जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं स्तर पर प्रवेश के लिए, जिन विद्यार्थियों ने अंग्रेजी माध्यम से प्रवेश परीक्षा 2022-23 के लिए आवेदन किया हुआ है। उन विद्यार्थियों के प्रैक्टिस हेतु हमारी navodaya study team ने अंग्रेजी माध्यम का मॉडल प्रैक्टिस पेपर सेट-2 को (पेपर सेट 16 पेज में) जारी कर दिया है।
यह मॉडल प्रैक्टिस पेपर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 वीं के लिए नवीनतम पैटर्न पर आधारित है। खण्ड एक पर पूछे जाने वाले मानसिक योग्यता के 40 प्रश्न, खण्ड दो पर अंकगणित के 20 प्रश्न तथा खण्ड तीन पर भाषा परीक्षण के चार अनुच्छेदों पर पूछे जाने वाले 20 प्रश्नों के साथ तैयार किया गया है।
इस मॉडल प्रैक्टिस पेपर के 16 पृष्ठों को ओपन करने के लिए नीचे एक बटन दिया जा रहा है। इस बटन में क्लिक करने पर 80 प्रश्नों वाली 16 पृष्ठों का प्रैक्टिस पेपर ओपन हो जाएगा। इसे हल करने के लिए एक OMR Sheet का कॉपी रखकर प्रत्येक प्रश्नों के संभावित उत्तर के लिए सही गोले पर एक-एक करके काला करते जाएँ तथा अन्तिम पृष्ठ के नीचे दिए गए उत्तर जांच वाली बटन पर क्लिक करके अपने उत्तर की जांच करें। प्रैक्टिस करते हुए समय सीमा का ध्यान जरूर रखें तथा जल्दबाजी जैसी गलती करने से बचें।
OUR OTHER SERVICES
JNV WEB SERIES | CLICK HERE |
JNV MODEL PAPER | CLICK HERE |
JNV 101+ MOCK TEST | CLICK HERE |
JNV IMP QUESTION | CLICK HERE |
JNV OLD PAPER | CLICK HERE |
Thanks for information
I am student of class 6
Hindi medium set B ka download link dijiyega sir
My son is prepared for Navodaya vidyalaya examination 2022.the practice set is useful for the exam.