SECTION - I
MENTAL ABILITY TEST
PART - 01
भिन्न आकृति परीक्षण (ODD-MAN OUT)
PART - 02
सदृश्य आकृति परीक्षण
(FIGURE MATCHING)
PART - 03
आकृति पूर्ति परीक्षण
(PATTERN COMPLETION)
PART - 04
श्रृंखला पूर्ति परीक्षण
(FIGURE SERIES COMPLETION)
PART - 05
सादृश्यता परीक्षण
(ANALOGY)
PART - 06
जयमितीय आकृति पूर्ति परीक्षण
(GEOMETRICAL FIGURE COMPLETION)
PART - 07
दर्पण चित्र परीक्षण
(MIRROR IMAGING)
PART - 08
कागज मोड़ परीक्षण
PUNCHED HOLD PATTERN
PART - 09
आकृति निर्माण परीक्षण
(SPACE VISUALIZATIONS)
PART - 10
छिपी आकृति खोज परीक्षण
(EMBEDDED FIGURE)
SECTION - II
ARITHMETIC TEST
41. दो अंकों वाली प्राकृत संख्याओं की संख्या है : (The number of two-digit natural numbers is)
42. एक संख्या से उसके अंकों का योगफल घटा दिया जाता है। परिणामस्वरूप प्राप्त संख्या सर्वदा विभाजित (The sum of the digits of a number is subtracted from the number. The resulting number is always divisible by)
43. 1/13 [7 + 2 × 5 × 11 + 2 × 13] का सरलीकरण करने पर परिणाम आता है : (Simplification of equals : 1/13 * [7 + 2 * 5 * 11 + 2 * 13])
44. 6.6, 6.06, 6.006 व 66.6006 का योगफल क्या है? (What is the sum of 6.6, 6.06, 6.006 and 66.6006?)
45. 0.0725 को सरलतम भिन्न के रूप में लिखने पर प्राप्त होता है : (Writing 0.0725 in simplest fraction form gives the result)
46. 25, 45 तथा 75 का लघुतम समापवर्त्य (LCM) है : (The LCM of 25, 45 and 75 is)
47. 4-अंकों की छोटी-से-छोटी संख्या को अभाज्य संख्याओं के गुणनफल के रूप में व्यक्त करने पर प्राप्त होता है : (The smallest 4-digit number when expressed as a product of primes is)
48. यदि 72 तथा 180 का महत्तम समापवर्तक 36 है, तो इनका लघुतम समापवर्त्य है : (If the HCF of 72 and 180 is 36, then their LCM is)
49. निम्न का सरलीकरण करने पर परिणाम आता है : (The simplification of the following gives the result)
50. एक रेलगाड़ी एक स्टेशन से 72 कि.मी./घंटे की गति से 2:15pm पर चलती है। 90 कि.मी. दूर एक स्टेशन पर यह कितने बजे पहुँचेगी ? (A train starts at 2:15 p.m. from a station at a speed of 72 km/hr. At what time will it reach the other station 90 km away?)
51. एक हॉल की लम्बाई तथा चौड़ाई में 23 मी. का अन्तर (लम्बाई > चौड़ाई) है। यदि हॉल के फर्श का परिमाप 206 मी० है, तो इसके फर्श का क्षेत्रफल (वर्ग मी० में) है : (The difference between the length and breadth of a hall is 23 m (length h > bread ). If the perimeter of the floor of the hall is 206 m, then area of the floor of the hall (in sq.m.) is)
52. का दशमलव समतुल्य है : The decimal equivalent of is :
53. 8% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर कितने वर्षों में ₹1,500, ₹ 1,800 हो जायेंगे ? (In how many years will = 1,500 amount to 1,800 at 8% per annum simple interest?)
54. एक साइकिल की कीमत में 20% की घटोतरी पर उसकी खरीदारी (माँग) में 20% की बढ़ोतरी होती है। दुकान की बिक्री पर इसका असर है : (A decrease of 20% in the price of a cycle, increases its demand by 20%. The effect on the sale of shop is)
55. (20 ÷ 5) 2 + (16 + 8) × 2 + (10 ÷ 5) × (3 + 2) का मान है : (The value of (20/5) / 2 + (16/8) * 2 + (10/5)(3 + 2) is)
56. ₹ 600 की एक राशि साधारण ब्याज पर 4 वर्ष में ₹ 720 हो जाती है। यदि ब्याज की दर 2% अधिक कर दी जाए, तो राशि 4 वर्ष में कितनी हो जाएगी ? (A sum of 600 amounts to 720 in 4 years at simple interest. What will it become in 4 years if the rate of interest is increased by 2% ?)
57. एक तार 2 3/4 मी. लम्बा है, वह दो भागों में टूट जाता है। एक भाग दूसरे भाग से 5/8 मी. बड़ा है। तार के बड़े भाग की लम्बाई है : (A piece of wire 2 3/4 m long broke into two pieces. One piece is 5/8 m longer than the other. The length of the longer wire is)
58. एक सीसे के घन, जिसकी भुजा 6 से.मी. है, को पिघलाकर 27 एकसमान घन बनाए जाते हैं। इस प्रकार बने प्रत्येक छोटे घन की भुजा की लम्बाई है : (A cube of lead with edge 6 cm each is melted to form 27 equal cubes. The length of the edge of each small cube is)
59. 2100 का अभाज्य गुणनखंड है : (The prime factorisation of 2100 is)
60. एक कमरे की लम्बाई 15 मी. है । इसके संपूर्ण फर्श पर 15 से.मी. × 12 से.मी. विमाओं की 7500 टाइलें लगती हैं। कमरे की चौड़ाई है : (If a room 15 m long requires 7500 tiles, h * 15cm * 12cm to cover the entire floor, then the breadth of the room is)
SECTION - III
LANGUAGE TEST
Passage - 1
यह रविवार का दिन था। हरीश पार्क में अपने मित्रों के साथ खेल रहा था। निकट में एक तालाब था। हरीश तैरना चाहता था। वह छपाक के साथ तालाब में कूद गया। तालाब के दूसरे छोर पर पानी में कुछ बत्तखें थीं। हरीश ठंडे पानी और हल्की धूप का आनंद लेते हुए तैरा। अचानक उसने जोर की आवाज सुनी और पानी छितर गया। उसने चारों तरफ देखा कि कहीं किसी ने तालाब में गोता तो नहीं लगाया। उसे कोई दिखाई नहीं दिया। (It was a Sunday. Harish was playing in the park with his friends. There was a pond nearby. Harish wanted to swim. He jumped into the pond with a splash. At the other end of the pond there were a few ducks in the water. Harish swam happily enjoying the mild sun and the cold water. Suddenly he heard a loud noise and the water splashed. He looked all around to see if someone had dived into the pond. He could see no one.)
61. हरीश पार्क में अपने ................... के साथ खेल रहा था। (Harish was playing in the park with his ...........)
62. हरीश तालाब में ................... कूदा। (Harish jumped into the pond ...........)
63. मौसम ................... था। (The weather was ...........)
64. तालाब में और कौन था? (Who else was there in the pond?)
65. 'गोता लगाना' शब्द का वैसा ही अर्थ है जैसा ................... का। (The word 'dived' means the same as ...........)
साँप रेंगने वाले कहे जाने वाले प्राणियों की श्रेणी में आते हैं। इस समूह में मगरमच्छ, छिपकलियाँ और कछुओं को भी शामिल किया जाता है। साँप वनों, मरुस्थलों और झीलों आदि सभी जगह पाए जाते हैं। वे साल भर बर्फ से ढके रहने वाले स्थानों में जीवित नहीं रह सकते हैं। साँपों की दृष्टि बहुत कमजोर होती है। क्षति से बचने और भोजन पाने के लिए वे अन्य इंद्रियों का उपयोग करते हैं। कुछ साँप अपनी नाक से सूँघते हैं पर अधिकतर वे जीभ से सूँघते हैं। साँप का शरीर कोशिकाओं की परतों से बनी शल्कों से ढका रहता है। वर्ष में कई बार साँप अपनी मृत चमड़ी की बाहरी परत छोड़ देता है। उसके नीचे की कोशिकाएँ तुरंत बाहरी परत का निर्माण कर देती हैं, जो साँप की सुरक्षा करती है। (Snakes belong to a class of animals called reptiles. This group also includes crocodiles, lizards and turtles. Snakes are found almost everywhere, in forests, deserts and lakes. They cannot survive in places where the ground is frozen all through the year. The snake has very poor eyesight. It uses its other senses to escape damage and find food. Some snakes smell with their noses but most of them smell with their tongue. The body of a snake is covered with scales made up of layers of cells. A few times every year a snake sheds the outer layer of dead skin. The cells underneath at once form the outer layer which is a protective covering for the snake.)
66. साँपों को .................... कहा जाता है। (Snakes are called ...........)
67. साँप कहाँ जीवित नहीं रह सकते हैं? (Snakes cannot survive in ...........)
68. साँपों का/की .................. कमजोर होता/होती है। (Snakes have poor ...........)
69. ................. साँप को चोट लगने से बचाता/बचाती है। (........... protect/protects the snake from injury.)
70. 'जीवित रहना' शब्द का अभिप्राय ............. है। (The word 'survive' means ...........)
दूध सबसे अच्छा भोजन है। इसमें पानी, चीनी, चर्बी (वसा), विटामिन और प्रोटीन होते हैं। लोग भिन्न-भिन्न पशुओं के दूध पीते हैं। इंग्लैंड और अनेक अन्य ठंडे देशों में गाय होती हैं। अरब और मध्य एशिया जैसे गर्म शुष्क स्थानों में ऊँट होते हैं। भारत में गाय और भैंस दोनों हैं। अनेक स्थानों पर बकरियाँ होती हैं। यदि लोग गाय और अन्य पशु रखते हैं, तो उनको बहुत दूध मिलता है। दूध से वे मक्खन और चीज़ बना सकते हैं। यह ज़रूरी है कि जिस दूध का हम उपयोग करते हैं, वह शुद्ध और विषाणु मुक्त होना चाहिए। अशुद्ध दूध से मानव शरीर को लाभ की बजाय हानि अधिक होती है। (Milk is the best food. It has water, sugar, fat, vitamins and proteins. People drink milk from different animals. In England and many other cold countries there are cows. In hot dry places like Arabia and the middle of Asia there are camels. In India there are cows as well as buffaloes. At many places there are goats. If people keep cows or other animals they get a lot of milk. From milk they can make butter and cheese. It is essential that the milk we use should be pure and germ-free. Impure milk does more harm than good to the human body.)
71. लोग .................... पशुओं का दूध पीते हैं। (People drink milk from ........... animals.)
72. ............... स्थानों में ऊँट होते हैं। (In ........... places there are camels.)
73. यदि लोग गाय जैसे पशु रखते हैं, तो उन्हें ..................... दूध मिलता है। (If people keep animals like cows, they get of ........... milk.)
74. यह ............... जिस दूध का हम उपयोग करते हैं, वह शुद्ध हो । (It is ........... that the milk we use should be pure.)
75. 'हानि' का अर्थ .............. के समान है। ('Harm' means the same as ...........)
एक बार हम गाँव गए, जहाँ अनेक परिवार अपने बनाए हुए चिकनी मिट्टी के बर्तन बेच रहे थे। वहाँ हमें किसी परिवार के बनाए कृत्रिम फल और सब्ज़ियों ने बहुत आकर्षित किया। हमने वहाँ ऐसे उत्तम आकारों और रंगों के बने सेब, संतरे और टमाटर देखे कि असली और उनमें अंतर करना मुश्किल था। प्रत्येक ने उनकी बहुत प्रशंसा की। (Once we visited a village, where many families were selling clay products made by them. What attracted us most were artificial fruits and vegetables made by a certain family. We saw apples, oranges and tomatoes of such fine shapes and colours that we could hardly distinguish them from the real ones. They received much praise from all and sundry.)
76. कुछ परिवारों ने चिकनी मिट्टी के .............. बनाए। (A certain family made ........... of clay.)
77. हम मुश्किल से ही ................ फलों और असली में अंतर कर सके। (We could hardly distinguish the ........... fruits from the real ones.)
78. 'ऐसे' (such) .................. शब्द है। (The word 'such' is a/an ...........)
79. ................. 'भेद' का समानार्थी है। (........... is the synonym of 'differentiate'.)
80. 'प्रत्येक' का वही अर्थ है, जो .............. का है। (........... means the same as 'all and sundry'.)