जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अंकगणित के प्रश्नों को अच्छे अंक से हल करना बहुत जरूरी है। यहां नीचे “कोण के प्रकार और उनके सरल अनुप्रयोग” पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल दिए जा रहे हैं, जिसे आप हल करने का प्रयास करें और अपने उत्तर की हमारे Youtube पर दिए गए व्याख्या सहित हल के साथ जांच करें और अपनी तैयारी को अधिक मजबूत करें।
सवाल : 1
कोण के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं हैं –
(A) विपरीत दिशाओं से आने वाली दो सरल रेखाओं के मिलन बिन्दु पर कोण बनता है।
(B) एक सीधे में स्थित तीन बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर कोण बनता है।
(C) तीन विभिन्न दिशाओं में स्थित तीन बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर कोण बनता है।
(D) उपर्युक्त कोई नहीं।
सवाल : 2
षट्कोण (6 भुजा वाले बहुभुज) के सभी आन्तरिक कोणों का योग होता है-
(A) 720°
(B) 540°
(C) 450°
(D) 360°
सवाल : 3
निम्नलिखित चित्र में कोण Q का मान होगा –
(A) 90°
(B) 120°
(C) 150°
(D) 170°
इन प्रश्नों का व्याख्यात्मक हल / शार्ट ट्रिक हल के लिए विडियो देखें