नवोदय गणित प्रश्नोत्तरी 18 जनवरी 2025 [कक्षा 6वीं] भाग – 6

नयी सेटिंग के साथ प्रस्तुत है नवोदय गणित मॉक टेस्ट का छठवां भाग, आपने हमारे मॉक टेस्ट नंबर 1, 2, 3, 4 और 5 को अटैम्ट किया होगा। इस टेस्ट में आपको नया अनुभव प्राप्त होगा। यदि आपका प्यार ऐसे ही बना रहे तो आगे का मॉक टेस्ट जल्द ही जारी करेंगे। हम आपके लिए सदैव कार्यरत रहेंगे।

आज माफ प्रश्न नंबर 6 आपके सामने प्रस्तुत है। यह मॉक टेस्ट 18 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं को ध्यान में रखकर विशेष तैयार किया गया है इसमें बच्चों की सफलता के लिए कुछ सहयोग अवश्य मिलेगी।

नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं में सफल होने के लिए गणित के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस भाग से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों को लेकर एक प्रश्नोत्तरी का मॉक टेस्ट विकसित किया गया है इस मॉक टेस्ट में 18 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए स्तरीय प्रश्नों को समावेश किया गया है आशा है बच्चों को इन प्रश्नों से काफी मदद मिलेगी और नवोदय विद्यालय की ओर बढ़ने में एक कदम और आगे हो सकेंगे।

TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE

1. 
निम्न मे में से किस बर्फ़ के टुकड़े को पिघलाने से लगभग 1 लीटर पानी प्राप्त होगा :

2. 
10 से 90 तक कितनी प्राकृतिक संख्याएं हैं ?

3. 
54, 90 और 126 का सबसे बड़ा उभयनिष्ठ विषम गुणनखंड है ?

4. 
निम्नलिखित संख्याओं में से कौन सी संख्या 8 से विभाजित नहीं होती ?

5. 
एक दुकानदार ने एक घड़ी 2500 रु में खरीदकर उसके 5/4 गुने मूल्य पर बेच दी। उसे कितने रुपए का लाभ हुआ ?

6. 
दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) 240 और महत्तम समापवर्तक (HCF) 16 है। यदि उनमें से एक संख्या 80 है, तो दूसरी संख्या होगी ?

7. 
एक आयत की लंबाई, उसकी चौड़ाई की तीन गुनी है। यदि उसका परिमाप 152 मी है, तो उसकी लंबाई कितनी है ?

8. 
किस संख्या के 0.9 भाग और 0.4 भाग का अंतर 0.05 है?

9. 
(8 घंटे 13 मिनट 9 सेकंड) ÷ 7 = ?

10. 
निम्नलिखित में कौन सा कथन असत्य है ?

11. 
एक कोण की अंश माप 180 अंश से 360 अंश के बीच है, तो वह कोण है ?

12. 
एक उचित भिन्न (सम भिन्न) के बारे में सही कथन है ?

13. 
4 क्रमागत संख्याओं का योगफल 186 है, तो उनमें से सबसे बड़ी संख्या है?

14. 
89 × 56 + 89 × 78 - 89 × 34 = ?

15. 
93672 का निकटतम हजार में मान है ?

Leave a Comment