नवोदय विद्यालय समिति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार नवोदय विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में छात्रों के प्रवेश के लिए आयु पात्रता मानदंड को संशोधित करने का निर्णय लिया है। संशोधित आयु मानदंड को कक्षा VI, IX और XI में प्रवेश के लिए निर्धारित की जाएगी। विस्तृत विवरण निचे दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयु मानदंड को पहले की आयु मानदंड 4 वर्ष की तुलना में घटाकर 2 वर्ष कर दी जाएगी। इस बात को हम यहाँ एक उदाहरण के तौर पर ऐसे समझ सकते हैं – 30 अप्रैल 2022 को आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 2022 में कक्षा VI में प्रवेश लेने के लिए जारी नोटिफिकेशन में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों का जन्म 01-05-2009 से पहले और 30-04-2013 के बाद नहीं होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) ऐसा दिया गया है। इन दोनों तिथियों में 4 वर्ष का अन्तर है। अब इस नये संशोधन के बाद भविष्य में यह अन्तर 2 वर्ष हो जाएगी।
उपर्युक्तानुसार नवोदय विद्यालय समिति ने कहा है कि भविष्य में कक्षा VI, IX और XI में प्रवेश के लिए योग्य जन्म तिथि का विस्तृत विवरण संबंधित अधिसूचनाओं के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी। साथ ही संशोधित आयु मानदंड का यह संशोधन भविष्य की अधिसूचनाओं के लिए लागू होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय के इन तीनों कक्षाओं में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए संशोधित आयु मानदंड निचे सारणी में दिया जा रहा है।
कक्षा | संशोधित आयु मानदंड |
छठी | 10 से 12 वर्ष |
नौवीं | 13 से 15 वर्ष |
ग्यारहवीं | 15 से 17 वर्ष |
उपर्युक्त सारिणी के अनुसार सत्र 2023-24 के लिए नवोदय की कक्षा VI में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों का उम्र 10 से 12 वर्ष का होनी चाहिए, कक्षा IX में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों का उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच तथा कक्षा XI में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों का उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच होना चाहिए।
देखें नवोदय सेकेण्ड लिस्ट के बारे में क्लिक करें
एक मात्र यही चैनल है जो सब कुछ सही बताता है। मेरी बेटी नवोदय में चयनित हुई, इसमें इस चैनल का बहुत बड़ा योगदान है। धन्यवाद।।
धन्यवाद,
आप लोगों का प्यार है। छोटे-छोटे बच्चों को सही गलत की समझ नहीं होती और वे फेक सूचनाओं से परेशान होते रहते हैं। इसलिए हम सबकुछ सच समाचार देने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक ही जगह नवोदय संबंधी आवश्यक सभी और सही जानकारी मिल सके।
पुनः धन्यवाद
Fake news jyada aati he
सर 11 क्लास में ऐडमिशन कब से स्टार्ट होगा ।
नवोदय विद्यालय समिति के हेल्पडेस्क के नम्बर पर बात कर लीजिए
Sar Meri category mein admission form Mein Gadbad Hai
Sir 2023 ka exam kab hoga
2023 के परीक्षा का अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है।
For navodya update class 9&class 11
अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
Mujko apne bete se entrance exam dilwana hai. Currently he is studing 8th std. So pls tell me exsm kab hoga.
अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है, परीक्षा लगभग जनवरी माह में होती है
Sir 11th ka koi update aaya hai ki nhi
नवोदय विद्यालय समिति के हेल्पडेस्क के नम्बर पर बात कर लीजिए
Thankyou
It’s very useful.
Class 6th me entry ke liye next exam kab hoga
2023 में होगा
कब होगा अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है
Navodaya school me admission,A, District ka rahne wala,B, District me rah kr padai kr rha he . To admission ke liye kaha aplai kre, reply please
जहाँ पढ़ाई कर रहा है वहाँ आववेदन करना है
9Th me admision ke liye form ab kb niklenge
ये थोड़े बाद में आता है।
11 class khargone district registration form kab ayega
10th एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद
Ryi
Navodaya entrance form kon sa month aayega any information so, please reply me !
जुलाई में आने का अनुमान था, अभी तक नहीं आया है।
नवोदय के इन्टर्नस एग्जाम के लिए सभी भागों जैसे रीजनिंग मैथ्स और भाषा में पास होना जरूरी है क्या या कुछ मिनिमम नम्बर लाना जरूरी है महोदय जी हमे अवगत कराने का कष्ट करें।
पास होना जरूरी है।
सलेक्शन के लिए मिनिमम नं. काम नहीं करेगा, किसी एक भाग में मिनिमम पासिंग मार्क वाला बच्चा वैसे भी मेरिट लिस्ट म़े बहुत दूर हो जाएगा।
उसका प्रतिशत अंक कट ऑफ मार्क से बहुत निचे हो जाएगा्।
Class 6 me Sonu bachi Ka admiration katana chate he jiski d/o29/01 /2011 ha kierpya Sahi jankari dijeyga
अभी परीक्षा का नोटिफिकेशन नहीं आया है, जब आएगा जानकारी मिलेंगे।
Sultanpur me navodaya school hai ki nhi
सभी जिले में रहता है
I want to get admission in class 6th of my Son,he is in 5th now. What is the procedure??
11 class k bacche k liye kab navodaya admision ja test ka date
नवोदय विद्यालय समिति के हेल्पडेस्क के नम्बर पर बात कर लीजिए
क्या अगले सत्र में एससी/एसटी को उमर सीमा में नियम अनुसर छुट मिलेगी
अभी तक नवोदय में उम्र छूट का कोई नियम नहीं है।