जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी विभिन्न भाषाओं में : 101+ मॉक टेस्ट : आज ही शुरू करें

कक्षा 6 वीं स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालयों प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2025-26 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अपनी तैयारी का निःशुल्क प्रैक्टिस कराने के लिए हमारी संस्था Navodaya Study द्वारा एक सर्वोत्तम प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। यहाँ विद्यार्थियों को 10-10 प्रश्नों के 101 से अधिक ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट (मॉक टेस्ट) का लिंक मिलेंगे। इस टेस्ट को आप अपनी भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती आदि) में बदल कर प्रैक्टिस कर सकते हैं तथा (Submit बटन पर क्लिक करके) अपना रिजल्ट भी देख सकते है।

शिक्षक बन्धुओं, पाठक बन्धुओं से अनुरोध है कि इस लेख को अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए ऊपर तीन बिन्दु (थ्री डॉट) पर क्लिक करें तथा शेयर आप्शन का चयन कर वाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक आदि ग्रुपों में शेयर करें।

मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस कैसे करें ?

इस लेख के निचे लिंक दिया गया है। लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक मॉक टेस्ट दूसरा पेज पर ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको "Math Mock Test" "Mental Ability Mock Test" तथा "Language Mock Test" अपने पसंद के अनुसार किसी एक बटन पर क्लिक करें। आपके पसंद के सभी मॉक टेस्ट के बहुत से बटन दिखाई देंगे। एक-एक कर सभी टेस्ट पर प्रैक्टिस करें। टेस्ट ओपन होने पर भाषा बदलने की एक बटन मिलेगा जहाँ आप अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर अपनी भाषा में प्रैक्टिस कर सकते है।

Mental Ability Mock Test

[breakdance_block blockId=77771]

Math Mock Test

[breakdance_block blockId=77769]

Language Mock Test

[breakdance_block blockId=77772]

Leave a Comment