सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 के लिए जरूरी बातें : दो मिनट जरूर पढ़ें।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 को परीक्षा में जाने से पहले कुछ बातें ध्यान देना जरूरी है तथा परीक्षा हाल के भीतर परीक्षा देते समय विद्यार्थियों को कौन-कौन सी बातें ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में ऐसी सभी बातों का उल्लेख किया गया है। शायद आप कुछ बातें भूल रहे हों इसे दो मिनट का समय देकर जरूर पढ़ें।

परीक्षा में जाने से पहले की जरूरी बातें –

  1. प्रवेश पत्र में दिए गए समस्त निर्देशों को अवश्य पढ़ कर समझ लें या किसी दुसरे से पढ़कर समझाने को कहें।
  2. संबंधित विद्यार्थी प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना फोटो, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान एवं पालक का हस्ताक्षर करवा लें।
  3. विद्यार्थी को हस्ताक्षर परीक्षा हाल में परीक्षक की उपस्थिति में करना है। यह ध्यान रखें।
  4. फोटो प्रवेश पत्र में चिपकाने के लिए (वही फोटो जो फार्म भरते समय लगाया गया है) तैयार रखें।
    उपरोक्त कार्य प्रवेश पत्र में पहले से कर ले।
  5. आधार कार्ड – विद्यार्थी का आधार कार्ड लेकर परीक्षा में जावें।
  6. मास्क जरूर पहन कर जावें।
  7. 50 ml का सेनेटाइजर साथ में जरूर ले जाएँ।
  8. पारदर्शक पानी बाटल में पानी घर से ले जावें।
  9. पालक ध्यान रखें परीक्षा केंद्र के पास 12:00 बजे से पहले ही पहुंचने का पूरा प्रयास करें।
  10. बच्चे को हल्का भोजन कराकर तथा आरामदायक कपड़े (स्कूल यूनिफार्म) पहनाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

परीक्षा हाल में परीक्षा देते समय विद्यार्थियों के लिए जरूरी बातें –

  1. गणित भाग को पहले हल करें क्योंकि अधिकतम अंक इसी भाग में है उसके बाद भाषा, सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) एवं तर्कशक्ति हल करें।
  2. सरल प्रश्नों में जल्दबाजी (ओवर स्पीड) करने से बचें तथा कठिन प्रश्नों में अधिक समय तक न रूकें (कठिन प्रश्नों को अन्त में हल करें)।
  3. जिस प्रश्न को हल कर चुके हों “वह सही है या गलत” इस बारे में परीक्षा देते समय कोई चिन्तन न करें।
  4. परीक्षा का जरा भी टेंशन न लें, एकाग्रता के साथ सहज ही परीक्षा के लिए बैठें तथा परीक्षा के निर्धारित समय को केवल प्रश्न हल करने में ध्यान केन्द्रित करें। इधर-उधर की सभी विचार दिमाग से निकाल दें।
  5. नाकारात्मक विचार मन में न लाएँ तथा अभिभावक भी बच्चों के सामने नाकारात्मक बातें बिल्कुल ही न करें।

परीक्षा का परिणाम कुछ भी हो आपने इस परीक्षा के लिए जो भी तैयारी किया है वह हर मोड़ पर आपके जीवन में हमेशा आपको दूसरों से आगे रखेगा। आपका मेहनत आपका धरोहर के समान है जो हर समय आपका काम आने वाला है। “Cold mind” के साथ परीक्षा में सम्मिलित होवें।

आपकी सफलता के लिए अनन्त कामनाओं के साथ…

आपका :
Gavel sir
Navodaya Study

Leave a Comment

Leverage agile frameworks to provide a robust synopsis for high level overviews. Iterative approaches to corporate strategy foster collaborative thinking to further the overall value proposition.
Download Now