- नवोदय कक्षा छठी की फार्म कब आएगी ?
- नोटिफिकेशन कब तक आएगा ?
- 2023 में परीक्षा कब होगी ?
- सिलेबस क्या रहेगा ?
- नोटिफिकेशन अबतक क्यों नहीं आया ?
- चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव तो नहीं ?
- तैयारी कैसे करें ?
आदि ऐसे सवाल आजकल पूछे जा रहे हैं. नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 कक्षा छठी में प्रवेश के लिए इस प्रकार की कई सवाल आपके विचार में भी आ रहा होगा. तथा किसी-किसी से पूछताछ भी कर रहे होंगे. इन सवालों का जवाब भी आपको तरह-तरह के मिल रहे होंगे. आइए इस लेख में इस बारे में हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ अटकलों पर बात करते हैं.
सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाली सवाल है- नवोदय का फार्म कब से भरे जाएंगे ?. नवोदय कक्षा छठी परीक्षा नोटिफिकेशन 2023 कब आएगा ? हमने इस बात की जानकारी प्राप्त करने की बहुत कोशिश की. नवोदय विद्यालय समिति के हेल्प लाइन नम्बर पर भी बात की तथा अन्य जानकारों से भी बातचित की है. जिसके आधार पर दो अटकलें लगाए जा रहे हैं. यहाँ हम दोनों पर विस्तार से चर्चा करेंगे -
पहले अनुमान के अनुसार :
पहले अनुमान के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 कक्षा छठी की नोटिफिकेशन सितम्बर महीने के प्रथम सप्ताह के बाद आने की संभावना है. फार्म सितम्बर से भरे जाएंगे तथा परीक्षा की तिथि जनवरी 2023 के दूसरे या तीसरे सप्ताह की सीमा में हो सकती है. इस आधार नोटिफिकेशन कभी भी आए यदि परीक्षा की तिथि को जनवरी मान लें तो आपको अपनी तैयारी पर विशेष ध्याने की जरूरत है.
दूसरे अनुमान के अनुसार :
कुछ एक और बातें आ रही है. इस वर्ष के परीक्षा अधिसूचना अक्टूबर माह में आने की सम्भावना है. बताई जा रही है कि फार्म अक्टूबर से भरे जाएंगे. उपर्युक्तानुसार यदि परीक्षा की तारीख माह जनवरी को ही मान लें तथा कोई परीक्षार्थी अभी तक परीक्षा की तैयारी शुरू नहीं की है तो उसे परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही कम समय मिलेगा. इसलिए परीक्षा अधिसूचना कभी भी जारी हो परीक्षा फार्म कभी भी भरवाई जाए. परीक्षाथी को अपनी तैयारी पर अभी से ही विशेष ध्यान देना होगा. इस तरह आप परीक्षा अधिसूचना संबंधी सभी अटकलें समाप्त कर केवल अपने तैयारी पर ध्यान दीजिए.
दूसरे अनुमान के अनुसार परीक्षा की तिथि पर एक और अटकलें लगाई जा रही है कि परीक्षा अप्रैल माह में होगी. मेरे अपने विचार के अनुसार अप्रैल माह में परीक्षा होने से शिक्षा, समाज और राष्ट्र की दृष्टि से इसका लाभ भी अधिक मिलेगा. इसकी पुष्टि मैं निचे की पैराग्राफ में किया है.
देशभर में नवोदय विद्यालय की परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 25-30 लाख में होती है. यदि नवोदय परीक्षा जनवरी की बजाय अप्रैल माह में आयोजित होती है. तो इन 25-30 लाख विद्यार्थियों का तैयारी के लिए पढ़ाई-लिखाई में जुड़ाव अधिक समय तक बना रहेगा. तथा इसके कारण तीन माह अधिक समय तक बच्चे पढ़ाई-लिखाई से जुड़े रहेंगे. इससे अप्रत्यक्ष तौर पर शिक्षा क्षेत्र में कुछ सुधार मिलेगा ही साथ ही भविष्य में समाज और राष्ट्र को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.
नवोदय विद्यालय चयन प्रक्रिया तथा सिलेबस में किसी प्रकार बदलाव की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है. फिर भी आपको अधिक जानकारी या पूछताछ की जरूरत है तो आप नवोदय विद्यालय समिति के आफिसियल वेबसाईट पर दिये गये हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते है.
अच्छी तैयारी के लिए 1100 प्रश्नों वाली 101 मॉक टेस्ट सीरीज का फ्री उपयोग करें।
अच्छी तैयारी के लिए नवोदय मॉडल प्रैक्टिस पेपर का फ्री उपयोग करें।