JNV रायगढ़ : जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर (रायगढ़) में मनाया गया स्वच्छता सहभागिता दिवस 2024, स्वच्छता पखवाड़ा के नौवें वर्ष में विद्यालय स्तर पर "स्वच्छ शाला परिसर" कार्यक्रम के अंतर्गत आज जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर पर साफ-सफाई की। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय स्टाफ की देख-रेख में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। परिसर में अनचाहे घांस को निकलकर निपटान किया गया।
विद्यार्थियों के इस उत्साह पूर्वक कार्य को करते देख मानो प्रकृति ने भी उनके साथ उत्साहित हुआ हो उठा। घने बादल के बीच हल्की सुहावनी हवाएं चल रही थी और बच्चे मस्ती से काम कर रहे थे।
इसी वर्ष कक्षा 6 में नव प्रेषित मेरे बेटे से मिलने के वास्ते इन्तजार में पालकों के लिए प्रतीक्षा स्थल जो जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश द्वार के पास लगे कुर्सी में बैठा मैं काफी समय से देख अपने-आप को आनन्दित पाया। पता ही नहीं चला कब 2 बजे से 4 बज गये। मेरे मन में भी कुछ बातें चल रही थी, मुझसे रहा नहीं गया और मैंने नवोदय विद्यालय स्टाफ से अनुरोध किया और अनुमति लेकर अपने मोबाईल में कुछ फोटो क्लिक कर कैद कर लिया सो यहां शेयर करने जा रहा हूं। आशा है आप भी इन नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्य को देखकर प्रभावित जरूर होंगे।







जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है। उच्च स्तर की शिक्षा तो मिलती ही है, साथ ही साथ बच्चों में स्वावलंबन, आत्मविश्वास, सहयोग की भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
आप भी अपने बच्चों को नवोदय में प्रवेश दिलाने के लिए अभी से प्रयास में लग जाएं, मानसिक रूप से तैयार रहें और बच्चों को तैयार करें।
धन्यवाद,
अगले अंक में कुछ और ,,,,,
आपका
गवेल सर
मो. नं. 7999941048
अपनी राय जरुर देवें।