जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा XI में लेटरल प्रवेश अधिसूचना 2022 | Lateral Entry Admission Notification 2022 in Jawahar Navodaya Vidyalaya Class XI

नवोदय विद्यालय प्रवेश : शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन की अधिसूचना 29 जुलाई 2022 को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिया गया है। आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, अन्तिम तिथि, चयन प्रक्रिया, आवश्यक शर्तें, आयु सीमा, जरूरी दस्तावेज, आनलाईन विंडों खुलने और बन्द होने की तिथि तथा अन्य जानकारी यहाँ दी जा रही है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा XI में लेटरल प्रवेश 2022 के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में अधिसूचना जारी होने की इस खबर के साथ नवोदय विद्यालय में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों को आनलाईन पंजीकरण करने सम्बंधी जानकरी यहाँ दी जा रही है।

निचे दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए यह ऑनलाइन विंडो 29.07.2022 से 18.08.2022 तक खुला रहेगा।

आनलाईन आवेदन करने सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारी :

निचे दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाइन आवेदन करते समय निम्न बातों का अनिवार्य रूप से पालन करने की जरुरत है -

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में 3 चरण (स्टेप) सम्मिलित है :

  1. पंजीकरण
  2. व्यक्तिगत विवरण जमा करना
  3. कक्षा दसवीं के अंक जमा करना

नोट : आनलाइन आवेदन करते समय यदि आपने तीनों चरणों को पूरा नहीं किया है, तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

(क) सबसे पहले पंजीकरण करें।

(ख) फॉर्म भरने के दूसरे चरण से पहले निम्नलिखित की स्कैन की गई कॉपी रखें
(आकार : 10-100 केबी .JPG/.jpg प्रारूप में)

  1. उम्मीदवार नवीनतम फोटो
  2. उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  3. माता-पिता के हस्ताक्षर
  4. दसवीं कक्षा की मार्कशीट (2021-22)

(ग) अधिक जानकारी के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना पढ़ें।

चयन प्रक्रिया एवं पात्रता संबंधी जानकारी :

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा XI में लेटरल प्रवेश 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में उसी जिले / राज्य के किसी भी सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में दसवीं कक्षा में अध्ययन किया हो, जहाँ नवोदय विद्यालय स्थित है और जिसमें जिसमें उम्मीदवार प्रवेश चाह रहा है।

उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 जून 2005 से 31 मई 2007 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच है। यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होता है। मतलब किसी भी आरक्षित जाति वर्ग को उम्र में कोई छूट नहीं है।

चयन प्रक्रिया :

रिक्त सीट के विरुद्ध कक्षा-XI में छात्रों के प्रवेश के लिए क्या मानदंड रहेगा इसकी जानकारी नवोदय विद्यालय समिति के प्रवेश मानदंड के अधीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा-XI में उपलब्ध रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के अनुसार किया जाएगा :

(क) जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी और रिक्तियों के खिलाफ छात्रों का चयन किया जाएगा।

(ख) जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में रिक्तियों के खिलाफ छात्रों का चयन करने के बाद, राज्य स्तर पर एक सामान्य मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

नोट : एनसीसी, स्काउट और गाइड, खेल प्रतियोगिता, तैराकी आदि के लिए अतिरिक्त वरियता (वैटेज) मिलेगा।

उपलब्ध संकाय : विज्ञान, वाणिज्य, व्यावसायिक और मानविकी

जवाहर नवोदय विद्यालय की मुख्य विशेषताएँ :

  • देश के प्रत्येक जिले में सह-शैक्षिक (बालक/बालिका) आवासीय विद्यालय (तमिलनाडु राज्य को छोड़कर)
  • लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास
  • दसवीं और बारहवीं कक्षा में सर्वोत्तम परिणाम
  • मुफ्त शिक्षा, बोर्ड और आवास
  • प्रवासन योजना के माध्यम से व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान
  • कंप्यूटर : छात्र अनुपात - 1 : 8

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी आनलाईन आवेदन का लिंक

CLICK HERE

Leave a Comment