जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा तैयारी के लिए हमारे नवोदय स्टडी टीम द्वारा 18 कोड पर प्रैक्टिस पेपर (गेस पेपर) हिन्दी माध्यम में 18 एवं अंग्रेजी माध्यम में 14 अलग-अलग तैयार किया गया है। हमारे सम्पर्क साधनों पर सम्पर्क करके इन प्रैक्टिस पेपरों की सभी पेपर सेट की 1-1 प्रिन्टेड प्रति (हार्ड कॉपी) या अधिकतम जो भी मांग हो मंगाए जा सकते हैं। मॉडल प्रैक्टिस मंगाने सम्बंधी पूरी जानकारी क एवं हमारे इस पेपर की अन्य विशेषताओं के लिए लेख को अन्त तक अवश्य पढ़िये।
नोट -
- कम से कम 6 पेपर भेजे जाएंगे।
- सभी सेट का 1-1 प्रति के लिए OMR शीट तथा सभी सेट का उत्तर Key साथ में भेजे जाएंगे।
- कोचिंग संचालकों के लिए प्रत्येक पेपर का 25-25 प्रति या मांग के अनुसार अधिक प्रति मंगाने पर रेट में 80% तक की कमी होगी।
- नमूने के तौर पर हमारे 4 प्रैक्टिस पेपर हमारे वेबसाईट पर निचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर देखे जा सकते हैं ।
इन प्रैक्टिस पेपरों की खास विशेषताएँ -
- सभी मॉडल पेपर "यूनिक" प्रश्नों वाली है। इसे खास तौर पर "कोचिंग संचालकों" के लिए तैयार किया गया है।
- किसी भी प्रश्नों को कोई दूसरे पेपरों में दुबारा उपयोग नहीं किया गया है। प्रत्येक पेपरों में एकदम अलग-अलग ही प्रश्न दिये गए हैं।
- सभी प्रश्न एकदम नये हैं तथा पेपरों की स्तर लगभग 30% कठिन है।
- इन पेपरों में दिये गये सभी प्रश्न किसी प्रकाशित पुस्तक या पुराने वर्षों के पेपरों में मिलेंगे। सभी प्रश्न हमारी नवोदय स्टडी टीम द्वारा तैयार किया गया है।
- पिछले 4 वर्षों में 200 से अधिक कोचिंग संचालकों के मेहनत तथा हमारे प्रैक्टिस पेपरों से तैयारी पर रिकार्ड 60% से 70% बच्चों का नवोदय विद्यालय के लिए सफलता प्राप्त हुआ है।
- इन पेपरों को तैयार करने में बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के अनुभवी शिक्षकों के परामर्श उपरान्त सटीक प्रश्नों को चयनित कर पेपर तैयार किया गया है।
पेपर आर्डर कैसे करें ?
इन सभी पेपरों का प्रिन्टेड कॉपी (हार्ड कॉपी) डाक द्वारा "स्पीड पोस्ट" के माध्यम से आपके के घर के पते पर भेजे जाएंगे। इसे PDF के रूप में नहीं भेजे जाते हैं।
पेपर की कीमत, डाक खर्च आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए वाट्सएप नम्बर पर "MODEL PAPER" लिखकर वाट्सएप मैसेज भेजें।
वाट्सएप नं. 79999 41048
8 घंटे के अन्दर आपको डिटेल भेजे जाएंगे।