नवोदय गणित प्रश्नोत्तरी 18 जनवरी 2025 [कक्षा 6वीं] भाग – 7

िछले मॉक टेस्ट के अनुसार प्रस्तुत है एक और नवोदय गणित मॉक टेस्ट का सातवां भाग, आपने हमारे मॉक टेस्ट नंबर 1, 2, 3, 4, 5 और 6 को अटैम्ट किया होगा। इस टेस्ट में आपको नये प्रश्नों के साथ नया अनुभव प्राप्त होगा। यदि आपका प्यार ऐसे ही बना रहे तो आगे का मॉक टेस्ट जल्द  ही जारी करेंगे। हम आपके लिए सदैव कार्यरत रहेंगे।

आज माक प्रश्न नंबर 7 आपके सामने प्रस्तुत है। यह मॉक टेस्ट 18 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं को ध्यान में रखकर विशेष तैयार किया गया है इसमें बच्चों की सफलता के लिए कुछ सहयोग अवश्य मिलेगी।

नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं में सफल होने के लिए गणित के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस भाग से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों को लेकर एक प्रश्नोत्तरी का मॉक टेस्ट विकसित किया गया है इस मॉक टेस्ट में 18 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए स्तरीय प्रश्नों को समावेश किया गया है आशा है बच्चों को इन प्रश्नों से काफी मदद मिलेगी और नवोदय विद्यालय की ओर बढ़ने में एक कदम और आगे हो सकेंगे।

TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE

1. 
दो भिन्न-भिन्न अभाज्य संख्याओं के ऐसे कितने जोड़े बनेंगे जिनका योगफल 30 है ?

2. 
एक संख्या 72 से अवश्य विभाजित होती है यदि वह :

3. 
एक आयत की लंबाई, उसकी चौड़ाई के दोगुने से 3 मीटर अधिक है। यदि उसका क्षेत्रफल 152 वर्ग मीटर है, तो उसकी लंबाई कितनी होगी ?

4. 
एक कक्षा के विद्यार्थियों का कुल वजन 463 किग्रा था। बाद में 38 किग्रा वजन के एक लड़के के स्थान पर एक नये लड़के के शामिल हो जाने पर उनका कुल वजन 474 किग्रा हो जाता है। नये लड़के का वजन कितना है ?

5. 
एक वृत्त की परिधि 100 मीटर है। इस परिधि पर 10 मीटर की समान दूरी पर कितने लड़के बैठ सकेंगे ?

6. 
वह छोटी-सी छोटी संख्या कौन सी है जिसे 4 और 5 से विभाजित करने पर 1 शेष बचता है, किन्तु 9 से विभाज्य है ?

7. 
एक दुकानदार ने एक पुस्तक खरीदकर उसके एक चौथाई लाभ पर 600 रुपये में बेच दी। दुकानदार को कितने रुपये का लाभ हुआ ?

8. 
435 के एक दशांश और एक शतांश का अंतर है :

9. 
दो पूर्ण संख्याओं का योगफल एक पूर्ण संख्या होती है। यह कथन किस नियम का पालन करता है ?

10. 
एक संख्या 58@7#4, 9 की एक गुणज है, यदि :

11. 
नीचे तीन भुजाओं की लंबाइयां दी हुई हैं, इनसे कौन सी माप के लिए एक त्रिभुज बनाना संभव है ?

12. 
यदि k + 57 + 86 = 201, तो k = ?

13. 
1479 और 1885 का सबसे बड़ा उभयनिष्ठ गुणनखण्ड है :

14. 
वह कोण कितने अंश का होता है जो अपने संपूरक कोण के बराबर है ?

15. 
(0.1 + 0.2 + 0.3) / (0.2 + 0.4 + 0.6) = ?

Leave a Comment