नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट | Practice Sets for Class 6 Entrance Exam – Daily Online Test Series – 07

JNVST 2023-24 : नवोदय Daily Online Test Series 7 को आज पब्लिश करते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है। पब्लिश हो चुके पिछले 6 एपिसोड में देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 की तैयारी करने वाले हजारों बच्चों ने काफी पसंद किया है तथा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस सीरीज में दिनप्रतिदिन बच्चों की संख्या बढ़ते ही जा रहे हैं इस बात से प्रोत्साहित होकर हमने ज्यादा से ज्यादा सीरीज पर का करना शुरू कर दिया है। आज के इस एपिसोड में मानसिक योग्यता के नये 5 भागों से 4-4 नये प्रश्न दिये गये हैं। यह प्रैक्टिस सीरीज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 में कक्षा 6 वीं स्तर पर एडमिशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए है।

आज के नवीनतम प्रश्नों का शुरुआत करें कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।

अगले एपिसोड 8 में गणित अनुभाग के 20 प्रश्नों की तैयारी में हम लगे रहेंगे। हमारी इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर हमें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी आप सभी का है। हमारी अधिकतम लोगों तक पहुंच आपकी अधिकतम सुविधाओं का स्रोत बने इसी आशा के साथ। कृपया ध्यान जरूर देवें।

इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न दिए जाएंगे।

वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ एपिसोड 1 से 7 तक की सभी एपिसोड का लिंक दिया जा रहा है।

नोट : निचे दिये गए लिंक उल्टे क्रम में है आप अपने सुविधानुसार अपने प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें-

DAILY FREE ONLINE TEST 07
DAILY FREE ONLINE TEST 06
DAILY FREE ONLINE TEST 05
DAILY FREE ONLINE TEST 04
DAILY FREE ONLINE TEST 03
DAILY FREE ONLINE TEST 02
DAILY FREE ONLINE TEST 01

नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट – | Practice Sets for Class 6 Entrance Exam – Daily Online Test Series – 06

नवोदय कक्षा 6 की चयन परीक्षा अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं। अब होली भी चली गई ऐसे में अब परीक्षा की तैयारी पर विशेष जोर देने की जरूरत है। तैयारी को मजबूत बनाने के लिए हमारे 20 वेब सीरीज का रूका हुआ एपिसोड आज से शुरू होकर परीक्षा सम्पन्न होने तक लगातार पब्लिश किया जाएगा। इस सीरीज के आज का छठवाँ ऐपिसोड मानसिक योग्यता के 5 भागों से 20 प्रश्नों के लिए दिया जा रहा है। यह सीरीज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 वीं में एडमिशन सत्र 2023-24 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए है।

विद्यार्थी इसे बिना कोई शुल्क के प्रैक्टिस कर अपने तैयारी का आकलन के साथ-साथ नवीनतम प्रश्नों से रूबरू हो सकेंगे। हमारी इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर हमें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी आप सभी का है। हमारी अधिकतम लोगों तक पहुंच आपकी अधिकतम सुविधाओं का स्रोत बने इसी आशा के साथ अगले एपिसोड की तैयारी में हम लगे रहेंगे। कृपया ध्यान जरूर देवें।

इस सीरीज के पिछले 1 से 5 एपिसोड में 80 प्रश्न पूरे नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न के अनुसार दिए गए हैं। ठीक उसी प्रकार एपिसोड 6 से 10 में भी 80 प्रश्न दिए जाएंगे।

वेबसाइट पर नये आगन्तुकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ एपिसोड 1 से 6 तक की सभी लिंक दिया जा रहा है। आप अपने सुविधानुसार अपने प्रैक्टिस/तैयारी शुरू करें।

कोई भी प्रैक्टिस में जल्दबाजी न करें। सभी प्रश्न हल करने के पश्चात निचे दिए गये Submit बटन दबाकर अपना रिजल्ट अवश्य देखें।

सभी लिंक निचे दिया जा रहा है। एक-एक कर प्रैक्टिस करें –

DAILY FREE ONLINE TEST 06
DAILY FREE ONLINE TEST 05
OTHER DAILY TESTS

नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट – DAILY ONLINE TEST SERIES – 02

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 वीं के लिए हमारी ONLINE TEST SERIES का आज दूसरा एपिसोड जारी कर दिया गया है। इसे हल करने से पहले OMR Sheet (PDF डाउनलोड करें) का एक पेपर कापी भी अवश्य रख लें तथा सही विकल्पों के गोले को ठीक-ठीक काला करने का अभ्यास भी साथ-साथ अवश्य करें। यहाँ दिए गए प्रश्नों के सामने वाले गोले को टच करके अपना उत्तर दें तथा अंत में SUBMIT बटन दबाकर अपने प्रदशर्न का जांच अवश्य करें। इस परीक्षा में मानसिक योग्यता के 40 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 10 भागों पर 4 – 4 प्रश्न होते हैं। पहले टेस्ट में ऐसे ही मासिक योग्यता के 5 भाग पर 5 × 4 = 20 प्रश्न दिए गए थे।

मानसिक योग्यता के ये 5 भाग निम्नलिखित है-

भाग एक – भिन्न आकृति परीक्षण
भाग दो – सदृश्य आकृति परीक्षण
भाग तीन – आकृति पूर्ति परीक्षण
भाग चार – श्रृंखला पूर्ति परीक्षण
भाग पाँच – सादृश्यता परीक्षण
उपर्यक्त पाँच भाग के प्रश्नों को पहले हल करने के लिए नीचे दिए गये “DAILY FREE ONLINE TEST – 01” को क्लिक करें।

DAILY FREE ONLINE TEST 01

हमारे DAILY ONLINE TEST SERIES के आज के दूसरे भाग में मानसिक योग्यता के शेष 5 भाग के 5 × 4 = 20 नवीनतम प्रश्न दिए जा रहे हैं।

मानसिक योग्यता के ये 5 भाग निम्नलिखित है-

भाग छः – जयमितीय आकृति पूर्ति परीक्षण
भाग सात – दर्पण चित्र परीक्षण
भाग आठ – कागज मोड़ परीक्षण
भाग नौ – छिपी आकृति खोज परीक्षण
भाग दस – आकृति निर्माण परीक्षण

उपर्यक्त पाँच भाग वाले प्रश्नों के पेज पर जाने के लिए नीचे दिए गये “DAILY FREE ONLINE TEST – 02” को क्लिक करें।

नोट – यह DAILY ONLINE TEST SERIES आपको उपयोगी लगे, अच्छी लगे तो दो काम हमारे लिए अवश्य करें।
“पहला काम” इसके लिंक को वाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक आदि ग्रुपों में शेयर कीजिए। ताकि हम भी मोटिवेट होकर आपलोगों के लिए ऐसे ही अच्छे-अच्छे अध्ययन सामग्रियां वेबसाईट पर भेजते रहें।
“दूसरा काम” इस पेज के निचे कमेन्ट बाक्स दिया गया है। पेज को निचे स्क्राल करके कमेन्ट बाक्स पर जाएँ तथा हमारे कार्य के लिए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज जरूर करें।

वेब सीरीज एपिसोड -02 का लिंक –

DAILY FREE ONLINE TEST 02
DAILY FREE ONLINE TEST 03

नवोदय 2023-24 : कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट – DAILY ONLINE TEST SERIES – 01

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में आने योग्य संभावित प्रश्नों के साथ तथा अच्छी तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट सीरीज (श्रृंखला) का पहला सेट आज जारी किया जा रहा है। नवोदय सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न के अनुरूप मानसिक योग्यता, गणित एवं भाषा के प्रश्न विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाली है। इसका प्रैक्टिस एकबार अवश्य करें।

यह सीरीज एक के बाद एक लगातार दिए जाएंगे। यहाँ आधिकांश प्रश्नों में नयापन देखने को मिलेगा। इसके प्रैक्टिस से बच्चों की तैयारी के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ेगी।

टेस्ट के इस भाग में यहाँ मानसिक योग्यता के 20 प्रश्न दिए जा रहे हैं। इसे हल करने से पहले OMR Sheet (PDF डाउनलोड करें) का एक पेपर कापी भी अवश्य रख लें तथा सही विकल्पों के गोले को ठीक-ठीक काला करने का अभ्यास भी साथ-साथ अवश्य करें। यहाँ दिए गए प्रश्नों के सामने वाले गोले को टच करके अपना उत्तर दें तथा अंत में SUBMIT बटन दबाकर अपने प्रदशर्न का जांच अवश्य करें।

18 से 20 प्रश्न सही (उत्तम प्रदर्शन), 15 से 17 प्रश्न सही (मध्यम प्रदर्शन), 14 से कम (निम्न प्रदर्शन)

DAILY FREE ONLINE TEST 01
DAILY FREE ONLINE TEST 02
DAILY FREE ONLINE TEST 03
DAILY FREE ONLINE TEST 04
DAILY FREE ONLINE TEST 05
DAILY FREE ONLINE TEST 06
DAILY FREE ONLINE TEST 07
DAILY FREE ONLINE TEST 08
DAILY FREE ONLINE TEST 09
DAILY FREE ONLINE TEST 10
DAILY FREE ONLINE TEST 11
DAILY FREE ONLINE TEST 12
DAILY FREE ONLINE TEST 13
DAILY FREE ONLINE TEST 14
DAILY FREE ONLINE TEST 15
DAILY FREE ONLINE TEST 16
DAILY FREE ONLINE TEST 17
DAILY FREE ONLINE TEST 18
DAILY FREE ONLINE TEST 19
DAILY FREE ONLINE TEST 20

नवोदय मानसिक योग्यता : असंगत आकृति परीक्षण (ODD MAN OUT) हल करने के तरीके भाग – 01

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए मानसिक योग्यता परीक्षण अनुभाग के अन्तर्गत पुछे जाने वाले 10 प्रकार के प्रश्नों में से 4 प्रश्न यहाँ से पुछे जाते हैं। यह भाग मानसिक योग्यता के बाकी सभी प्रश्नों की दृष्टि से सबसे कठिन प्रश्नों में से माना जाता है। क्योंकि इसे हल करने का कोई एक विशेष नियम नहीं बन सकता। इस भाग के प्रश्न निर्माण के अनेक विधियाँ है।

प्रश्न की प्रकृति –

प्रश्न में चार चित्र (आकृति) होते हैं। इन चार चित्रों में से तीन चित्र किसी विधि से एक समान होते हैं, जबकि एक चित्र अन्य तीन से भिन्न (अलग) होती है। परीक्षार्थी को अपने विवेक से उस अलग चित्र को खोज कर सही उत्तर का पहचान करना होता है।
जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि इस भाग के प्रश्न निर्माण के अनेक विधियाँ है, उसी तरह इसे हल करने की अनेक विधियाँ भी है। यहाँ कुछ प्रश्नों तथा उदाहरण के साथ कुछ विधियों के बारे में बताया गया है शेष विधियाँ दूरे भाग में प्रकाशित करेंगे –

असंगत आकृति –

इस प्रकृति का एक प्रश्न उदाहरण के तौर पर नीचे दिया जा रहा है। मानसिक योग्यता के भिन्नता की पहचान करने वाली ऐसे प्रश्नों की विशेषता यह होती है कि दिए गए चार चित्रों में तीन चित्र बिल्कुल एक जैसे होती है तथा एक चित्र में मामूली अंतर होता है। इस मामूली अंतर या भ्रमित करने वाले अंतर को खोजकर या पहचान कर उत्तर के रूप में अंकित किया जाता है।

उदाहरण –

हल – उपर्युक्त प्रश्न में सभी 4 आकृतियाँ एक जैसी दिख रही है। किन्तु आकृति (C) के अन्दर भाग वाली पंखे जैसी आकृति अलग है।

डिजाईनों की संख्या/अंतर –

इस प्रकृति का एक प्रश्न उदाहरण के तौर पर नीचे दिया जा रहा है। भिन्नता की पहचान करने वाली इस प्रकार के प्रश्नों में दिए गए चार चित्रों में अलग-अलग डिजाईनों, संकेत चिन्हों, अक्षर आदि का प्रयोग होता है। तीन चित्रों में ये डिजाइन एक सी होती है किन्तु एक चित्र में कोई एक या दो डिजाइन अलग होते हैं। इस भ्रमित करने वाली अंतर को खोजकर या पहचान कर उत्तर के रूप में अंकित किया जाता है।

उदाहरण –

हल – उपर्युक्त प्रश्न में सभी 4 आकृतियाँ अलग-अलग दिख रही है। किन्तु आकृति (B) के अन्दर भाग में दिए गए डिजाइनों में 9 अलग है। शेष सभी आकृतियों में समान रूप से 5 डिजाइन एक जैसी है।

चित्रों में रेखाओं की संख्या –

इस प्रकृति का एक प्रश्न उदाहरण के तौर पर नीचे दिया जा रहा है। सरल रेखाओं से मिलकर बनने वाली प्रश्नों के भिन्नता की पहचान करने वाली प्रश्नों की विशेषता यह होती है कि दिए गए चार चित्रों में तीन चित्रों में सरल रेखाओं की संख्या एक समान होती है (आकृतियाँ, अक्षर चिन्ह आदि) तथा एक चित्र में रेखाओं की संख्या कम या अधिक होती है। इस अंतर को खोजकर उत्तर के रूप में चिन्हित किया जाता है।

उदाहरण –

हल – उपर्युक्त प्रश्न में सभी 4 अक्षर चित्र अलग-अलग है फिर भी सभी अक्षरों पर गौर करें तो चित्र (A) की अक्षर तीन सरल रेखाओं से बनी है जबकि शेष 3 अक्षर चित्र 2-2 सरल रेखाओं से निर्मित है।

ज्यामितीय आकृति के विभाजन –

इस प्रकृति का एक प्रश्न उदाहरण के तौर पर नीचे दिया जा रहा है। मानसिक योग्यता के भिन्नता की पहचान के लिए ज्यामितीय आकृतियों के विभाजन को आधार मान कर ज्यामितीय आकृति को अलग-अलग तरीके से समान भागों में विभिजित किया हुआ होता है तथा जो असंगत होती है उस आकृति का विभाजन अन्य तीन आकृति से कम या अधिक संख्या में होती है। इसी खास अंतर को खोजकर या पहचान कर उत्तर के रूप में अंकित किया जाता है।

उदाहरण –

हल – उपर्युक्त प्रश्न में सभी 4 आकृतियाँ अलग-अलग ही है। किन्तु 3 वर्ग आकृति को अलग-अलग तरीके से 4 बराबर भागों में विभाजित किया गया जबकि आकृति (B) को देखें तो 5 भाग में विभाजित है।

असंगत आकृति परीक्षण (ODD MAN OUT) के प्रश्नों से संबंधित अन्य विधियाँ अगले भाग में प्रकाशित होंगे –

JNV NEW OMR SHEETCLICK HERE
JNV MODEL PAPERCLICK HERE
JNV MOCK TESTCLICK HERE
JNV IMP QUESTIONCLICK HERE
JNV OLD PAPERCLICK HERE
Navodaya Daily online Test Series
Navodaya Daily online Test Series