नवोदय प्रवेश 2022-23 : कई बार विभिन्न स्रोतों से यह खबर मिलती है कि कुछ जवाहर नवोदय विद्यालयों में दूसरे जिलों के अभ्यर्थी प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं। इसलिए नवोदय विद्यालय प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार, नवोदय विद्यालय समिति ने यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में कक्षा VI और IX में प्रवेश के लिए, उसी जिले के पते का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, जिस जिले के लिए आवेदक ने आवेदन किया है। सत्र 2022-23 से कक्षा VI तथा IX में अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश की पुष्टि करने से पहले आवासीय स्थिति और कक्षा V तथा VIII अध्ययन स्थिति को सत्यापित कराने निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
नवोदय विद्यालय समिति प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार उस जिले से होना चाहिए जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है और उस जिले के सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा V में पढ़ रहा है। इसमें दो शर्तें शामिल हैं –
(1) जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी उस जिले से होना चाहिए जहाँ जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है।
(2) अभ्यर्थी को उस जिले के सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा V में पढ़ना चाहिए।
बिंदु 2 के संबंध में – संबंधित अधिकारियों से प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है।
बिंदु 1 के संदर्भ में – निवास या किसी अन्य सरकारी प्रमाण के लिए जोर देने का निर्णय लिया जा सकता है। माता-पिता का आधिकारिक दस्तावेज। इसके लिए एक ही जिले के आधार कार्ड/किराया अनुबंध/ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र/बिजली, पानी, गैस आपूर्ति बिल/मतदाता पहचान पत्र आदि जैसे दस्तावेजों पर विचार किया जा सकता है।
उपर्युक्तानुसार यह स्पष्ट है कि 2022-23 में अभ्यर्थी को नवोदय में प्रवेश के लिए दो नये प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ सकती है। यह प्रमाण पत्र चयनित अभ्यर्थियों से नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेते समय मांगा जाएगा। इसमे पहला है शिक्षा विभाग का प्रमाण पत्र (जो कोई भी नवोदय विद्यालय द्वारा मांगे जाएंगे) प्रस्तुत करना पड़ सकता है तथा दूसरा जिले के अन्तर्गत निवासी होने का माता-पिता का आधिकरिक दस्तावेज जिसका ऊपर जिक्र किया जा चूका है, प्रस्तुत करना होगा। इस प्रकार जिला बदल कर नवोदय में प्रवेश प्राप्त करने वालों पर लगाम लगाया जा सकता है।
हमारी अन्य सेवाएँ –
JNV NEW OMR SHEET | CLICK HERE |
JNV MODEL PAPER | CLICK HERE |
JNV 101+ MOCK TEST | CLICK HERE |
JNV IMP QUESTION | CLICK HERE |
JNV OLD PAPER | CLICK HERE |
Very good decision
YESA HONA JARURI THA
Student home distt.shahdol
Study class 5 distt. Singrauli
But father&mother home distt. All documents
Student at uncle k house distt singruli me reading निवास प्रमाण पत्र किसका लगेगा
SELECTION KE BAD SALAH DENGE
Ha
Sir hum Dhar Distt. Ke mulniwasi he and cast, mulniwasi ke. certificate Dhar ke. he , But student Gwalior me study karta . Mujhe navodaya me. Admission lena he. Margdarsan deve.
koi dikkt nahi hai gwalior me class 3 4 5 hoga to chalega
Sir veri good desigan