आज 18 जनवरी 2025 को देश भर में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6th का सफलतापूर्वक आयोजन हो गया। अब बच्चों को इस परीक्षा का संभावित उत्तर कुंजी (Probable Answer Key) दिया जा रहा है, ज्ञातव्य हो कि देश भर में यह परीक्षा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कोड पर लिया गया है लेकिन सभी कोड के प्रश्न एक जैसे हैं। प्रश्नों का क्रम आगे-पीछे जरूर है लेकिन सभी कोड के पेपर में एक जैसे प्रश्न दिए गए हैं। देशभर के सभी राज्यों के सभी कोड के प्रश्न पत्रों के लिए मॉडल आंसर अलग अलग बनाना संभव नहीं है इसलिए हम यहाँ प्रश्न पेपर परीक्षण पुस्तिका कोड I के सभी पृष्ठों पर सभी प्रश्नों के सही उत्तरों पर सही (✓) का निशान लगाकर अपलोड कर दिया है, आप अपने कोड के पेपर से हमारे द्वारा दिए गए आंसर को अच्छी तरह से मिलान कर सकते हैं।















