TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE
1. यदि किसी ठोस घनाभ की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3 सेंटीमीटर, 2 सेंटीमीटर तथा 2 सेंटीमीटर है। इस ठोस घनाभ से 1 सेंटीमीटर भुजा वाले कितने घन काटे जा सकते हैं ?
2. 35 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलती हुई एक बस एक निश्चित दूरी को 8 घंटे में तय करती है बस की गति कितनी और बढ़ा दी जाए कि वह यह दूरी 7 घंटे में तय करें.
3. ₹ 210 में क्रय की गई घड़ी को 10% हानि पर बेचा गया, उसका विक्रय मूल्य ज्ञात करो ?
4. किस राशि का 14% ₹ 49 होगा ?
6. 2.45 × 5 – 1.20 × 4 को सरल कीजिए–
7. भाग के एक प्रश्न में, भाजक भागफल का 10 गुना है एवं शेषफल का 5 गुना है यदि शेषफल 46 है, तो भाज्य होगा ?
8. चार अंको की वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसे यदि 7, 10, 15, 21 और 28 से भाग देने पर क्रमशः 5, 8, 13, 19 और 26 शेष बचे ?
9. 3 के प्रथम पांच विषम गुणज का योगफल क्या होगा ?
10. यदि संख्या 34∆6, 3 से विभाजित हो, तो ∆ स्थान का अंक होगा ?