जवाहर नवोदय विद्यालय भाषा परीक्षण 2025 भाग – 02
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में गद्यांश पर आधारित भाषा क्षमता परीक्षण की तैयारी का विशेष महत्व होता है। क्योंकि इस भाग से परीक्षा का एक चौथाई अंक निर्धारित होता है। गद्यांश पर आधारित 20 प्रश्नों के लिए 4 अनुच्छेद दिए जाते हैं। जिसमें समझ, चेतना, विचार, व्याकरण आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ ऐसे ही एक अनुच्छेद दिया जा रहा है। आशा है बच्चों की तैयारी में मदद मिल सके।
गद्यांश- 02
डॉ. बिमला चालीहा एक प्रसिद्ध हिंदी लेखिका और समाजसेवी थीं। उनका जन्म 26 जनवरी 1926 को असम के जोरहाट जिले में हुआ था। उनके पिता श्री रामचन्द्र चालीहा एक वकील और राजनीतिज्ञ थे, जो बाद में असम के मुख्यमंत्री भी बने। उनकी माता श्रीमती निर्मला चालीहा एक शिक्षिका और स्वतंत्रता सेनानी थीं। डॉ. बिमला चालीहा ने अपने विद्यार्थी जीवन में ही राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लिया और अनेक बार जेल भी गईं। उनकी पहली कहानी ‘अभिशाप’ 1948 में प्रकाशित हुई। उनकी रचनाओं में नारी जीवन की चुनौतियों, समाज की कुरीतियों, राष्ट्रभावना का दर्शन होता है। उन्हें अनेक पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए, जिनमें साहित्य अकादमी पुरस्कार, असम साहित्य सभा पुरस्कार, असम रत्न आदि शामिल हैं। उनका निधन 26 जुलाई 2011 को गुवाहाटी में हुआ।
- निर्मला चालीहा एक ………. थीं।
(A) वकील
(B) शिक्षिका
(C) लेखिका
(D) चिकित्सक - श्री रामचन्द्र चालीहा ……….. के मुख्यमंत्री बने।
(A) भारत
(B) केरल
(C) असम
(D) नेपाल - देश के लिए …………. को जेल जाना पड़ा।
(A) श्रीमती निर्मला चालीहा
(B) श्री रामचंद्र चालीहा
(C) डॉ. बिमला चालीहा
(D) उक्त सभी - ………. “अभिशाप” का पर्यायवाची नहीं है।
(A) बद्दुआ
(B) श्राप
(C) दुआ
(D) शाप - “उन्हें अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए।” इस वाक्य में विशेषण है :
(A) अनेक
(B) पुरस्कार
(C) प्राप्त
(D) हुए
Passage – 02
Dr. Bimala Chaliha was a famous Hindi writer and social worker. She was born on 26 January 1926 in Jorhat district of Assam. Her father, Shri Ramchandra Chaliha, was a lawyer and politician who later became the Chief Minister of Assam. Her mother Smt. Nirmala Chaliha was a teacher and freedom fighter. Dr. Bimala Chaliha participated in the national movement during her student life and went to jail several times. Her first story ‘Shapash’ was published in 1948. Her works reflect the challenges of women’s life, the ills of society, the spirit of nation. She has received several awards and honours including Sahitya Akademi Award, Assam Sahitya Sabha Award, Assam Ratna etc. She died on 26 July 2011 in Guwahati.
- Nirmala Chaliha was ……….
(a) A Lawyer
(b) A Teacher
(c) A Writer
(d) A Doctor - Sri Ramachandra Chaliha became the Chief Minister of …………
(A) India
(B) Kerala
(C) Assam
(D) Nepal - ……………. had to go to jail for the country.
(A) Smt. Nirmala Chaliha
(B) Shri Ramchandra Chaliha
(C) Dr. Bimala Chaliha
(D) All the above - There is NO a synonym for “curse.”
(A) Obscenity
(B) Profanity
(C) Praise
(D) Cussing - “She has received many awards.” Adjective in this sentence is:
(A) Many
(B) Awards
(C) Received
(D) Has
ANSWER :
(1) B
(2) C
(3) C
(4) C
(5) A
नवोदय भाषा एवं व्याकरण 2025 भाग – 01,02,03…07,08
जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी विभिन्न भाषाओं में : 101+ मॉक टेस्ट : आज ही शुरू करें
About Author
Gavel Sir
S.P. Gavel, an accomplished educator from Raigarh, Chhattisgarh, holds multiple degrees and has over 20 years of teaching and editorial experience. He specializes in Navodaya Vidyalaya Entrance Exam preparation, offering YouTube classes, model papers, online test series, and personalized guidance to help students succeed.More