By- Gavel Sir
इस वर्ष नवोदय विद्यालय समिति ने पिछले वर्षों की अपेक्षा बहुत पहले ही नोटिफिकेशन जारी करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पहले फॉर्म भरने की शुरुआत जुलाई माह के आसपास होती थी इस बार पहली बार मई माह से ही ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
यदि आप पुराने समय के अनुसार नवोदय फॉर्म भरने के लिए जुलाई-अगस्त का इंतजार करते रहेंगे तो अंतिम तिथि 29 जुलाई के बाद समाप्त हो जाएगी और आप फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर विजिट करें।
जो विद्यार्थी इस वर्ष कक्षा 5 में अध्यनरत हैं उन्हें जल्द से जल्द फॉर्म भरने की आवश्यक तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए
तैयारी पूर्ण होने के पश्चात अंतिम तिथि का इंतजार किए बगैर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करके रजिस्ट्रेशन नंबर को सुरक्षित अपने पास रख लेना चाहिए।
ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन करते समय जब फॉर्म को फाइनल सबमिट किया जाता है तब उम्मीदवार को एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है। इस रजिस्ट्रेशन नंबर वाले पेज को प्रिंट कॉपी निकाल कर एक वर्ष तक अपने पास सुरक्षित रख ले।
ध्यान रहे 29 जुलाई 2025 का इंतजार ना करें, जितना जल्दी हो सके पूरी तैयारी के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लें।