नवोदय कक्षा 6 के नये सिलेबस पर आधारित अध्ययन सामग्री जारी | JNVST Study material based on new syllabus
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNVST) कक्षा 6 वीं के लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम (This years Syllabus for Selection Test) में आंशिक बदलाव किया गया है। समय रहते विद्यार्थियों को नवोदय की परिवर्तित पाठ्यक्रम (JNVST Changed Syllabus) पर आधारित अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सके इसके लिए हमारे नवोदय स्टडी टीम (Navodaya Study team) ने दिन-रात अथक परिश्रम करके अध्ययन सामग्री को नवोदय मॉडल पेपर हिंदी/अंग्रेजी माध्यम (Navodaya Model Paper Hindi/English Medium) के रुप में जारी किया है।
इसे आप Navodaya study मोबाईल एप पर प्राप्त कर सकते हैं.
हमारे मोबाईल एप को प्लेस्टोर (Play Store) से डाऊनलोड कर सकते हैं या निचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।
- नवोदय पाठ्यक्रम (Navodaya Syllabus) में क्या बदलाव है ?
- नवोदय पाठ्यक्रम में क्या जोड़ा गया है ?
- नवोदय पाठ्यक्रम में क्या हटाया गया है ?
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNVST) कक्षा 6 वीं के लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष (2024) आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus) में आंशिक बदलाव किया गया है। परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुभाग – 2 अंकगणित में कुछ नये अध्ययन जोड़े गये हैं तथा पहले के कुछ अध्याय हटाए गये हैं। नवोदय पाठ्यक्रम में क्या जोड़े गये ? नवोदय पाठ्यक्रम में क्या हटाए गए ? यह जानकारी आपको नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा नियमावली अधिसूचना के PDF के पृष्ठ संख्या 23 पर उल्लेख किया गया है।
जिसकी नकल यहाँ दी जा रही है।
नवोदय विद्यालय समिति NVS द्वारा जारी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा नियमावली अधिसूचना से लिया गया भाग यहाँ दिया जा रहा है :
Section 2: Arithmetic Test
The main purpose of this test is to measure candidate’s basic competencies in Arithmetic. All the Twenty questions of this test will be based on the following 12 topics
- Number and numeric system.
- Four fundamental operations on whole number.
- Factors and multiples including their properties.
- Decimals and fundamental operations on them.
- Conversion of fractions to decimals and vice-versa.
- Measurement of length, mass, capacity, time, money etc.
- Simplification of Numerical Expressions.
- Fractional numbers – addition and subtraction of like fraction and multiplication (unlike fraction and division of fractional numbers not included).
- Profit and loss without calculation of percentage (calculation of percentage of profit and loss is exempted from the topic).
- Perimeter and area – perimeter of polygon, area of square rectangle and triangle (as a part of rectangle).
- Types of angle and its simple applications.
- Data analysis using bar diagram, graph and line chart.
नवोदय भाषा एवं व्याकरण 2025 [Quiz Mode] भाग – 04
नवोदय भाषा एवं व्याकरण 2025 भाग – 03
About Author
Gavel Sir
S.P. Gavel, an accomplished educator from Raigarh, Chhattisgarh, holds multiple degrees and has over 20 years of teaching and editorial experience. He specializes in Navodaya Vidyalaya Entrance Exam preparation, offering YouTube classes, model papers, online test series, and personalized guidance to help students succeed.More