नवोदय आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार का आखरी मौका आज और कल दो दिन में करें सुधार

वे विद्यार्थी जिन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022-23 कक्षा छठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तथा ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलतियाँ हो गई है ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट अहम है। हम यहाँ बात करेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 के ऑनलाइन आवेदन फार्म के त्रुटि सुधार (Correction) के विषय में।

आपने जो ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है उसके प्रिंटकॉपी को भली-भांति चेक कर ले कहीं किसी चूक के कारण कोई गलतियां तो नहीं हुई है। अगर गलती हुई है तो जवाहर नवोदय विद्यालय समिति इन्हीं छोटे-मोटे गलतियों को सुधारने का एक मौका देती है यह मौका आपके लिए केवल 2 दिन का है। यह 2 दिन आपको मिलेंगे 16 एवं 17 दिसंबर 2021 तक।

त्रुटि सुधार कैसे करें ?

आपने अपने फार्म का प्रिंट कॉपी चेक कर लिया होगा और यदि उसमें किसी प्रकार की गलतियाँ हुई है, तो उसका सुधार कैसे करें चलिए इस विषय पर चर्चा करते हैं।

सबसे पहले आपको नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर करेक्शन विंडो में जाना होगा (हम यहाँ पर करेक्शन विंडो का लिंक नीचे दे रहे हैं) इस लिंक को क्लिक करके आप सीधे करेक्शन विंडो में पहुंच सकते है।

फार्म में त्रुटि सुधारेंCLICK HERE
JNV NEW OMR SHEETCLICK HERE
JNV MODEL PAPERCLICK HERE
JNV MOCK TESTCLICK HERE
JNV IMP QUESTIONCLICK HERE
JNV OLD PAPERCLICK HERE

अपने फार्म में करेक्शन करने के लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म तिथि की आवश्यकता पड़ेगी। इसके माध्यम से आप करेक्शन विंडो में अपने खुद के आवेदन फार्म में हुए त्रुटियों (गलतियों) के सुधार हेतु प्रवेश कर पाएंगे।

करेक्शन विण्डो का पहला पेज नीचे की चित्र के समान दिखाई देगा जहाँ निर्धारित स्थानों पर अपना रजिस्ट्रेशन नं., जन्म तिथि एवं स्क्रीन पर दिये गये कैप्चा कोड डालें साइन इन बटन दबाएं। आपका भरे हुए आवेदन फार्म ओपन हो जाएंगे।

फार्म में जहाँ - जहाँ आपको सुधार करने की जरूरत है ध्यान पूर्वक पहुंचें तथा आवश्यक सुधार करने के बाद नीचे दिए गए "सबमिट एण्ड रिव्यू" बटन दबाएं। आपके आवेदन फार्म का त्रुटि सुधर जाएगा तथा सुधरे फार्म दिखाई देगा। इसका प्रिंट कापी रख लें। जरूरत पड़ने पर काम आएगा।

क्या-क्या सुधार कर पाएंगे क्या नहीं ?

निम्नलिखित जानकारी सुधार कर पाएंगे -

लिंग (Boy/Girl/Transgender)
जाति वर्ग (GEN/ST/SC/OBC)
परीक्षा का माध्यम
ग्रामीण-शहरी (RURAL/URBAN)

आप अपने आनलाईन आवेदन फार्म में निम्नलिखित जानकारी नहीं सुधार पाएंगे -

राज्य का नाम (State)
जिला का नाम (District)
विकासखण्ड (Block)
विद्यालय का नाम (School)
विद्यार्थी का नाम (Student Name)
पिता का नाम (Father's Name)
माता का नाम (Mother's Name)
मोबाईल नं. (Mo.No.)

Leave a Comment