TRANSLATE IN YOUR LANGUAGE
1. एक रेडियो ₹ 1960 में खरीद कर ₹ 1862 में बेचे जाने से हानि का प्रतिशत कितना होगा ?
2. एक संख्या के 3 चौथाई का 2/5 यदि 204 हो, तो संख्या क्या है ?
3. (5 का 100%) + (100 का 5%) का मान क्या होगा ?
4. जब एक विद्यालय के सभी छात्रों को 54 छात्रों की पंक्ति में खड़ा किया जाता है तो 30 पंक्तियां बनती है यदि इन्हें 45 छात्रों वाली पंक्तियों में खड़ा किया जाए तो ऐसी कितनी पंक्तियां बनेगी ?
5. दो संख्याओं का योगफल 14 एवं अंतर 10 है दोनों संख्याओं का गुणनफल क्या होगा ?
6. 14/40, 28/25, 21/50 का म.स. ज्ञात करो ।
7. कितने 1/6 मिलाकर 41 ⅔ बनाते है ।
8. 24 मिनट, 1 घंटे का कौन-सी भिन्न है -
9. वह सवसे छोटी संख्या ज्ञात करे जो 9 से विभाजित होती है और उसका प्रथम अंक 1 तथा बाद के सभी अंक 7 है ?
10. एक रेलगाड़ी 140 किलोमीटर घंटे की चाल से चलती है तो 5 घंटे 30 मिनट में वह कितनी दूरी तय करेगी ?