जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022-23 की निःशुल्क तैयारी के लिए….

वेबसाईट की खास बातें 👇
📌 कोई शुल्क नहीं
📌 रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
📌 लॉग-इन करने की जरूरत नहीं

वेबसाईट में मिलेंगे 👇

मॉक टेस्ट -

यहाँ विद्यार्थियों को परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नों की मॉक टेस्ट के साथ अपने प्रदर्शन को जांचने की सुविधा मिलेगी। अब तक 1100 से अधिक प्रश्नों के लिए 10-10 प्रश्नों वाली 101 मॉक टेस्ट अपलोड किए जा चुके हैं। प्रत्येक टेस्ट को सभी भाषाओं में बदलने की सुविधा दिया गया है जो सभी भाषाओं के विद्यार्थियों के लिए अति उपयोगी है। सभी प्रश्न पूरी तरह नये एवं अति उपयोगी है। इस वर्ष 2000 से अधिक प्रश्न अपलोड करने का लक्ष्य रखा गया है।

MOCK TESTSCLICK HERE

नवोदय मॉडल प्रैक्टिस पेपर -

वेबसाईट में विद्यार्थियों के प्रैक्टिस हेतु यूनिक प्रश्ननों वाली अनेक मॉडल प्रैक्टिस पेपर अपलोड किया गया है। सभी मॉडल प्रैक्टिस पेपर मे परीक्षा उपयोगी तथा नये पैटर्न के साथ नये-नये प्रश्नों का समावेश किया गया है।

MODEL PAPERSCLICK HERE

नवोदय की पिछले वर्षों का पेपर -

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पूराने पेपर (Old year question papers) को नये पैटर्न (80 प्रश्न) में रीन्यू किया हुआ, साफ एवं सुन्दर प्रिंट में अपलोड किया गया है।

OLD PAPERSCLICK HERE

नवोदय के IMPORTANT प्रश्न हल सहित -

विद्यार्थियों के लिए कठिन स्तर के परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करके उत्तर देखने की सुविधा के साथ उनके व्याख्यात्मक हल वाली YouTube विडियो क्लास यहाँ मिल जाएंगे।

IMP QUESTIONSCLICK HERE

नवोदय 26 सेट OMR उत्तर पत्रक -

विद्यार्थियों के प्रैक्टिस हेतु नवोदय परीक्षा में प्रदाय की जाने वाली OMR उत्तर पत्रक की A से Z तक 26 सेटों के लिए PDF डाउनलोड की सुविधा के साथ दिया गया है ताकि विद्यार्थी इसे प्रिंट आउट लेकर प्रैक्टिस कर सके।

OMR SHEETSCLICK HERE

ब्लॉग पेज -

यहाँ विद्यार्थियों की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी से लेकर नवोदय विद्यालय में प्रवेश तक सभी बातों की पूरी जानकारी सरल एवं सहज शब्दों में पोस्ट किया गया है।

BLOG PAGESCLICK HERE

नवोदय संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां -

इसके माध्यम से विद्यार्थियों को मोटिवेशनल, कट-आफ मार्क आनुमान, रिजल्ट अनुमान आदि की जानकारियां उपलब्ध की जाती है।

निःशुल्क में तैयारी -

यह वेबसाईट यथासंभव आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी के लिए तैयार किया गया है। यहाँ केवल जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 की तैयारी सम्बन्धित सामग्री या सूचनाएँ ही अपलोड किए जाते हैं।

भावी योजनाएँ -

समय के साथ भविष्य में नयी-नयी एवं अधिक से अधिक आध्ययन सामग्रियां अपलोड करने की योजना बनाई गयीं है ताकि आवश्यकता वाले विद्यर्थियों को निःशुल्क रूप से भरपूर अध्ययन सामग्रियां प्राप्त हो सके।

निःशुल्क YouTube Classes -

विद्यार्थियों को पिछले 4 वर्षों से निःशुल्क आफलाईन क्लास के साथ-साथ अब YouTube पर भी निःशुल्क क्लास उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 150 घंटों से अधिक की 200 से अधिक विडियो अपलोड किए जा चुके हैं।

YouTube CHANNELCLICK HERE

सत्यता की जांच जरूर करें तथा सही पाने पर इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें।
धन्यवाद !

Leave a Comment