कक्षा 6th नवोदय एडमिशन प्रारूप के आनुसार देने होंगे दस्तावेज | Documents to be given as per Class VI Navodaya Admission Format
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए, उसी जिले के पते का प्रमाण जमा करने होंगे। पढ़ें जरूरी जानकारी।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 कक्षा छठी का अनंतिम चयन सूची जारी हो चुका है, नवोदय विद्यालय प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार, विद्यालय में प्रवेश के लिए, अब उसी जिले के पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिस जिले के लिए आवेदक ने आवेदन किया है। सत्र 2022-23 में अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश की पुष्टि करने से पहले आवासीय स्थिति को सत्यापित कराने होंगे।
नवोदय विद्यालय समिति प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार को उस जिले से होना चाहिए जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है और उस जिले के किसी भी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पाँचवीं में पढ़ा है। इसमें दो शर्तें शामिल हैं –
निचे पूरी जानकारी दी जा रही है, इससे पहले नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकरी भी निचे दिए गए लिंक पर आध्ययन कर सकते हैं।
जरुरी दस्तावेज | CLICK HERE |
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकरी का विडिओ देखें –
जरुरी दस्तावेज का विडिओ देखें | CLICK HERE |
नवोदय विद्यालय समिति प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए जो दो शर्तें शामिल है उसकी विस्तृत जानकरी इस प्रकार है –
(1) जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को उस जिले से होना चाहिए जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है।
(2) अभ्यर्थी को उस जिले के सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से सत्र 2021-22 में कक्षा पाँचवीं पास होना चाहिए।
बिंदु 2 के संबंध में – संबंधित अधिकारियों से प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है।
बिंदु 1 के संदर्भ में – निवास या किसी अन्य सरकारी प्रमाण के लिए माता-पिता का आधिकारिक दस्तावेज। इसके लिए एक जिले में निवास को प्रमाणित करने के लिए एक प्रमाण पत्र की प्रति जैसे उसी जिले का आधार कार्ड, ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, बिजली, पानी, गैस आपूर्ति बिल, मतदाता पहचान पत्र आदि दस्तावेजों में से किसी एक को संलग्न करना होगा।
उपर्युक्तानुसार यह स्पष्ट है कि 2022-23 में अभ्यर्थी को नवोदय में प्रवेश के लिए दो नये प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी। यह प्रमाण पत्र चयनित अभ्यर्थियों से नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेते समय मांगा जाएगा। इसमे प्रथम है शिक्षा विभाग का प्रमाण पत्र (Class VI Admission Formats – 2022-23 के अनुसार) प्रस्तुत करना पड़ेगा तथा द्वितीय है जिले में निवास को प्रमाणित करने के लिए एक प्रमाण-पत्र की प्रति जैसे- उसी जिले का आधार कार्ड, ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, बिजली, पानी, गैस आपूर्ति बिल, मतदाता पहचान पत्र आदि संलग्न करना है।
नवोदय भाषा परीक्षण की तैयारी अब इस तरह भी करें, कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
AISSEE-2025 Registration Started,Know Form Submission Date, Date of Exam, Exam Fee
About Author
Gavel Sir
S.P. Gavel, an accomplished educator from Raigarh, Chhattisgarh, holds multiple degrees and has over 20 years of teaching and editorial experience. He specializes in Navodaya Vidyalaya Entrance Exam preparation, offering YouTube classes, model papers, online test series, and personalized guidance to help students succeed.More