JNVST Navodaya Vidyalaya Class 6 Syllabus 2022 Latest Update | JNVST (NVS) Exam Pattern Class 6th

Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more

Navodaya Syllabus 2021 – Candidates must Know the Navodaya Vidyalaya Syllabus 2021, and exam pattern before appearing in the exam is necessary for performing well in it. Navodaya Vidyalaya (NVS) has given both these information in the notification. Students straight out of appearing in the Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test for class 6th . Detailed Information about Navodaya Vidyalaya Syllabus 2021 read this article below.
नवोदय पाठ्यक्रम 2021 – उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय पाठ्यक्रम 2021 पता होना चाहिए, और परीक्षा में उपस्थित होने से पहले परीक्षा पैटर्न इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक है। नवोदय विद्यालय (एनवीएस) ने नोटिफिकेशन में ये दोनों जानकारियां दी हैं। कक्षा 6 वीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में बैठने वाले छात्र सीधे। नवोदय विद्यालय पाठ्यक्रम 2021 के बारे में विस्तृत जानकारी इस लेख को नीचे पढ़ें।

Navodaya Syllabus – An Overview

ParticularsDetails
Name of the examination
परीक्षा का नाम
Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST)
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST)
Article category
लेख श्रेणी
Navodaya syllabus 2021 and Paper pattern
नवोदय पाठ्यक्रम 2021 और पेपर पैटर्न
Exam Type
परीक्षा प्रकार
Navodaya Vidyalaya Samiti Entrance Exam
नवोदय विद्यालय समिति एंट्रेंस एग्जाम
Conducting Authority
संचालन प्राधिकरण
Navodaya Vidyalaya Samiti
नवोदय विद्यालय समिति
Admission to Class
कक्षा में प्रवेश
VI and IX
6 वीं और 9 वीं
Mode of examination
परीक्षा का तरीका
Offline (OMR-based)
ऑफ़लाइन (ओएमआर-आधारित)
Examination center
परीक्षा केंद्र
Pan India
पैन इंडिया
Medium of examination
परीक्षा का माध्यम
Any out of 21 languages
21 भाषाओं में से किसी बाहर

Navodaya Exam Pattern For Class 6th

Subject
विषय
Questions
प्रश्न
Marks
अंक
Duration (min)
समय
Mental Ability
मानसिक योग्यता
405060
Arithmetic
अंकगणित
202530
Language
भाषा
202530
Total80100120
  • Exam will be objective type paper.
    परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगी।
  • It will be based on OMR Sheet.
    यह ओएमआर शीट पर आधारित होगा।
  • The total duration of exam will be 2 hours (120 minutes).
    परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी।
  • Navodaya Classes conducted in following languages Assamese, Bengali, Bodo, English, Garo, Gujarati, Hindi, Kannada, Khasi, Malayalam and Manipuri.
    नवोदय कक्षाएं निम्नलिखित भाषाओं असमिया, बंगाली, बोडो, अंग्रेजी, गारो, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, खासी, मलयालम और मणिपुरी में आयोजित की जाती हैं।
  • It is compulsory for candidates to pass in each section/subject to qualify the exam.
    परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक अनुभाग / विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • No negative marking.
    कोई नकारात्मक अंकन नहीं।

Navodaya Syllabus Class VI

There Is Three Section in Class 6th Exam
छठी कक्षा की परीक्षा में तीन खंड होते हैं

  • Mental Ability
    मानसिक योग्यता
  • Arithmetic
    अंकगणित
  • Language
    भाषा

Section 1: Mental Ability मानसिक योग्यता

This is a non-verbal test. In this, the questions will be based on pictures and figures only. The purpose of such questions is to test the general mental ability of the candidate. This section has 10 parts. Each part will have 4 questions of each type. Below are some examples: –
यह अशाब्दिक परीक्षा है। इसमे प्रश्न केवल चित्रां तथा आकृतियां के आधार पर होगं। एसे प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी की सामान्य मानसिक योग्यता को परखना है इस खण्ड के 10 भाग हैं। प्रत्येक भाग में प्रत्येक प्रकार के 4-4 प्रश्न होंगे। नीचे कुछ उदाहरण दिये गये हैं:-

1. Odd man out भिन्न आकृति छांटिए

In questions 1 to 4, four figures A,B,C and D have been given in each question. Of these four figures, three figures are similar in some way and one figure is different. Select the figure which is different.
प्रश्न संख्या 1 से 4 में प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 आकृतियां दी गयी हैं। इन चारों आकृतियों में से 3 आकृतियां किसी न किसी प्रकार से एक जैसी हैं तथा एक भिन्न है। जो आकृति भिन्न है, उसे चुनें।

2.Figure matching आकृति मिलान

n questions 5 to 8, a problem figure is given on the left side and four answer figures marked A, B, C and D are given on the right side. Select the answer figure which is exactly the same as the problem figure.
प्रश्न संख्या 5 से 8 में बायी ओर एक समस्या आकृति दी गयी है और उसके दांयी ओर चार उत्तर आकृतियां । A,B,C,D दी गई हैं। उत्तर आकृति का चयन करें जो समस्या आकृति के बिल्कुल समान है।

3. Pattern completion आकृति पूरक

In questions 9 to 12 there is a problem figure on the left hand side, a part of which is missing. Observe the answer figures A, B, C and D on the right hand side and find out the answer figure which without changing the direction, fits in the missing part of the problem figure in order to complete the pattern in the problem figure.
प्रश्न संख्या 9 से 12 में बायीं ओर एक समस्या आकृति है इसका कुछ भाग लुप्त है। दायीं ओर दी गयी । A,B,C,D उत्तर आकृतियों को देखिए और ऐसी उत्तर आकृति का पता लगाओ जो बिना दिशा बदले समस्या आकृति के लुप्त भाग में फिट हो जाये, जिससे कि समस्या आकृति पूर्ण हो जाए।

4. Figure series completion आकृति श्रृंखला पूर्ण करना

In questions 13 to 16, there are three problem figures on the left hand side and the space for the fourth figure is left blank. The problem figures are in a series. Find out one figure among the answer figures given on the right hand side, which occupies the blank space for the fourth figure on the left hand side and completes the series.
प्रश्न संख्या 13 से 16 में बायी ओर तीन समस्या आकृतियां है और चैथी आकृति के लिए स्थान छोड़ दिया गया है। समस्या आकृतियां एक श्रृंखला में हैं। इसका पता लगाओ कि दाहिनी ओर उत्तर आकृति में से कौन सी आकृति रिक्त स्थान पर आकर श्रृंखला को पूरा करती है।

5. Analogy समानता

In questions 17 to 20, there are two sets of two problem figures each. The second set has a mark of interrogation (?). There exists a relationship between the first two problem figures. Similar relationship should exist between the third and fourth problem figure. Select one of the answer figure which replaces the mark of interrogation.
प्रश्न संख्या 17 से 20 में दो समुच्चयों की दो-दो समस्या आकृतियां हैं। दूसरे समुच्चय में प्रश्न चिह्न (?) लगा हुआ है। पहली तथा दूसरी समस्या आकृति के बीच कोई सम्बन्ध है। इसी प्रकार का सम्बन्ध तीसरी और चैथी समस्या आकृतियों में भी होना चाहिए। उत्तर आकृतियों में से एक ऐसी आकृति चुनों जो प्रश्न चिह्न को हटा सके।

6. Geometrical figure completion रेखागणितीय चित्र पूरक

In questions 21 to 24 one part of a geometrical figure is on the left hand side as question figure and the other one is among the four answer figures A, B, C and D given on the right hand side. Find out the figure that completes the geometrical figure.
प्रश्न संख्या 21 से 24 में बायी ओर रेखागणितीय आकृति का एक भाग प्रश्न आकृति के रूप में दिया गया है और इसका अन्य भाग दायीं ओर के उत्तर आकृति A,B,C,D में से है। ऐसी आकृति चुनिए जो रेखागणितीय आकृति को पूरा कर दे।

7. Mirror imaging दर्पण बिम्ब

In questions 25 to 28 there is a problem figure on the left side and four answer figures marked A, B, C and D are given on the right side. Select the answer figure which is exactly the mirror image of the problem figure when the mirror is held at X Y.
प्रश्न संख्या 25 से 28 में बायीं ओर एक समस्या आकृति है और इसके दायी ओर चार उत्तर आकृतियां ।A,B,C,D दी गई है। ऐसी आकृति चुनो जो समस्या आकृति का दर्पण में प्रतिबिम्बित होगी जब दर्पण को XY रूप में रखा जाए।

8. Punched hole pattern (folding/unfolding) पंच नियंत्रित आकृति-मोड़ना/खोलना

In question 29 to 32 a piece of paper is folded and punched as shown in problem figures on the left side and four answer figures marked A, B, C and D are given on right side. Select the answer figure which indicates how the paper will appear when opened (unfolded).
प्रश्न संख्या 29 से 32 में बाँई ओर समस्या आकृति के रूप में कागज के एक टुकड़ा मोड़ा तथा पन्च किया गया है और दाँयी तरफ चार उत्तर आकृतियाँ ।A,B,C व D दी गई है। उस उत्तर आकृति को चुनो जो कागज खुलने (Unfolded) पर कैसा दिखेगा।

9. Space visualization स्पेस विजुअलाइजेशन

In questions 33 to 36 a problem figure is given on the left side and four answer figures, marked A, B, C and D are given on the right side. Select the answer figure which can be formed from the cut-off pieces given in the problem figure.
प्रश्न संख्या 33 से 36 में बाँई ओर एक समस्या आकृति दी गई है। दाँई तरफ चार उत्तर आकृतियां ।A,B,C,D दी गई है। उस उत्तर आकृति को चुनो जो समस्या आकृति में दिये गये टुकड़ों को जोड़ने पर प्राप्त होगी।

10. Embedded figure. सन्निहित आकृति

In questions 37 to 40 a problem figure is given on the left side and four answer figures, marked A, B, C and D are given on the right side. Select the answer figure in which the problem figure is hidden/ embedded.
प्रश्न संख्या 37 से 40 में बाँई ओर एक समस्या आकृति दी गई है और दाँई तरफ चार उत्तर आकृतियां । A,B,C,D दी गई है। उस उत्तर आकृति को चुनो जिसमें समस्या आकृति छिपी हुई है।

Section 2: Arithmetic अंकगणित

The main purpose of this test is to measure candidate’s basic competencies in Arithmetic. All the Twenty questions of this test will be based on the following 15 topics
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अंकगणित में उम्मीदवार की बुनियादी दक्षताओं को मापना है। इस परीक्षा के सभी बीस प्रश्न निम्नलिखित 15 विषयों पर आधारित होंगे

  1. Number and numeric system.
    संख्या और संख्यात्मक प्रणाली।
  2. Four fundamental operations on whole number.
    पूर्ण संख्या पर चार मौलिक संचालन।
  3. Fractional number and four fundamental operations on them.
    भिन्नात्मक संख्या और उन पर चार मूलभूत संक्रियाएँ।
  4. Factors and multiples including their properties.
    गुणनखंड और गुणज उनके गुणों सहित।
  5. LCM and HCF of numbers.
    संख्याओं का LCM और HCF।
  6. Decimals and fundamental operations on them.
    दशमलव और उन पर मौलिक संचालन।
  7. Conversion of fractions to decimals and vice-versa.
    भिन्नों को दशमलव में बदलना और इसके विपरीत।
  8. Measurement of length, mass, capacity, time, money etc.
    लंबाई, द्रव्यमान, क्षमता, समय, धन आदि का मापन।
  9. Distance, time and speed.
    दूरी, समय और गति।
  10. Approximation of expressions.
    भावों का सन्निकटन
  11. Simplification of Numerical Expressions,
    संख्यात्मक अभिव्यक्तियों का सरलीकरण,
  12. Percentage and its applications.
    प्रतिशत और उसके अनुप्रयोग।
  13. Profit and loss.
    लाभ और हानि।
  14. Simple interest.
    साधारण ब्याज।
  15. Perimeter, area and volume.
    परिधि, क्षेत्रफल और आयतन।

Section 3: Language भाषा

The main purpose of this test is to assess reading comprehension of the candidates. The test consists of four passages. Each passage is followed by 5 questions. Candidates shall read each passage carefully and answer the questions that follow.
इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों के पढ़ने की समझ का आकलन करना है। परीक्षण में चार मार्ग होते हैं। प्रत्येक मार्ग के बाद 5 प्रश्न हैं। उम्मीदवार प्रत्येक गद्यांश को ध्यान से पढ़ेंगे और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर देंगे।


FAQ?

Through examination OMR based

All In This Post – click here

80 Questions

  • Exam will be objective type paper.
    परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगी।
  • It will be based on OMR Sheet.
    यह ओएमआर शीट पर आधारित होगा।
  • The total duration of exam will be 2 hours (120 minutes).
    परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी।
  • Navodaya Classes conducted in following languages Assamese, Bengali, Bodo, English, Garo, Gujarati, Hindi, Kannada, Khasi, Malayalam and Manipuri.
    नवोदय कक्षाएं निम्नलिखित भाषाओं असमिया, बंगाली, बोडो, अंग्रेजी, गारो, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, खासी, मलयालम और मणिपुरी में आयोजित की जाती हैं।
  • It is compulsory for candidates to pass in each section/subject to qualify the exam.
    परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक अनुभाग / विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • No negative marking.
    कोई नकारात्मक अंकन नहीं।

No, There is no Negative Marks in Exam.

2 Hours (120 minutes)

10 Types of Mental Ability There types Are Given Below

  • Odd man out
    भिन्न आकृति छांटिए
  • Figure matching
    आकृति मिलान
  • Pattern completion
    आकृति पूरक
  • Figure series completion
    आकृति श्रृंखला पूर्ण करना
  • Analogy
    समानता
  • Geometrical figure completion
    रेखागणितीय चित्र पूरक
  • Mirror imaging
    दर्पण बिम्ब
  • Punched hole pattern (folding/unfolding)
    पंच नियंत्रित आकृति-मोड़ना/खोलना
  • Space visualization
    स्पेस विजुअलाइजेशन
  • Embedded figure.
    सन्निहित आकृति

14 Types of Arithmetic There types Are Given Below

  1. Number and numeric system.
    संख्या और संख्यात्मक प्रणाली।
  2. Four fundamental operations on whole number.
    पूर्ण संख्या पर चार मौलिक संचालन।
  3. Fractional number and four fundamental operations on them.
    भिन्नात्मक संख्या और उन पर चार मूलभूत संक्रियाएँ।
  4. Factors and multiples including their properties.
    गुणनखंड और गुणज उनके गुणों सहित।
  5. LCM and HCF of numbers.
    संख्याओं का LCM और HCF।
  6. Decimals and fundamental operations on them.
    दशमलव और उन पर मौलिक संचालन।
  7. Conversion of fractions to decimals and vice-versa.
    भिन्नों को दशमलव में बदलना और इसके विपरीत।
  8. Measurement of length, mass, capacity, time, money etc.
    लंबाई, द्रव्यमान, क्षमता, समय, धन आदि का मापन।
  9. Distance, time and speed.
    दूरी, समय और गति।
  10. Approximation of expressions.11. Simplification of Numerical Expressions,
    भावों का सन्निकटन।११. संख्यात्मक अभिव्यक्तियों का सरलीकरण,
  11. Percentage and its applications.
    प्रतिशत और उसके अनुप्रयोग।
  12. Profit and loss.
    लाभ और हानि।
  13. Simple interest.
    साधारण ब्याज।
  14. Perimeter, area and volume.
    परिधि, क्षेत्रफल और आयतन।

In questions 1 to 4, four figures A,B,C and D have been given in each question. Of these four figures, three figures are similar in some way and one figure is different. Select the figure which is different.
प्रश्न संख्या 1 से 4 में प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 आकृतियां दी गयी हैं। इन चारों आकृतियों में से 3 आकृतियां किसी न किसी प्रकार से एक जैसी हैं तथा एक भिन्न है। जो आकृति भिन्न है, उसे चुनें।

In questions 5 to 8, a problem figure is given on the left side and four answer figures marked A, B, C and D are given on the right side. Select the answer figure which is exactly the same as the problem figure.
प्रश्न संख्या 5 से 8 में बायी ओर एक समस्या आकृति दी गयी है और उसके दांयी ओर चार उत्तर आकृतियां । A,B,C,D दी गई हैं। उत्तर आकृति का चयन करें जो समस्या आकृति के बिल्कुल समान है।

In questions 9 to 12 there is a problem figure on the left hand side, a part of which is missing. Observe the answer figures A, B, C and D on the right hand side and find out the answer figure which without changing the direction, fits in the missing part of the problem figure in order to complete the pattern in the problem figure.
प्रश्न संख्या 9 से 12 में बायीं ओर एक समस्या आकृति है इसका कुछ भाग लुप्त है। दायीं ओर दी गयी । A,B,C,D उत्तर आकृतियों को देखिए और ऐसी उत्तर आकृति का पता लगाओ जो बिना दिशा बदले समस्या आकृति के लुप्त भाग में फिट हो जाये, जिससे कि समस्या आकृति पूर्ण हो जाए।

In questions 13 to 16, there are three problem figures on the left hand side and the space for the fourth figure is left blank. The problem figures are in a series. Find out one figure among the answer figures given on the right hand side, which occupies the blank space for the fourth figure on the left hand side and completes the series.
प्रश्न संख्या 13 से 16 में बायी ओर तीन समस्या आकृतियां है और चैथी आकृति के लिए स्थान छोड़ दिया गया है। समस्या आकृतियां एक श्रृंखला में हैं। इसका पता लगाओ कि दाहिनी ओर उत्तर आकृति में से कौन सी आकृति रिक्त स्थान पर आकर श्रृंखला को पूरा करती है।

In questions 17 to 20, there are two sets of two problem figures each. The second set has a mark of interrogation (?). There exists a relationship between the first two problem figures. Similar relationship should exist between the third and fourth problem figure. Select one of the answer figure which replaces the mark of interrogation.
प्रश्न संख्या 17 से 20 में दो समुच्चयों की दो-दो समस्या आकृतियां हैं। दूसरे समुच्चय में प्रश्न चिह्न (?) लगा हुआ है। पहली तथा दूसरी समस्या आकृति के बीच कोई सम्बन्ध है। इसी प्रकार का सम्बन्ध तीसरी और चैथी समस्या आकृतियों में भी होना चाहिए। उत्तर आकृतियों में से एक ऐसी आकृति चुनों जो प्रश्न चिह्न को हटा सके।

In questions 21 to 24 one part of a geometrical figure is on the left hand side as question figure and the other one is among the four answer figures A, B, C and D given on the right hand side. Find out the figure that completes the geometrical figure.
प्रश्न संख्या 21 से 24 में बायी ओर रेखागणितीय आकृति का एक भाग प्रश्न आकृति के रूप में दिया गया है और इसका अन्य भाग दायीं ओर के उत्तर आकृति A,B,C,D में से है। ऐसी आकृति चुनिए जो रेखागणितीय आकृति को पूरा कर दे।

In questions 25 to 28 there is a problem figure on the left side and four answer figures marked A, B, C and D are given on the right side. Select the answer figure which is exactly the mirror image of the problem figure when the mirror is held at X Y.
प्रश्न संख्या 25 से 28 में बायीं ओर एक समस्या आकृति है और इसके दायी ओर चार उत्तर आकृतियां ।A,B,C,D दी गई है। ऐसी आकृति चुनो जो समस्या आकृति का दर्पण में प्रतिबिम्बित होगी जब दर्पण को XY रूप में रखा जाए।

In question 29 to 32 a piece of paper is folded and punched as shown in problem figures on the left side and four answer figures marked A, B, C and D are given on right side. Select the answer figure which indicates how the paper will appear when opened (unfolded).
प्रश्न संख्या 29 से 32 में बाँई ओर समस्या आकृति के रूप में कागज के एक टुकड़ा मोड़ा तथा पन्च किया गया है और दाँयी तरफ चार उत्तर आकृतियाँ ।A,B,C व D दी गई है। उस उत्तर आकृति को चुनो जो कागज खुलने (Unfolded) पर कैसा दिखेगा।

In questions 33 to 36 a problem figure is given on the left side and four answer figures, marked A, B, C and D are given on the right side. Select the answer figure which can be formed from the cut-off pieces given in the problem figure.
प्रश्न संख्या 33 से 36 में बाँई ओर एक समस्या आकृति दी गई है। दाँई तरफ चार उत्तर आकृतियां ।A,B,C,D दी गई है। उस उत्तर आकृति को चुनो जो समस्या आकृति में दिये गये टुकड़ों को जोड़ने पर प्राप्त होगी।

In questions 37 to 40 a problem figure is given on the left side and four answer figures, marked A, B, C and D are given on the right side. Select the answer figure in which the problem figure is hidden/ embedded.
प्रश्न संख्या 37 से 40 में बाँई ओर एक समस्या आकृति दी गई है और दाँई तरफ चार उत्तर आकृतियां । A,B,C,D दी गई है। उस उत्तर आकृति को चुनो जिसमें समस्या आकृति छिपी हुई है।

नवोदय में ग्रामीण सीट 80, शहरी सीट …….

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए शहरी और ग्रामीण आरक्षण का सिस्टम कुछ अलग ही तरह का [...]
Read more

नवोदय Four Code Model Paper कक्षा 6 New OMR के साथ उपलब्ध।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं के परीक्षा पैटर्न पर वर्ष 2025-26 प्रवेश परीक्षा के लिए नए सिलेबस के [...]
Read more
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
© 2024 Navodaya Study. All rights reserved.

Navodaya Study App

Available On Playstore
  • Daily Live Classes
  • 26 Model Paper & Solution
  • 100 Practice Test
  • Old Year Question Paper
  • Parent+Teacher Guidance