TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE
1. किसी संख्या का 1/3 भाग 800 है तो उसका 2/5 भाग क्या होगा ?
2. 128 ÷ 8 ÷ 2 ÷ 4 ÷ 16 = ?
3. दिया है कि 4015 ÷ 11 = 365, तो 40.15 ÷ 11 बराबर है ?
4. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 24 और 36 का उभयनिष्ठ गुड़नखंड नहीं है -
5. 40 के चौथाई और 30 की 30% का अंतर ज्ञात कीजिए ?
6. A, B, C, D, E, निरंतर पांच विषम संख्याएं हैं, A तथा C का योग 246 है, तो E का मूल्य कितना होगा ?
7. 444 को रोमन संख्या में कैसे लिखा जाएगा ?
8. 2 घन मीटर आयतन वाली बाल्टी को भरने के लिए 200 मिलीलीटर वाली कितनी बोतलों की आवश्यकता है ?
9. यदि 3 केले का कीमत ₹9 है तो 7 केले का कीमत क्या होगा ?
10. ₹ 1200 का 5 जनवरी 1992 से 30 मई 1992 तक 3% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कुल ब्याज ज्ञात करें ?