जवाहर नवोदय विद्यालय भाषा परीक्षण 2025 भाग – 01
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में गद्यांश पर आधारित भाषा क्षमता परीक्षण की तैयारी का विशेष महत्व होता है। क्योंकि इस भाग से परीक्षा का एक चौथाई अंक निर्धारित होता है। गद्यांश पर आधारित 20 प्रश्नों के लिए 4 अनुच्छेद दिए जाते हैं। जिसमें समझ, चेतना, विचार, व्याकरण आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ ऐसे ही एक अनुच्छेद दिया जा रहा है। आशा है बच्चों की तैयारी में मदद मिल सके।
यादि आप इस सीरीज के “भाग दो” तथा “भाग तीन” के प्रश्न का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें.
गद्यांश- 01
भारतीय युद्धपोत अरिहन्त भारत का पहला परमाणु पनडुब्बी है, इसका नाम संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ “विजयी” या “जीतने वाला” होता है। इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 112 मीटर और 15 मीटर है। इसमें 95 नौसैनिक और 10 वैज्ञानिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इसका उद्देश्य देश की रक्षा को मजबूत करना है। इस पनडुब्बी के मिसाइलें पानी के नीचे से ही लॉन्च की जा सकती हैं। इन मिसाइलों की रेंज 750 किलोमीटर से 3,500 किलोमीटर तक है। इसमें अनेक प्रकार के सेंसर, रडार, सोनार और नेविगेशन सिस्टम लगे हुए हैं, जो इसे शत्रु के पनडुब्बियों और जहाजों को पहचानने और निशाना लगाने में मदद करते हैं। अरिहन्त का निर्माण भारत के लिए एक गौरव की बात है, क्योंकि दुनिया में इससे पहले, सिर्फ अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस ने परमाणु पनडुब्बी बनाया है।
- भारतीय युद्धपोत का नाम ………. है।
(A) पनडुबी
(B) परमाणु
(C) अरिहन्त
(D) संस्कृत - युद्ध पोत की चौड़ाई ………. है।
(A) 112 मीटर
(B) 15 मीटर
(C) 112 मीटर और 15 मीटर
(D) 95 मीटर - भारत दुनिया का ………. देश है जिसने परमाणु पनडुबी का निर्माण किया।
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) पांचवाँ - अरिहन्त का अर्थ ………. है।
(A) जीने वाला
(B) जीतने वाला
(C) जीवन दाता
(D) उक्त सभी - “देश की रक्षा को मजबूत करना है।” इस वाक्य में विशेषण है :
(A) देश
(B) रक्षा
(C) मजबूत
(D) करना
The Indian warship Arihant is India’s first nuclear submarine, its name is a Sanskrit word, which means “victorious” or “conqueror.” Its length and width are 112 meters and 15 meters respectively. The ship has a crew of 95 sailors and 10 scientists. Its purpose is to strengthen the defense of the country. These missiles can be launched from underwater. The range of these missiles ranges from 750 km to 3,500 km. It is equipped with a variety of sensors, radars, sonars and navigation systems that help it identify and target enemy submarines and ships. The construction of Arihant is a matter of pride for India as only the US, Russia, China and France have built nuclear submarines before this in the world.
- The name of the Indian warship is…
(A) Submarine
(B) Atom
(C) Arihant
(D) Sanskrit - The width of the warship is…………
(A) 112 m
(B) 15 m
(C) 112 m and 15 m
(D) 95 m - India is the first country in the world to build a nuclear submarine.
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 4th
(D) 5th - The meaning of Arihant is……
(A) living
(B) the winner
(C) life giver
(D) All of the said - “The country’s security needs to be strengthened.” The adjective in this sentence is:
(A) country
(B) defence
(C) strengthened
(D) to do
ANSWERS ARE :
(1) C
(2) B
(3) D
(4) B
(5) C
यादि आप इस सीरीज के “भाग दो” तथा “भाग तीन” के प्रश्न का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें.
नवोदय भाषा एवं व्याकरण 2025 भाग – 01,02,03…07,08
जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी विभिन्न भाषाओं में : 101+ मॉक टेस्ट : आज ही शुरू करें
About Author
Gavel Sir
S.P. Gavel, an accomplished educator from Raigarh, Chhattisgarh, holds multiple degrees and has over 20 years of teaching and editorial experience. He specializes in Navodaya Vidyalaya Entrance Exam preparation, offering YouTube classes, model papers, online test series, and personalized guidance to help students succeed.More