आजका नवोदय भाषा एवं व्याकरण [Quiz Mode] पर है। प्रत्येक ऑप्शन के सामने एक गोला दिया गया है सही ऑप्शन के गोले को क्लिक करते जाएं और अंत में SUBMIT बटन दबाकर अपने प्रयास की जांच करें।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के परीक्षा में विगत कुछ वर्षों में भाषा परीक्षण के अन्तर्गत अनुच्छेद पर आधारित प्रश्नों में व्याकरण पर प्रश्न पुछे जा रहे है जिसकी तैयारी का विशेष महत्व है। क्योंकि इस भाग से परीक्षा का एक चौथाई अंक निर्धारित होता है। गद्यांश पर आधारित 20 प्रश्नों के लिए 4 अनुच्छेद दिए जाते हैं। जिसमें समझ, चेतना, विचार, व्याकरण आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ ऐसे ही एक अनुच्छेद दिया जा रहा है। आशा है, बच्चों की तैयारी में मदद मिलेगी। इस अनुच्छेद में 20 प्रश्न दिए गए हैं इसमें से 10 प्रश्न अनुच्छेद पर आधारित तथा 10 प्रश्न भाषा व्याकरण पर आधारित है।
यादि आप इस सीरीज के “भाग – 3” के प्रश्न का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें.