेण्डर का उपयोग करें) भरकर निचे दिये गए CHECK RESULT पर क्लिक करें।

3. क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आ जाएगा।

4. रिजल्ट चेक करने के बाद कमेन्ट सेक्शन पर कमेन्ट करे आपका सलेक्शन हुआ या नहीं या अन्य कोई बातें हो तो भी लिखें। यथा संभव जवाब दिया जाएगा।

अपना रिजल्ट चेक करेंCLICK HERE

https://navodayastudy.com/jawahar-navodaya-vidyalaya-selection-test-2024-admission-to-class-vi-jnvs-through-selection-test-for-the-session-2024-25/

Leave a Comment