कक्षा 6 नवोदय एडमिशन फार्म देख लें कैसे भरना है भरे हुए DUMI प्रारूप भी देखें | How To Fill Navodaya Admission Form With Filled DUMI Format

नवोदय एडमिशन फार्मेट को सही-सही भरकर, सम्बन्धित विभागों से सत्यापन पश्चात फार्मेट के साथ आपेक्षित प्रमाण-पत्रों को संलग्न कर नवोदय विद्यालय में फाईल पास करना प्रवेश की प्रारंभिक प्रक्रिया है।

कक्षा छठवीं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 की रिजल्ट जारी हो चुकी है, परीक्षा में अनन्तिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए NVS द्वारा जारी किए गए 8-9 पृष्ठों वाली प्रवेश फार्म को सही ढंग से भरने के लिए इस लेख में पूरी जानकारी दी जा रही है। सबसे पहले निचे दिये गये डाऊनलोड लिंक से इस फार्मेट का PDF FILE डाऊनलोड करें।

लिंक

Form PDF File DownloadCLICK HERE

इस फार्मेट का प्रिन्ट लेकर फार्मेट में चाही गई जानकारी भर लें, विद्यार्थी के पिता/अभिभावक के सत्यापन (हस्ताक्षर) के पश्चात कुछ प्रमाण पत्रों को सम्बन्धित विभाग से सत्यापित कराने की जरूरत पड़ेगी।

फार्मेट कैसे भरें

हमने भरे हुए फार्म की एक नकली (DUMI) फार्मेट की प्रारूप तैयार किया है। निचे दिए गए लिंक में जाकर फार्मेट को भरने का तरीका देख सकते हैं तथा कहाँ-कहाँ किसके हस्ताक्षर होंगें इसकी जानकारी के लिए निचे दिये गए फार्मेट भरने संबंधी निर्देश का अध्ययन करें।

भरे हुए [DUMI] फार्म देखेंCLICK HERE

पृष्ठ 1 में विद्यार्थी का पासपोर्ट फोटो चिपकाएँ तथा सामान्य जानकारी भरने के बाद कक्षा III, IV, V शिक्षण की जानकारी दिए गए कॉलम में भरकर निचे संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर तथा सील करवाएँ।

पृष्ठ 2 पर भी विद्यार्थी के विद्यालय के प्रधानाध्यापक का प्रमाण पत्र हस्ताक्षर तथा सील करवाएं।

पृष्ठ 3 एवं 4 में विद्यार्थी के पिता/अभिभावक के सत्यापन (हस्ताक्षर) कराने है।

पृष्ठ 5 में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए मेडिकल बोर्ड जिला चिकित्सालय में निर्धारित दिवस को विद्यार्थी को लेजाकर मेडिकल कराएँ।

पृष्ठ 6 में पिता/अभिभावक विद्यार्थी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का सत्यापन (हस्ताक्षर) करेंगे।

पृष्ठ 7 में सक्षम अधिकारी (तहसीलदार) का ग्रामीण प्रमाण पत्र सत्यापन कराने हैं। पहले पटवारी से टीप अवश्य करा लेवें।

पृष्ठ 8 में विद्यार्थी के पिता/अभिभावक के निवासी संबंधी जानकारी का सत्यापन (हस्ताक्षर) करेंगे तथा बाक्स में दिए गए कोई एक प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे जिसका सक्षम अधिकारी (तहसीलदार) से सत्यापन कराने हैं। पहले पटवारी से टीप अवश्य करा लेवें।

Leave a Comment