JNVST: जवाहर नवोदय विद्यालय भाषा परीक्षण 2024 भाग – 04

Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more

नीचे भाषा परीक्षण के लिए एक अनुच्छेद दिया गया है ऐसे अनुच्छेद जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पूछे जाते हैं, जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं की परीक्षा अब कुछ ही दिन शेष रह गया है। अब यदि कोई विद्यार्थी इस अनुच्छेद के नीचे दी गई सभी 5 प्रश्नों का सही उत्तर बना लेता है तो उसकी भाषा क्षमता परीक्षण की तैयारी अच्छी मानी जाएगी।
चयन परीक्ष के इस भाग का विशेष महत्व होता है। क्योंकि इस भाग से परीक्षा का एक चौथाई अंक अर्थात 25 प्रतिशत अंक निर्धारित होता है। जिसके लिए गद्यांशों पर आधारित 20 प्रश्नों के लिए 4 अनुच्छेद दिए जाते हैं। जिसमें समझ, चेतना, विचार, व्याकरण आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ ऐसे ही एक अनुच्छेद दिया जा रहा है। आशा है बच्चों की तैयारी में मदद मिल सके।
आप इस अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए सभी प्रश्नों का सही-सही उत्तर देने का प्रयास करें यदि आप सफल हो जाते हैं तो निश्चित ही आपकी तैयारी बहुत ही अच्छी है आप ऐसे ही प्रयास करने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर और भी अधिक मटेरियल प्राप्त कर सकते हैं।

यादि आप इस सीरीज के पिछले “भाग एक” तथा “भाग 2” के प्रश्न का भी प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें.

गद्यांश- 04

वस्तुओं को उनके उपयोग के आधार पर दो प्रकार से विभाजित किया जा सकता है। पूरक वस्तु और स्थानापन्न वस्तु। पूरक वस्तु वे होती हैं जिनका उपयोग किसी अन्य वस्तु के साथ मिलकर किया जाता है। उदाहरण के लिए, चाय और चीनी, पेन और स्याही, जूते और जुराबें आदि। इनमें से किसी एक वस्तु की कीमत में बदलाव होने पर दूसरी वस्तु की मांग पर भी प्रभाव पड़ता है। यदि चाय की कीमत बढ़ जाए तो लोग कम चाय पीएंगे और इससे चीनी की मांग भी कम हो जाएगी। स्थानापन्न वस्तु वे होती हैं जिनका उपयोग किसी अन्य वस्तु के बदले में किया जाता है। उदाहरण के लिए, चावल और गेहूं, बटर और जाम, कोला और जूस आदि। इनमें से किसी एक वस्तु की कीमत में बदलाव होने पर दूसरी वस्तु की मांग पर भी प्रभाव पड़ता है। यदि चावल की कीमत बढ़ जाए तो लोग ज्यादा गेहूं खाएंगे और इससे चावल की मांग कम हो जाएगी।

  1. पूरक वस्तु का अर्थ है:
    (A) जिनका उपयोग किसी अन्य वस्तु के साथ मिलकर किया जाता है
    (B) जिनका उपयोग किसी अन्य वस्तु के बदले में किया जाता है
    (C) जिनका उपयोग किसी अन्य वस्तु को पूरा करने के लिए किया जाता है
    (D) जिनका उपयोग किसी अन्य वस्तु को बेकार करने के लिए किया जाता है
  2. स्थानापन्न वस्तु का उदाहरण ………. है।
    (A) पेन और स्याही
    (B) जूते और जुराबें
    (C) चावल और गेहूं
    (D) चाय और चीनी
  3. चाय और चीनी ………. का उदाहरण है।
    (A) पूरक वस्तु
    (B) स्थानापन्न वस्तु
    (C) न तो पूरक न ही स्थानापन्न वस्तु
    (D) दोनों पूरक और स्थानापन्न वस्तु
  4. पूरक वस्तुओं में किसी एक वस्तु की कीमत में वृद्धि होने पर दूसरी वस्तु की मांग ………. ।
    (A) घट जाएगी
    (B) बढ़ जाएगी
    (C) बदलाव नहीं होगा
    (D) अनिश्चित
  5. वस्तु की उपयोगिता का अर्थ है ……….।
    (A) वस्तु की आवश्यकता
    (B) वस्तु की गुणवत्ता
    (C) वस्तु की उपलब्धता
    (D) वस्तु की विशेषता

Passage – 04

Items can be divided into two types based on their use. Complementary object and substitute object. Complementary items are those that are used in conjunction with another item. For example, tea and sugar, pens and ink, shoes and socks, etc. A change in the price of one of these goods also affects the demand for the other. If the price of tea increases, people will drink less tea and this will also reduce the demand for sugar. Substituted goods are those which are used in place of any other goods. For example, rice and wheat, butter and jam, cola and juice, etc. A change in the price of one of these goods also affects the demand for the other. If the price of rice increases, people will eat more wheat and this will reduce the demand for rice.

Complementary object means:
(a) Which are used in conjunction with any other article
(b) which are used in lieu of any other article
(c) which are used to complete any other article
(d) which are used to render any other article useless

An example of a substitution object is……….
(A) Pen and ink
(B) Shoes and socks
(C) Rice and wheat
(D) Tea and sugar

Tea and sugar are examples of.
(A) Complementary Object
(B) Substitute Object
(C) Neither Complementary nor Substitute Object
(D) Both Complementary and Substitute Object

In supplementary commodities, when the price of one commodity increases, the demand for another commodity …………….
(A) will decrease
(B) will increase
(C) will not change
(D) uncertain

Utility of the object means……..
(A) Need of the commodity
(B) Quality of the commodity
(C) Availability of the commodity
(D) Characteristics of the commodity.

ANSWER :
(1) a
(2) c
(3) a
(4) b
(5) a

नवोदय में ग्रामीण सीट 80, शहरी सीट …….

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए शहरी और ग्रामीण आरक्षण का सिस्टम कुछ अलग ही तरह का [...]
Read more

नवोदय Four Code Model Paper कक्षा 6 New OMR के साथ उपलब्ध।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं के परीक्षा पैटर्न पर वर्ष 2025-26 प्रवेश परीक्षा के लिए नए सिलेबस के [...]
Read more
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
Download Our Mobile App For better Preparation
and access to our new Model Paper, Live Classes, Test Series And many more
© 2024 Navodaya Study. All rights reserved.

Navodaya Study App

Available On Playstore
  • Daily Live Classes
  • 26 Model Paper & Solution
  • 100 Practice Test
  • Old Year Question Paper
  • Parent+Teacher Guidance